बीडीओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित पिंजरावा पंचायत अंतर्गत पिंजरावा, मानेपाकड, सबलकसराय, मोतेपुर, एवं सहजीवन दरगाह गांव में मंगलवार की अहले सुबह बीडीओ डॉ जियाउल हक के साथ प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम गांव में दाखिल हो गयी।
गांव के लोग नींद से पूरी तरह जागे भी नहीं थे कि गांव की गलियों में पदाधिकारी एवं कर्मी आधी रोटी खायेंगे वोट देने जाएंगे, पहले मतदान फिर जलपान,अरवल करेगा मतदान, सब काम छोड़कर एक जून को वोट कर,अरवल ने ठाणा है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है का जागरूकता नारा बुलंद कर रहे थे।
बीडीओ डॉ जियाउल हक ने घर-घर दस्तक देते हुए लोगों से एक जून को निश्चित रूप से मतदान करने की अपील करते हुए गांव की गलियों में जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन किया तथा वोट के महता के बारे में लोगों को समझाया।इस मौके पर ग्रामीण विकास पदाधिकारी अमरनाथ भी मौजूद रहें।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सीओ व महिला पर्यवेक्षिका ने लगाया संध्या चौपाल
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र में मतदान के दिन मतदाताओं को अधिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है इसी आलोक में मंगलवार की संध्या मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पिंजरावा पंचायत अंतर्गत सहजीवन दरगाह में सीओ ऋतिका कृष्णा एवं आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी के द्वारा संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया इस दौरान आम मतदाताओं को संध्या चौपाल में लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की गई।
इस मौके पर सीओ ऋतिका कृष्णा एवं महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को जीवित व जागृत बनाये रखने के लिए मतदान अति आवश्यक है, लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है इस दिन एक-एक मतदाता सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें। सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें। देश को मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट देने की आवश्यकता है आपका एक मत क्षेत्र के विकास के लिए अहम है।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं को कहा कि मतदान की जानकारी अपने तक सीमित न रखकर अपने आस- पड़ोस के मतदाताओं को भी देने व मतदान के दिन पड़ोसियों को भी मतदान के लिए बूथ पर ले जाने के लिए प्रेरित करें। इस बार के चुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी का मतदान करना जरूरी है। इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सुनील कुमार,पंचायत सचिव रामप्रवेश कुमार के अलावे ग्रामीण महिलाएं एवं जीविका दीदी मौजूद रही।
थानाध्यक्ष ने किया बैंकों का औचक निरीक्षण
कुर्था,अरवल। आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल देने के मद्देनजर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने मंगलवार को बैंको का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक में मौजूद कई लोगों से किस काम के लिए आएं हैं पूछताछ की गई।
वहीं बैंक से पैसा निकालने पहुंचे खाता धारकों को अनजान लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई। वही बैंक के आस पास संदिग्ध तरह के व्यक्ति देखे जाने पर सूचना देने को कहा गया। थानाध्यक्ष ने बैंक के शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारियों को भी लोगों को ग्राहकों को पैसा लेनदेन समय उचित बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा गया।
वहीं उन्होंने गार्ड को निर्देश देते हुए कहा कि बैंक के अंदर बिना किसी काम से कोई भी व्यक्ति आता है तो तुरंत उसे बैंक से बाहर निकालें ताकि वह रेकी ना कर सके। वही ग्राहकों को अपना बैंक पासबुक या एटीएम के नंबर को किसी अन्जान लोगों को नही बताने और ना ही देने की सलाह दी।
थानाध्यक्ष ने क्रिटिकल बूथों का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के एक जून को मतदान को लेकर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को कुर्था थाना क्षेत्र के संवेदनशील प्रतापपुर, तकेया, गंगेया पिंजरावा सहित विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया तथा प्रधानाध्यापक से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की वहीं आसपास के गावों में जाकर मतदाताओं से मिलकर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में मतदान को लेकर थाना क्षेत्र के अमूमन सभी बूथों का निरीक्षण किया गया है मंगलवार को संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया जिसमें मतदान पारदर्शी तरीके से प्रत्येक बूथ पर बेहतर व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया जा सके ताकि मतदान में किसी भी तरह की खलल उत्पन्न नहीं हो सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि बूथ पर आवश्यक प्राथमिक सुविधा की भी जानकारी ली गई है
स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य शुरू
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र में साउथ बिहार पावर डिस्टिब्यूशन कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को पुराने बिजली मीटर के जगह पर नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बारा गांव से प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
माँ विंध्यवासिनी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कुर्था प्रखंड क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाने का ठेका मिला है जो कुर्था प्रखंड में आशा इंटरप्राइजेज को कॉन्टेक्ट पर दिया है। इसी आलोक में मंगलवार को कंपनी के आईटी इंजीनियर इंद्रजीत प्रसाद की मौजूदगी में बारा गांव से स्मार्ट मीटर लगाने का विधिवत शुरुआत किया गया।
इस संबंध में विद्युत प्रशाखा कुर्था के कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 19 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को पुराने बिजली मीटर के जगह पर नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए पुराने बिलिंग मीटर के जगह पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का टास्क मिला है। स्मार्ट मीटर लगाने से विद्युत उपभोक्ताओं को बिल सुधारने,जमा करने, कार्यालय के चक्कर लगाने जैसी झंझटो से छुटकारा मिलेगा।
साथ ही उन्हें कई तरह के फायदे मिलेंगे वहीं उन्होंने बताया कि एक मई से जो भी नया उपभोक्ता कनेक्शन लेंगे उनके यहाँ अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। इस मौके पर सुपरवाइजर पंकज कुमार एवं कंपनी के मीटर इंस्टॉलर सोनू कुमार,धिरज रजक ,सुजीत कुमार,अमरकांत कुमार,अमरजीत कुमार,रौशन प्रभात,रजनीश कुमार,दिलीप कुमार।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट