गांव में मतदाता जागरूकता के तहत अहले सुबह पहुंचे बीडीओ व अन्य अधिकारी व कर्मी
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अरवल जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्र के हरेक प्रखंड में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी आलोक में गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कुर्था डॉ जियाउल हक ने सीडीपीओ शिप्रा वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ अहले सुबह ही निघवां पंचायत के निघवां, नसिरना, लालाचक,बालापर गांव पहुंचे। जहाँ गली खलिहान में डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर मतदान के लिए प्रेरित किया। एवं मतदाता जागरूकता नारा ‘एक दो एक दो एक जून को वोट दो,कुर्था ने ठाना है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाना है,सब काम छोड़कर एक जून को वोट कर जैसे नारे बीडीओ डॉ जियाउल हक को स्वयं लगाते देख कई ग्रामीण आकर्षित होकर साथ साथ पूरे गांव में घूमने लगे और पीछे पीछे वे भी नारे लगाने लगे। इस मौके पर ग्रामीणों को लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर ग्रामीण विकास पदाधिकारी अमर नाथ,स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार,महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी एवं कर्मी मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हुई मौत
कुर्था,अरवल : बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए ब्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार किंजर थाना क्षेत्र के हेलालपुर गांव निवासी 45 वर्षीय देवनंदन चौधरी बुधवार को महागठबंधन प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव के नामांकन में शामिल होने जा रहे थे।
इसी क्रम में कुर्था थानाक्षेत्र स्थित मोतेपुर धमौल मोड़ के पास बाईक से अनियंत्रित होकर गिर पड़े जिसके बाद उन्हें किंजर निजी चिकित्सक के यहाँ इलाज के लिए ले जाया गया उसके बाद स्थिति नाजुक होते देख परिजनों द्वारा उन्हें पीएमसीएच पटना ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई इसके बाद वहां स्थानीय पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया इसके बाद शव को हेलालपुर गांव लाया गया जहाँ परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।
हालांकि, सूचना मिलते हीं मुखिया प्रतिनिधि सर्वेश कुमार हेलालपुर गांव पहुंचे और मृतक के दाह संस्कार हेतु तीन हजार रुपये देकर आर्थिक सहयोग दी जिसके बाद दाह संस्कार किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है और नहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी दी गई थी। दूसरे दिन गुरुवार को शव आने के बाद जानकारी दी गई है। बताया गया कि पीएमसीएच में फर्द बयान दिया गया है उन्होंने कहा कि वहां से कागज आने के आधार पर जांच कर उचित कारवाई की जाएगी।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट