गांव के लोग नींद से पूरी तरह जागे भी नहीं थे कि गूंज रहा था गलियों में जागरूकता का नारा
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सोनभद्र गांव में सोमवार के अहले सुबह पौ फटते ही वंशी प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम गांव में दाखिल हो गई।गांव के लोग नींद से पूरी तरह जागे ही नही थे की गांव की गलियों में पदाधिकारी एवं कर्मी अरवल करेगा मतदान, सब काम छोड़कर एक जून को वोट कर का जागरूकता नारा बुलंद कर रहे थे।धीरे धीरे लोगों ने भी जागरूकता कार्यक्रम में अपना सहयोग देते हुए गांव की गलियों में साथ घूमने लगे।इधर बीडीओ ने घर घर दस्तक देते हुए लोगों से एक जून को निश्चित रूप से मतदान करने की अपील करते दिखे।
बीडीओ ने गांव की गलियों, खेत खलिहानों, नदी एवं बगीचों में जाकर डोर टू डोर कैंपेन किया।वहीं कार्यक्रम की समाप्ति मध्य विद्यालय सोनभद्र में शिक्षको एवं स्थानीय मतदाताओं से जागरूकता अभियान में सहयोग देने के अपील के साथ की।बीडीओ के साथ पंचायती राज पदाधिकारी मनीष रंजन, जीविका बीपीएम आनंद कृष्णा,सहित जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, एलएसबीए सहित अन्य विभागों के कर्मी उपस्थित रहे।
मतदान में भाग लेने के लिए कॉल सेंटर से प्रवासी मतदाताओं से किया जा रहा संपर्क
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कोषांग के कंट्रोल रूम सह कॉल सेंटर से प्रवासी मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में एक जून को मताधिकार के प्रयोग करने के लिए कॉल किया जा रहा है।जिन मतदाताओं से संपर्क नही हो रहा उन्हे मैसेज भेजा जा रहा है।कई मतदाताओं ने मतदान के लिए प्रखंड कार्यालय से बुलावे पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की।
वहीं कई को यह कार्य आश्चर्यजनक भी लगा।इस संबंध में कंट्रोल रूम से कॉल कर रही कर्मी शालू ने बताया की कई लोग को पहली बार फर्जीवाड़े का कॉल समझ दो चार सेकेंड में ही काट दिए,किंतु दुबारे करने पर और बात समझने के बाद कई लोगों ने प्रखंड प्रशासन को शुक्रिया करते हुए मतदान में हिस्सा लेने के लिय गांव आने की आश्वाशन भी दिया।तो कुछ ने कहा होली के समय ही गांव से प्रदेश आया हु लेकिन गांव आने का पूरा प्रयास करूंगा और मतदान में हिस्सा लूंगा।इधर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया की कॉल सेंटर से कर्मी काफी शालीनता से प्रवासी मतदाताओं से बात कर रहे है,जिसका मतदान प्रतिशत बढ़ाने में काफी सहयोग मिलेगा।
नल जल योजना चालू करवाने के लिए ग्रामीणों ने किया मांग
अरवल – सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर पंचायत अंतर्गत सरवाली टोला ब्रह्मलाल बीघा के निवासियों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर नल जल चालू करवाने की मांग की है। स्थानीय गांव निवासी श्री प्रसाद सिंह ने बताया कि इस गांव में नल जल पूरी तरह ठप है। यह गांव वार्ड नंबर 3 में पड़ता है ।विगत दो वर्षों से नल का जल लोगों के घर नहीं पहुंच पा रहा है ।इस संबंध में वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव से शिकायत करने पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मुखिया को जब आवेदन दिया जाता है तो मुखिया इसे नहीं लेते हैं।बंसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में भी शिकायत पत्र भेजा गया लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। इन्होंने बताया कि बंसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी को निबंधित डाक से आवेदन भेज कर नल जल चालू करवाने की मांग की है। भीषण गर्मी में जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों की समस्याएं और अधिक बढ़ गई है। इन्होंने जिलाधिकारी से अभिलंब नल से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है।
विजेता उपविजेता टीम को कप देकर किया गया सम्मानित
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र बंधु बीघा खेल मैदान पर रविवार की रात पटेल प्रीमियम लीग टूर्नामेंट का सेमी एवम फाइनल मैच का खेला गया। द रूट ऑफ एजुकेशन के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुस्लिमाबाद ने चौरी को 25 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच बंधु बीघा ने भूवापुर को हरा फाइनल में पहुंची।
फाइनल मैच मुस्लिमाबाद ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए दस ओवर में 58 रन बनाया।बंधु बीघा की टीम में नौ ओवर में छह विकेट के खो कर फाइनल मैच जीत लिया और पटेल प्रिनियम टूर्नामेंट कप का विजेता बने। इसके पूर्व प्रशांत कुमार, रोहाइ पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार,मुखिया मंटू पटेल,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर पटेल,संजीव पटेल ,शारदानंद सिंह, गोलू पटेल,दीपक कुमार समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया।
पुरुष्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा की खिलाड़ी कभी नही हराता खेल हारता है। आज आपकी टीम हारी है तो कल जीतेगी। आप किस वजह से फाइनल में पहुंच विजेता भी बन सके उस कमियों को दूर करने का प्रयास करे। आज हमलोग को खुशी हो रही है की इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी नाइट क्रिकेट मैच खेलाया जा रहा है वह काबिले तारीफ की बात है। विजेता एवं उप विजेता टीम को अतिथियों के द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया
पंचायत के प्रथम मुखिया सह जयपुर हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहलेजा पंचायत के प्रथम मुखिया सह जयपुर हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक के निधन से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। स्वर्गीय चंद्रदेव सिंह 1960 के दशक में पहलेजा पंचायत के प्रथम मुखिया बने थे। पहली बार पंचायत बनने पर इनका निर्विरोध चुनाव हुआ था। अपने कार्यकाल में इन्होंने पंचायत के चतुर्मुख विकास में अहम भूमिका निभाया था। 92 वर्ष की आयु में इन्होंने अपने नश्वर शरीर को त्याग कर बैकुंठवासी हो गए।उनके इस आकस्मिक निधन से पहलेजा पंचायत की जनता सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों में शोक की लहर है।
प्रतिभा के धनी चंद्रदेव बाबू सर गणेश दत्त उच्च विद्यालय जयपुर में गणित के शिक्षक थे। गणित के साथ-साथ अंग्रेजी पर भी इनका काफी वर्चस्व था। साधारण वेशभूषा, सरल व्यक्तित्व व हर हमेशा छात्रों के अभिभावक के रूप में रहने वाले चंद्रदेव बाबू के मार्गदर्शन में कई विद्यार्थी आज उच्च पद पर आसीन हैं। सेवा निवृत्ति के पूर्व उन्होंने सर गणेश दत्त उच्च विद्यालय जयपुर के प्रधानाध्यापक पद को सुशोभित करते हुए विद्यालय की पठन-पाठन सहित अन्य गतिविधियों पर व्यापक सुधार किया था। सेवा निवृत्ति के बाद वह अपने पैतृक आवास पहलेजा में रह रहे थे जहां सेवानिवृत्ति के 25 वर्षों के बाद उन्होंने अंतिम सांसे ली।
उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में पहलेजा पंचायत के पूर्व मुखिया रामबच्चन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी रघुनाथ प्रसाद सिंह, आईएएस संजय कुमार सिंह,डॉक्टर वेद प्रकाश, भाजपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर संजय कुमार, मुखिया मुंद्रिका सिंह,पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, बेनी माधव शर्मा सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हैं।
बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची बांटने का कार्य शुरू
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र में बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के बीएलओ गांव के गलियों में घूम कर डोर टू डोर मतदाता पर्ची वितरण करने में लगे हुए हैं। इस मौके पर आंगनबाड़ी जीविका समूह से जुड़े कार्यकर्ता की मौजूदगी में मतदाता पर्ची के अलावे वोटर को सत्यापित भी किया जा रहा है। इस मौके पर पहलेजा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में मतदान के प्रति लोगों को जागरुक भी किया गया।
वहीं उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ पत्र के माध्यम से बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग मतदान केंद्र पर दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ताकि वैसे लोग सुलभता से अपना मताधिकार का प्रयोग कर सके। वही बताया गया कि डाक पत्र से भी मतदान किया जा सकता है ऐसे में मतदान फॉर्म 12 ध को पूर्ण रूपेण भरकर डाक से मताधिकार का प्रयोग किया जा सकता है। इस मौके पर संबंधित बीएलओ सतीश कुमार ने बताया कि चुनाव का पर्व देश का पर्व है।
हालांकि इस मौके पर उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वार्ड सदस्य को इस टीम में शामिल होना अनिवार्य है। परंतु उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में वार्ड सदस्य की अभिरुचि नकारात्मक है। क्योंकि मतदाता मार्गदर्शिका के अनुसार वैसे लोगों को जो वोट देने के लिए वैधता रखते हैं उन्हें ऑनलाइन ऑफलाइन वोटिंग करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाता है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को होना अनिवार्य है ताकि मतदाता जागरूकता सफल हो सके।
एक जून को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने केंद्र पर पहुंचे- अनुमंडल पदाधिकारी
करपी,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व एसडीएम ओमप्रकाश ने किया। एसडीएम अंचल अधिकारी आलोक कुमार समेत प्रखंड स्तरीय अन्य कर्मी शहरतेलपा पहुंचे जहां जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं अन्य लोगों के साथ जागरूकता रैली निकाली। इसके तहत हर घर के दरवाजे पर जाकर एसडीएम ने एक जून को मतदान केंद्र पर जाकर निश्चित रूप से अपना वोट देने की अपील की। शाम में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि एक जून को सभी लोग निश्चित रूप से अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। तेज धूप को देखते हुए जहां आवश्यकता होगी वहां पंडाल लगाए जाएंगे। चुनाव का पर्व 5 वर्ष में एक बार आता है।
इस पर्व में सभी लोगों को निश्चित रूप से मतदान करनी चाहिए। इन्होंने सभी लोगों से यह भी अपील किया कि जिनके परिवार के लोग बाहर में रहते हैं उन्हें मतदान करने के लिए एक जून को निश्चित रूप से घर बुलाए। यह काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि आपके एक वोट के माध्यम से जो प्रतिनिधि चुने जाएंगे वह आने वाले 5 वर्षों तक जनता के लिए कार्य करेंगे तथा सरकार की नीतियों को तय करेंगे। इस मौके परलोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक मोहम्मद जावेद अख्तर, पंचायती राज पदाधिकारी अंजली कुमारी, समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट