जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डोर टू डोर मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए किया जागरूक
अरवल -जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के नेतृत्व में अरवल प्रखंड अंतर्गत खमैनी पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण कर मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन ‘पहले मतदान फिर जलपान’एवं ‘अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना’ है के उद्घोष के साथ लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। उनके द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ यह भी अपील की गई कि वैसे व्यक्ति जो बाहर रहकर कार्य कर रहे हैं,उनके परिजन उन्हें भी 1 जून 2024 को घर बुलाकर मतदान कराना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा बताया गया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है, जो भी मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान के लिए कतार में रहेंगे उन्हें मतदान कर्मियों द्वारा टोकन प्रदान कर मतदान अवश्य देने दिया जाएगा।
इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को चुनाव की महत्ता एवं चुनाव के बाद जनहित में बनाए जाने वाले नियमों कानूनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आप मताधिकार का उपयोग कर सही उम्मीदवार चुनकर संसद भेज सकते हैं जो आपके लिए सही नियम कानून के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाता है। यही कानून आपके और आपके बच्चों के भविष्य के निर्माण में सार्थक सिद्ध होता है। अतः अपने बच्चों के भविष्य के निर्माण हेतु 1 जून 2024 के दिन मतदान अवश्य करें।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वशत किया कि मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी मूलभूत सुविधाएं यथा-छायादार जगह,पीने का पानी,बैठने की व्यवस्था,महिला व पुरुष के लिए शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है जिससे मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असहजता महसूस ना हो। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है।
अतः महिलाओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि 1 जून 2024 को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई अन्य कार्य करेंगे। पुरुष एवं महिला दोनों के समाज के उत्थान में समान भागीदारी अपेक्षित है अतः सभी से अपील की गई की सब मिलकर मतदान करें एवं इस महापर्व में अपनी भागीदारी शत- प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा किसी भी व्यवस्था के लिए सबसे अहम कड़ी होते हैं इसलिए वह अपनी प्रजातांत्रिक जिम्मेवारियों को पूरी तरह समझे एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अन्य मतदाताओं को प्रेरित करते हुए 1 जून 2024 के दिन मतदान करना सुनिश्चित करें।
जीवन की चतुर्दिक विकास का मूल है मां
जहानाबाद – विश्व मातृ दिवस के के अवसर पर साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि जीवन की चतुर्दि विकास एवं ममता की मूर्ति मां है । मातृ दिवस जीवन पर माताओं और मातृशक्तियों के गहरे प्रभाव को संजोने और स्वीकार करने का समय है।
प्रतिवर्ष मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है । मदर्स डे माताओं और मातृतुल्य विभूतियों का सम्मान एवं परिवारों और समाज के लिए बलिदान और अमूल्य योगदान है।अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे अवकाश अन्ना जार्विस द्वारा अपनी मां की मानवीय कार्यों के प्रति समर्पण मदर डे स्थापित किया गया था । राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने 1924 ई. को अमेरिका में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में नामित किया था। स तिथि को वसंत त्योहारों के दौरान माताओं और मातृत्व का जश्न मनाने की परंपरा प्राचीन ग्रीक और रोमन संस्कृतियों का हैं।
मातृ दिवस का माताओं द्वारा अपने बच्चों के जीवन पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव को स्वीकार करने, मूल्यों को प्रदान करने, सहायता प्रदान करने और विकास का पोषण करने की क्षमता है।भारत में, मातृ दिवस पर, परिवार अपने जीवन में माताओं की अमूल्य भूमिका का सम्मान करने के लिए देश भर में माताओं के निस्वार्थ प्रेम और बलिदान का जश्न मनाते हैं। इसी तरह, यूनाइटेड किंगडम में, बच्चे अक्सर अपनी माताओं को स्नेह के प्रतीक के रूप में फूल और कार्ड भेंट करते हैं। जापान में, माताओं को उपहार में दिया गया कार्नेशन प्यार और कृतज्ञता का प्रतीक है । इथियोपिया के परिवार बड़े उत्सव की दावतों के लिए इकट्ठा होते हैं। मैक्सिकन सेरेनेड और कविता पाठ के माध्यम से माताओं का सम्मान और नेपाल में, माता तीर्थ औंसी त्योहार है।
मातृ दिवस का सार्वभौमिक माताओं और मातृ विभूतियों के हमारे जीवन पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव को संजोने और स्वीकार करने का आवश्यक है। मंत्री दिवस के अवसर पर मगबन्धु अखिल का लघुकथा विशेषांक का विमोचन करते हुए साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि बच्चों को माताएं लघू कथा , कहानी कह कर बच्चों को आनंदित करती है । रांची झारखंड से प्रकाशित मग बंधु अखिल के संपादक डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र ने लघुकथा पर विस्तृत चर्चा की वही स्वंर्णिम केयाल केंद्र की अध्यक्षा एवं लेखिका उषाकिरण श्रीवास्तव ने मातृशक्ति एवं ममता पर उल्लेख की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने नगर परिषद क्षेत्र में डोर टू डोर मतदाताओं को किया जागरूक
अरवल -जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद् अरवल अंतर्गत कागजी मोहल्ला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण कर मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन ‘पहले मतदान फिर जलपान’एवं ‘अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना’ है के उद्घोष के साथ लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उनके द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ यह भी अपील की गई कि वैसे व्यक्ति जो बाहर रहकर कार्य कर रहे हैं,उनके परिजन उन्हें भी 1 जून 2024 को घर बुलाकर मतदान कराना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा बताया गया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है, जो भी मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान के लिए कतार में रहेंगे उन्हें मतदान कर्मियों द्वारा टोकन प्रदान कर मतदान अवश्य देने दिया जाएगा। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को चुनाव की महत्ता, चुनावी प्रक्रिया एवं चुनाव के बाद जनहित में बनाए जाने वाले नियमों कानूनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि आप मताधिकार का उपयोग कर सही उम्मीदवार चुनकर संसद भेज सकते हैं जो आपके लिए सही नियम कानून के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाता है। यही कानून आपके और आपके बच्चों के भविष्य के निर्माण में सार्थक सिद्ध होता है। अतः अपने बच्चों के भविष्य के निर्माण हेतु 1 जून के दिन मतदान अवश्य करें। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वशत किया कि मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी मूलभूत सुविधाएं यथा-छायादार जगह, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, महिला व पुरुष के लिए शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है जिससे मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असहजता महसूस ना हो।
जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है अतः महिलाओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि 1 जून 2024 को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई अन्य कार्य करेंगे। पुरुष एवं महिला दोनों के समाज के उत्थान में समान भागीदारी अपेक्षित है।
अतः सभी से अपील की गई की सब मिलकर मतदान करें एवं इस महापर्व में अपनी भागीदारी शत- प्रतिशत सुनिश्चित करें।जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं को नोटा से भी अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान बिना किसी प्रलोभन में आए एवं डर व भयमुक्त वातावरण में करना है।उन्होंने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा किसी भी व्यवस्था के लिए सबसे अहम कड़ी होते हैं इसलिए वह अपनी प्रजातांत्रिक जिम्मेवारियों को पूरी तरह समझे एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अन्य मतदाताओं को प्रेरित करते हुए 1 जून 2024 के दिन मतदान करना सुनिश्चित करें।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विद्यार्थी परिषद ने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक
अरवल -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल जिला इकाई के द्वारा नगर मंत्री मोहन कुमार के नेतृत्व में अशोका होटल बैदराबाद में मतदान जागरूकता अभियान को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास कुमार ने कहा कि हमारा एक वोट लोकतंत्र को सफल बनाने में निर्वहन करता है सरकार पर सवाल उठने से अच्छा है हम अपने मत का उपयोग कर भारत में मजबूत और राष्ट्रवादी सरकार बने मेरा वोट मेरा अधिकार देश को आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए मेरा वोट शैक्षणिक विकास के लिए मेरा वोट समृद्ध किसान के लिए मेरा वोट देश में युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए मेरा वोट आतंकवाद माओवादी नक्सलवाद को खत्म करने के लिए ऐसी सोच के साथ सब प्रतिशत मतदान करें।
साथ ही साथ इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अमर कीर्ति कुमार ने बताया कि मतदान हमारे हर गतिविधि के लिए 5 वर्षो के लिए विकास की योजनाओं को गति रूप में बढ़ाने का काम करता है जिससे हम सभी आम नागरिकों को अच्छे सरकार चूनने के बाद बेहद सरकार के द्वारा लाभ मिलती है इसके लिए आम जनों से आग्रह है कि सभी सब प्रतिशत मतदान करें और एक अच्छे सरकार को चुनने का प्रयास करें। तथा जिला सहसंयोजक सूरज कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा कुमारी ने बताया कि मतदान हम सबों का मौलिक अधिकार है।
इसका भरपूर उपयोग मतदान करके एक अच्छे सरकार चुनने का हम सभी मतदाता मिलकर काम करेंगे हमारा वोट महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विश्व में भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के लिए पर्यावरण पूरक औद्योगिक विकास के लिए भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकसित करने के लिए ऐसी सोच के साथ हम सभी को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपना मत को शत प्रतिशत करना चाहिए इस मौके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मिथिलेश कुमार, नगर सह मंत्री विकास कुमार, खेलो भारत प्रमुख शमशेर आलम, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, मुकुल पांडे, रोहित कुमार संध्या कुमारी गोविंद कुमार प्रीति कुमारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
थानाध्यक्ष ने चौकीदारी परेड के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर सतर्क रहने का दिया निर्देश
कुर्था,अरवल। आगामी लोकसभा के मद्देनजर रविवार को कुर्था थाना एवं मानिकपुर थाना में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। जिसमें चौकीदारों को चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सभी चौकीदारों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल के द्वारा दिया गया। वहीं इस दौरान उन्होंने उपस्थित चौकीदारों से क्षेत्र की जानकारी हासिल की।
इस दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस महकमे की चौकीदार ग्राउंड लेवल की वह छोटी इकाई होती है, जो क्षेत्र में होने वाले छाेटी बड़ी सूचना से पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हैं। ऐसे में उनके द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को मदद मिलती है।। इस दौरान क्षेत्र में शांति भंग करने वाले किसी भी लोग को बक्सा नहीं जाएगा।
उन्होंने चौकीदारों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में अवैध बालू खनन, शराब तस्करी, क्रिमिनल, असामाजिक तत्व के लोगों के बारे में पता कर चिन्हित करें। कहीं भी आपराधिक गतिविधियां की सूचना मिलती है तो जल्द ही थानाध्यक्ष एवं वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे। इस मौके पर चौकिदार मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह,बबलू सिन्हा, देवेन्द्र गोप,संतोष कुमार, रामभवन प्रसाद, सुभाष पासवान, विजय कुमार,राकेश कुमार,अभिषेक कुमार,शैलेश कुमार सहित अन्य चौकिदार उपस्थित थे।
वंशी पुलिस ने छापेमारी में 70 लीटर देशी शराब किया बरामद.ल
वंशी,अरवल। वंशी थाने की पुलिस ने मुबारकपुर गांव में छापेमारी कर गांव स्थित बधार में पुआल में छुपा कर देशी महुआ निर्मित 70 लीटर शराब को बरामद किया किया है। वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर मुबारकपुर गांव में छापेमारी भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस गश्ती के साथ ही साथ छापेमारी अभियान तेज की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी विजय यादव एवं लालू यादव को पुलिस की आने की भनक लगते ही भाग निकला। उन्होंने बताया कि 70 लीटर शराब बरामदगी के मामले में मुबारकपुर गांव के विजय यादव एवं लालू यादव को नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है शीघ्र ही दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर ली जाएगी।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट