प्रवासी मतदाताओं को महिला कर्मी कॉल संदेश से कर रहे आमंत्रण
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय में लोकसभा निर्वाचन के निमित बनाए गए कंट्रोल रूम से अब 9 महिला कर्मियों के द्वारा प्रवासी मतदाताओं को कॉल संदेश के माध्यम से मतदान के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है।साथ ही मतदाताओं के कॉलिंग का लेखा जोखा भी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है।
वही मतदान से संबंधित किसी अन्य समस्या के लिए कर्मियों के द्वारा निर्वाचन कोषांग में तैनात अरुण कुमार के पास कॉल ट्रांसफर कर मतदाताओं को उचित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। आईसीडीएस के परिधान में सुसज्जित आंगनबाड़ी सेविकाओं की टीम सोमवार से कॉलिंग की जिम्मेवारी संभाल रही है।
वहीं कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जिम्मेवारी मुख्य कॉलिंग स्टाप कुमारी शालू को दिया गया है।इधर कॉलिंग कर्मियों के कार्य कुशलता से प्रभावित होकर बीडीओ ने कहा की जिस कर्मी के द्वारा सबसे अधिक कॉल किया जाएगा,उन्हें प्रखंड कार्यालय की ओर से चुनाव बाद आचार संहिता खत्म होने पर सम्मानित किया जाएगा।
सड़क को लेकर नाराज मतदाताओं से मिले प्रखंड विकास पदाधिकारी
अरवल -प्रखंड क्षेत्र के मंझोपुर गांव के सड़क के लिय नाराज मतदाताओं से उनके गांव जाकर बीडीओ मिले । प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह तथा थाना अध्यक्ष उमेश राम गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया ।स्थानीय ग्रामीण सुरेंद्र सिंह उर्फ दरोगा, सुरेंद्र सिंह, वकील तथा योगेश सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया कि 14 वर्ष पूर्व इस गांव में संवेदक के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था।संवेदक ने निर्माण के नाम पर खाना पूर्ति कर पैसे की बंदरबांट कर ली। नतीजतन सड़क कुछ ही वर्षों के बाद पूरी तरह जर्जर हो गया। 5 वर्षों तक संवेदक के द्वारा इस सड़क की देखरेख करनी थी ।लेकिन उसने नहीं किया। 2 वर्ष पूर्व स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी से मिलकर उनका ध्यान आकृष्ट करवाया गया।
उनसे अनुरोध किया गया कि सड़क का निर्माण करवा दिया जाए तथा इस सड़क से इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय तक जाने वाला रास्ता है कच्ची है। गांव की छात्र-छात्राएं तथा अन्य गांव की छात्र-छात्राएं वर्षा ऋतु में विद्यालय जाने में काफी परेशानी उठाते हैं। ग्रामीणों के द्वारा सांसद का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया गया लेकिन इन्होंने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया अंततः नाराज होकर वोट बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा।
बीडीओ रोहित कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को काफी समझाया गया है तथा ग्रामीणों से वोट देने की अपील की गई है।ग्रामीणों को कहा गया है कि यदि आपको जनप्रतिनिधि से नाराजगी है तो नोटा पर वोट दें लेकिन मतदान का बहिष्कार नहीं करें। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को गांव में बुलाने की मांग की है। ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या रखना चाहते हैं। हालांकि संवाद प्रेषण तक ग्रामीण वोट बहिष्कार के अपने निर्णय पर अडिग है।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अहले सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे ओड़बिगहा गांव
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के ओडबिगहा गांव में सोमवार के तड़के बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता प्रखंड के स्वीप टीम के साथ पहुंचे।बीडीओ ने गांव के प्रत्येक घरों का दौरा किया।इस दौरान काफी संख्या में घर बंद मिले वहीं कई घरों में एक दो बुजुर्ग दंपति ही नजर आए।इस संबंध में ग्रामीण धीरज शर्मा ने बताया की कई लोग रोजगार और शिक्षा को लेकर पड़ोस के जिला मुख्यालयों सहित पटना में है,वहीं कई लोग बाहर के राज्यो में भी अस्थाई तौर पर रह रहे हैं।
बीडीओ ने पूरे गांव के भ्रमण करने के दौरान बुजुर्गो एवं महिलाओं से विशेष आग्रह करते हुए मतदान में भाग लेने की अपील की।कई बुजुर्गो ने बीडीओ के इस कार्य के लिए सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया। वही विकास को लेकर कुछ लोग निगेटिव थे,जिन्हे बीडीओ ने मतदान की महता समझाई और फिर वैसे लोग भी बीडीओ के साथ गांव भ्रमण में निकल पड़े।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बीडीओ अवकाश प्राप्त शिक्षक संस्कृताचार्य रामकिशोर शर्मा से मुलाकात कर मतदान में शामिल होने एवं अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की।
बीडीओ के गांव में इस तरह घूमते देख कई लोगों ने कहा की आज पहली बार कोई अधिकारी आमजनता के अधिकारों के लिए घूम रहे है।वहीं कई ग्रामीणों ने बीडीओ एवं उनकी टीम को चाय नास्ते के लिए भी आग्रह किया जिसे बीडीओ ने हस्ते हुए पहले मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शर्त रखते हुए चुनाव बाद आतिथ्य स्वीकार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बीपीआरओ मनीष रंजन,आईसीडीएस से कुमारी अंजली, रंजीत कुमार, बीएलओ मुस्तफा, सहित दर्जनों कर्मी एवं स्थानीय मतदाता शामिल हुए।
आवास योजना के नाम पर पैसा ठगी करने वाले मनोहर राज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करपी,अरवल: थाना मुख्यालय स्थित बस स्टैंड से आवास योजना के नाम पर स्थानीय महिलाओं से पैसा की वसूली करने वाले ठग मनोहर राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बस स्टैंड निवासी महिला उर्मिला देवी ने इस संबंध में करपी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया था कि गया जिला के आती थाना अंतर्गत तीलेरी गांव निवासी मनोहर राज के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर60000 रुपए लिए गए थे। काफी दिनों तक जब आवास योजना का लाभ नहीं मिला तो महिला इस युवक से पैसा वापस मांगने लगी। नहीं देने पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई।
प्राथमिकी दर्ज होते ही थाना अध्यक्ष उमेश राम ने इसे करपी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। इसने बताया कि पत्नी को जेवर बनाने तथा पैसा जमा करने के उद्देश्य से यह काम करता था। गिरफ्तार युवक प्रखंड कार्यालय का कर्मी बताकर भोले भाले ग्रामीणों से आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की वसूली करता था । ग्रामीणों का कहना है कि यह युवक प्रखंड कार्यालय में अक्सर घूमता रहता था । इसके खिलाफ हसपुरा थाना में भी आवास योजना के नाम पर ठगी करने के मामले में प्राथमिक की दर्ज हुई थी तथा यह इस मामले में जेल भी जा चुका है ।
रोहाई पंचायत में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के रोहाई पंचायत मुख्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । बीडीओ रोहित कुमार सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र का महापर्व 1 जून को है। इस दिन सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करें। पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए इन्होंने यह भी अनुरोध किया कि आप सभी के घरों के वैसे सदस्य जो दूसरे जिले या दूसरे राज्यों में काम करने गए हैं।
उन्हें फोन कर इस महापर्व में भाग लेने के लिए आमंत्रित करें। 5 वर्ष में एक बार आम जनता को सरकार चुनने का मौका मिलता है। इस दिन जनता मालिक होती है और अपने प्रतिनिधि का चुनाव करती है। चुनाव के उपरांत यही जनप्रतिनिधि संसद में जाकर जनता के हितों एवं राष्ट्र के कल्याण के लिए कानून बनाने का कार्य करते हैं ।जन कल्याणकारी योजनाओं का भी निर्माण करते हैं। ऐसे में एक जागरूक मतदाता होने का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में इस दिन अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने बहुमूल्य मतों का प्रयोग करें।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी ने भी सभी उपस्थित लोगों से इस दिन अपने बहुमूल्य मतों का प्रयोग करने का अनुरोध किया। महिलाओं से इन्होंने विशेष तौर पर आग्रह करती हुई बोली की सभी महिलाएं अहले सुबह जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।इसके उपरांत घर जाकर जलपान बनाएं।पुरुषों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ।काफी संख्या में मतदाता इस मौके पर उपस्थित थे।
पेंशनर समाज की बैठक आयोजित
करपी,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित पेंशनर कार्यालय में पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुस्तफ़ा जी ने किया। उपस्थित राज्य कार्यकारिणी सदस्य रामराज सिंह के द्वारा पटना में हुए राज्य पेंशनर समाज की बैठक में लिए गए निर्णय से लोगों को अवगत कराया गया। इन्होंने सभी पेंशनधारियों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोगों को पेंशनर समाज से जोड़ा जाए। जो लोग भी सरकारी सेवा से सेवा निवृत हो चुके हैं उन्हें उनके अधिकारों के लिए संघर्ष को तेज किया जाए। बैठक में ईंदू भूषण कुमार, रामेश्वर सिंह, गणेश शर्मा समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।
जदयू नेता ने निजी जमीन में सड़क बनाने का लगाया आरोप
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के कोचहासा गांव निवासी जदयू नेता शारदानंद सिंह ने निजी जमीन में सड़क निर्माण करने का आरोप प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर कुमार पर लगाया है। इस संबंध में इन्होंने अंचल अधिकारी ,थाना अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इन्होंने बताया कि चिरारी बीघा से कोचहसा पूर्वी भाग तक सड़क बनाई जा रही है। यह सड़क पंचायत समिति के फंड से मनरेगा के द्वारा कार्य किया जा रहा है। ट्रैक्टर एवं जेसीबी के द्वारा मिट्टी भराई की जा रही थी।
इस क्रम में मेरे खाता प्लॉट में भी मेरे निजी जमीन में मिट्टी भर दिया गया। मिट्टी भर रहे जेसीबी चालक से जब पूछा गया तो उसने बताया कि प्रखंड प्रमुख के पति सुधीर कुमार के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। इन्होंने बताया कि जब इस संबंध में प्रमुख पति से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिट्टी भरवाएंगे। इन्होंने पदाधिकारी से मांग किया है कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए तथा मेरे निजी जमीन से निर्माण कार्य हटवाया जाए।
संत निरंकारी द्वारा बेलसार में मनाया गया समर्पण दिवस
कलेर,अरवल -प्रखंड के बेलसार सूर्य मंदिर पर संत निरंकारी द्वारा समर्पण दिवस मनाया गया जिसमें काफी संख्या में संत निरंकारी से जुड़े लोग मौजूद थे। संत निरंकारी से जुड़े मुखीया रंजीत महात्मा ने बताया कि युग दृष्टा सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की स्मृति में समर्पण दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें संत निरंकारी संस्था से जुड़े सैकड़ो की संख्या में कार्य कर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर इन सभी के द्वारा भजन कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। वहीं सभा स्थल पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने बताया कि संत निरंकारी समाज द्वारा कई तरह के समाजोपयोगी कार्य किये जा रहे हैं।हमारे समाज के लोगों के द्वारा मंदिर परिसर की साफ सफाई से लेकर गरीबों के उत्थान के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं।बाले ही वे आज हम सबों के बीच नही हैं किंतु हैम सब आज भी उनके बताए मार्ग पर चल रहे हैं।
देश के चर्चित गांव लक्ष्मणपुर बाथे में मतदाताओं को किया जागरूक
कलेर,अरवल -कलेर प्रखंड के लक्ष्मणपुर बाथे में मतदाता जागरूकता अभिया के तहत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी वर्षा सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सेदारी निभाएं जिससे अरवल का नाम रौशन हो सके। आप सभी के मत से ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण होगा और सही सांसद का चयन होगा। आप सभी सारे कार्य छोड़कर 1 जून को मतदान के कार्य में भाग ले जिस तरह से पर्व त्योहार में आप सब पारिवारिक इकट्ठा होते हैं।
इस तरह इस लोकतंत्र के महापर्व में इकट्ठे होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। इस अवसर पर डीडीसी रविंद्र कुमार, एसडीएम ओम प्रकाश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वीडियो मनोज कुमार, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, आरडीयो निशा कुमारी, बीपीआरओ रंजीत कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार,महिला पर्यवेक्षिका रेखा कौर, स्वच्छता पर्यवेक्षक शत्रुघ्न प्रसाद सहित काफी संख्या में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई मसाल जुलूस
अरवल -जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के नेतृत्व में कलेर प्रखंड अंतर्गत वलिदाद बाजार में मसाल जुलूस निकाला गया। मसाल जुलूस के दौरान ‘अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है’ एवं ‘पहले मतदान फिर जलपान’ जैसे नारों का उद्घोष करते हुए मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मसाल जुलूस के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण करते हुए मतदाताओं से संवाद स्थापित की गई एवं उन्हें 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट