लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सोमवार को बिहार की पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक पांचों सीटों पर कुल 45.23 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा दरभंगा में 47.61 फीसद तो सबसे कम बेगूसराय में 42.57 प्रतिशत मतदान पड़े हैं। इसके अलावा समस्तीपुर में 47.24, उजियारपुर में 46 और मुंगेर में 43.54 प्रतिशत वोटिंग होने की खबर है।
पिछले तीन चरणों की तरह ही इसबार भी मतदान की रफ्तार न कम, न ज्यादा वाली बनी हुई है। पांचों संसदीय क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुईं थी। मुंगेर से खबर है कि वहां दिल का दौरा पड़ने से एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई है। मुंगेर समेत पांचों संसदीय सीटों पर वोट बहिष्कार व अन्य छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण है। बेगूसराय में वोटिंग के दौरान बरौनी में बूथ संख्या 137 पर योगेंद्र यादव नाम के मतदाता की मौत होने की सूचना है।
मालूम हो कि इस चौथे चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज व नित्यानंद राय समेत जदयू के बड़े नेता व सांसद ललन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसके अलावा दरभंगा से सांसद गोपाल जी ठाकुर के चुनावी प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें लगी हैं। इस चरण में सबसे दिलचस्प मुकाबला समस्तीपुर में जदयू के दो मंत्रियों की संतानों शांभवी चौधरी और सनी हजारी के बीच है।