पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तना-तनी काफी जोरों पर है। इसी बीच मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की 15 दिन के पैरोल पर हुई रिहाई बिहार के सियासत में भूचाल ला दी है। इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह की रिहाई पर तंज करते हुए कहा कि अनंत सिंह पहले जब RJD में थे तो उन्हें अपराधी कहा जाता था लेकिन, अब जब वे JDU में चले गए हैं वे संत हो गए हैं।
मलूम हो कि मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह 15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं। उनके बाहर आते ही बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के बाहर आने के पर NDA गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे तब तक वे अपराधी थे। अब अनंत सिंह JDU में चले गए हैं, तो संत हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरभंगा में गोधरा कांड को लेकर तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर किए गए कटाक्ष पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि गोधरा कांड में अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा था कि राजधर्म का पालन करो। कम से कम प्रधानमंत्री हमारी बात नहीं तो, बाजपेयी जी की बात को मान लें। तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में जाकर बलात्कारी जिसने 3 हजार लोगों का शोषण किया था। वहां भी उनके समर्थन में पीएम ने वोट मांगे थे।
मालूम हो कि अनंत सिंह जेल जाने से पहले RJD से विधायक थे अपने आवास पर अवैध हथियार रखने के आरोप कोर्ट उन्हें दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई थी जिस कारण से उनकी विधायकी चली गई थी जिसके बाद उस सीट से उप चुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी बाजी मारकर विधायक बन गई। लेकिन, बिहार में सरकार परिवर्तन के दौरान फ्लोर टेस्ट में नीलम देवी ने सरकार के पक्ष में बैठकर अपना समर्थन दे दी थी। और अब तीसरे चरण के मतदान मुंगेर में होना है और RJD के तरफ से कुख्यात अपराधी अशोक महतो की शादी करवा कर उनकी पत्नी अनीता कुमारी को मुंगेर से JDU के ललन सिंह के खिलाफ टिकट दी है। वही, ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह JDU नेता ललन सिंह के पक्ष में वोट मांगेंगे।