-मापी में खुली अतिक्रमण की पोल, नगर पंचायत पर असर नहीं, कौन भरेगा गड्ढा?
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बजरंग बली चौक से बाजार जाने वाली पथ खाता नम्बर 193 के भूभाग पर बाजार के सुधीर कुमार द्वारा अतिक्रमण की पोल खुल गयी। ऐसा भैया जी की खबर प्रकाशित किये जाने के बाद हो सका है। अंचल अधिकारी ने न केवल खबर पर संज्ञान लिया बल्कि कराये जा रहे कार्य पर रोक लगा भूमि की मापी करायी।
मंगलवार को तीन अमीनों ने अधिकारियों की मौजूदगी में भूमि की मापी करायी। मापी में निजी भूमि को छोड़ तीन फीट उत्तर पथ की भूमि पर अतिक्रमण की पुष्टि हुई है। नियमत: नगर पंचायत में पथ की भूमि को छोड़ पथ के लिये दो फीट अतिरिक्त भूमि को छोड़ निर्माण कार्य कराया जाना है।
इस प्रकार माना जाय तो कुल पांच फीट भूमि का अतिक्रमण करने की योजना पर काम आरंभ किया गया था। ऐसे में बाजार में वाहन प्रवेश करना मुश्किल हो जाता जिससे बाजार का प्रभावित होना तय था। बावजूद नगर कार्यपालक पदाधिकारी मौन साधे तमाशा देख रहे हैं। फिलहाल खोदे गये दस फीट गड्ढे को भरने की आवश्यकता है। ऐसा नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बरकरार है। अब सबसे बड़ा सवाल यह कि अतिक्रमण की पुष्टि होने के बाद गड्ढा भरेगा कौन?
नवादा से भैया जी की रिपोर्ट