राशन में करप्शन का मामला फिर गहराया
नवादा : जिले में राशन में करप्शन एक नासूर बन गया है। ऐसा अधिकारियों की मिलीभगत के कारण हो रहा है। निर्धारित मात्रा से कम आपूर्ति व सड़े खाद्यान्न तो आम हो गया है। हो भी क्यों नहीं जब गोदाम से ही सड़े खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है। फिर मुफ्त खाद्यान्न योजना गरीबों के लिए नहीं बल्कि अधिकारियों के लिये कामधेनु बनकर रह गया है।
ताजा मामला पकरीबरावां का है। राशन में करप्शन का मामला एक बार फिर सामने आया है। पिछले वर्ष भी इसी तरह का मामला पकरीबरावां में आया था जो धीरे धीरे जिले भर में फैल गया था। इस मामले को लेकर नवादा विधायक विभा देवी सहित कई राजद नेताओं ने जिला स्तर पर उठाई और आंदोलन का रुख अख़्तियार किया था तब जाकर जिला पदाधिकारी ने एक कमिटी बनाकर जॉच कर करवाई का आदेश निर्गत किया था। आदोंलन के बाद वितरण व्यवस्था में सुधार कर लाभुकों को खाने लायक चावल की आपूर्ति आरंभ हुई थी।
मामले की शुरुआत इसी प्रखंड से प्रारंभ हुई थी। तब जाकर डीडीसी के द्वारा गोदाम का जॉच हुआ तब सभी लोग जानकारी मिलते ही गोदाम छोड़कर फरार हो गए थे। किसी तरह गोदाम को जब खुलवाया गया तो गोदाम के अंदर दर्जनों बकरियां बंद थी। लेकिन कोई ठोस करवाई होता न देख गोदाम प्रबंधक और दलालों द्वारा उसी खेल को पुनः चालू कर दिया गया। लाभुकों को एक बार पुनः सड़ा हुआ चावल दिया जा रहा है और पदाधिकारी मौन है। मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में है। जब इस मामले को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार से पूछा गया तो वे सीधे इंकार करते हुए बताया कि यह मामला गोदाम का है जो डीलर को मिला उसका वह वितरण कर रहा है।
गोदाम प्रबंधक नागेन्द्र कुमार से बात की गई तो बताया कि मैं अभी नया आया हूं। गोदाम में जो चावल पूर्व से रखा था वह दिया गया है। इसी मामले को जब पुर्व गोदाम प्रबंधक नीरज कुमार से पूछा गया तो बताया गया मेरा वहां से ट्रांसफर हो चुका है। सीएमआर के द्वारा जो चावल भेजा गया वही गोदाम में है। विशेष हमे कुछ भी पता नहीं है।अब सबसे सवाल यह है कि इस खेल के कौन है जिम्मेवार? पिछले वर्ष भी जो खेला हुआ था उस वक्त भी नीरज कुमार ही गोदाम प्रबंधक थे। और इस बार कौन? यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा?
बता दें कि पिछले बार घटना में प्रखंड के ही एक राइस मिल का मालिक का कब्जा था और उसी मील मालिक का स्टाफ इस गोदाम से अनाज का उठाव रखाव का कार्य करता था। इसके साथ ही अन्य दलालों का अड्डा बन गया था। आज एक बार फिर मामला सामने आया है।
डीएम के आगमन की खबर सुन गोदाम बंद कर भागा
राशन में करप्शन की अफवाह इस तरह गुरुवार को उड़ी की अधिकांश डीलर के दुकान को पदाधिकारियों द्वारा बंद करवा दिया गया। गोदाम प्रबंधक भी गोदाम बंद कर भाग खड़े हुए। इससे स्पष्ट होता है कि प्रखंड में एक बार फिर से राशन करप्शन का मामला तरोताजा होते जा रहा है। माफिया और संबंधित पदाधिकारी मालामाल हो रहे हैं। बावजूद अधिकारियों का मौन रहना लोगों को समझ में नहीं आ रहा है।
चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, चोरी की चार बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम
नवादा : जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस पूर्णतः विफल साबित हो रही है।कौआकोल में युवक को जिंदा जलाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि चोरों ने चोरी की चार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था के दावों के बीच लगातार चोरियां हो रही हैं। चोर एक के बाद एक घर, दुकान में चोरी करके पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव का है, जहां बेखौफ चोरों ने अषाढ़ी गांव के उपेंद्र सिंह जो वर्तमान में बेगूसराय में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अज्ञात चोरों ने उनके घर का मेन गेट का कटर से ताला काटकर कमरे में रखे बक्शे से सोने-चांदी के गहने और नगदी की चोरी कर ली ।
वहीं, दूसरी चोरी की वारदात अषाढ़ी गांव के राहुल कुमार के घर हुई है, जहां अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रुपये और कपड़े, बर्तन, पंखा आदि अपने साथ लेकर बेखौफ होकर चलते बने। वहीं, तीसरी घटना अषाढ़ी गांव के अश्विनी कुमार के घर में स्थित किराना दुकान में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखे कीमती सामान और नगदी की चोरी कर ली।
पीड़ित गृहस्वामी को चोरी के बारे में पता चला, जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि जिले में चोरी की घटना बढ़ गई है। जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में 9 मई की देर रात चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया था। बेखौफ चोरों ने उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जब घर के लोग घर में ही सो रहे थे। अज्ञात चोरों ने घर की छत के सहारे कमरे में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
अज्ञात चोरों ने दोनों घरों से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार नगदी बेखौफ होकर लेकर चलते बने थे। जिले में बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। जिले में अचानक बढ़ी चोरी की वारदात से लोगों में दहशत है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की गति श्री कर ले रही है।
आपूर्ति पदाधिकारी व गोदाम प्रबंधक की मिलीभगत से डिलरों की मनमानी चरम पर
नवादा : जिले के पकरीबरावां में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से डिलरों की मनमानी चरम पर है। एक तरफ केन्द्र सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए कटिबद्ध है तो दूसरी ओर प्रखंड के पदाधिकारी और डीलर गरीबों की हक मारी कर रहे हैं।गोदाम प्रबंधक सीएमआर की मिलीभगत से घटिया चावल गोदाम पर मंगवा संबंधित डिलरों के दुकान पर भेजवा देते हैं। हालात यह है कि जिस चावल को मवेशी भी नहीं खा सकते हैं फिर मनुष्य के लिए क्यों?
दुसरी ओर आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से लाभुकों को पांच किलो के जगह तीन से चार किलो ही अनाज दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ वैसे भी डीलर हैं जिनका स्थानीय पदाधिकारी से सांठ गांठ करके अपने लाभुक के घर घर जाकर अगूंठा लगवा रहे हैं।
कुछ इसी तरह का मामला धेवधा पंचायत छतरवार गांव के डीलर संगीता कुमारी का है जो लाभुक के गांव मधुरापुर और मड़हल का है। पीडिएस बिक्रेताके पति उदय चौधरी के द्वारा घर घर जाकर अंगूठा लगवाया जाता है और लाभुक को अगले महीने राशन के लिए बुलाकर परेशान किया जाता है। कभी कभी तो अपशब्दों का भी प्रयोग कर कहा जाता है ज्यादा नहीं बोलो जहां जाना हो जाओ।
सर्वाधिक परेशानी यह है कि लाभुक के घर से डीलर का दुकान जाने के लिए 16 से 17 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है और एक व्यक्ति का भाड़ा 50 से 60 रुपए लगता है। लाभुक बताते हैं कि चार किलो राशन के लिए इतना भाड़ा कहां तक सही है। अगर हम सभी का राशन राजेबीघा गांव कर दिया जाए तो दूरी मात्र दो किलोमीटर रहेगी। इस मामले में न तो डीलर सुनता है और न ही पदाधिकारी।
आखिर सुने भी तो क्यों? अंगूठा तो गांव में लग ही जाता है। अगर राशन नहीं लाने गए तो डीलर कालाबाजारी कर सत्यवादी हरिश्चन्द्र बन जाता है। क्योंकि खाद्यान्न लेने के पूर्व ही अंगूठा लगवा लाभुकों को ठेंगा दिखाना यहां आम बात है।
चोरी की 17 बाइक बरामद, शातिर गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने चोरी की 17 बाइक के साथ शातिर बाइक चोर इरशाद मियां को गिरफ्तार कर लिया।चोरी की बाइक का उपयोग अभ्रक के साथ साथ शराब ढुलाई में की जा रही थी।
पुलिस ने रजौली थाना क्षेत्र के झलकडीहा ,बुढ़िया साख एवं भौर गांव से चोरी की 17 मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस बात थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
बता दें इसके पूर्व सिरदला पुलिस ने चोरी की 10 बाइक के साथ सात को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस प्रकार बाइक चोरों के विरुद्ध पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक जारी रहने से बाइक चोरों में हड़कंप मचा है।
राष्ट्रीय लोक अदालत पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में सदर प्रखंड, नवादा के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुमारी सरोज कृति, सचिव डीएलएसए के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बतायी गयी। इस अवसर पर डिप्टी एलएडीसीएस उमेश्वर प्रसाद सिंह, असिस्टेंट एलएडीसीएस अमन जैन और पीएलवी दीपक कुमार के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।
आपदा प्रबंधन को ले जिवीका दीदियों को किया जा रहा जागरूक
नवादा : जीविका के सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में अगलगी एवं लू से बचाव तथा जल संरक्षण हेतु 7000 से अधिक जीविका दीदियों को जागरूक किया गया I 1027 स्वयं सहायता समूहों, 41 ग्राम संगठनों एवं 4 संकुल स्तरीय संघों के आयोजित बैठकों में अगलगी एवं लू से बचाव पर चर्चा किया गया तथा अगलगी एवं लू से बचाव के उपाय तथा आग बुझाने के तरीके के बारे में जीविका दीदियों को बतलाया गया I
इस दौरान 6 स्थानों पर अग्निशमन केंद्र के कर्मियों के द्वारा आग बुझाने के बारे में विस्तार से बताया गया और आग बुझाने के तरीके को प्रदर्शित कर दिखाया गया I
5 स्थानों पर पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से अगलगी एवं लू से बचाव से संबधित वीडियो फिल्म प्रदर्शित किया गया I हिसुआ प्रखंड में 4 ग्राम संगठनों की दीदियों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर आम लोगों के अगलगी एवं लू से बचाव तथा जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाया गयाI विगत एक सप्ताह में जिला के 30000 से अधिक जीविका दीदियों को अगलगी एवंं लू से बचाव तथा जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा चुका है।