पटना: नीट यूजी 2024 परीक्षा के धांधली मामले में पटना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर एक विशेष जांच टीम (SIT) की गठन की है, इस SIT में दो डीएसपी रैंक के अफसर, छह इंस्पेक्टर, और तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी शामिल हैं।
इस कार्रवाई के तहत, पुलिस गहन जाँच के बाद आरोपितों को गिरफ्तार करके उनसे पूरी तरह से पूछताछ करेगी। छात्र आयुष राज के दावों की भी जाँच की जा रही है, जिन्होंने प्रश्नपत्र के पहले ही मिलने का दावा किया था। इसके साथ ही, पुलिस इस धांधली के मास्टरमाइंड संजीव सिंह और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने संजीव के बेटे को भी नजरबंद किया है, जो एक अलग राज्य की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपी हैं। इसके साथ ही, पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और बारीकी से जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा और कार्रवाई होगी।
इस तरह, पटना पुलिस ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में हुई धांधली के मामले को गंभीरता से लिया है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए सख्ती से कार्रवाई कर रही है।
नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई को देशभर के परीक्षा केंद्रों में और कुछ विदेशों में बने परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी तथा चयनित नर्सिंग कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2024) रविवार को कराई गई थी।