अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगी डायल 112 की दोपहिया: -एसपी
नवादा : नगर में अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बिहार पुलिस के द्वारा पुलिस मुख्यालय पटना के सौजन्य से डायल 112 नंबर की आठ मोटरसाइकिल नवादा जिला को उपलब्ध कराया गया है। नगर की तंग गलियों में गश्ती एवं शहरी क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई, बैंक चेकिंग जैसे कार्यों को पूरा करने के लिए 112 नंबर की आठ मोटरसाइकिल शनिवार की शाम से काम करना शुरू कर दिया है।
नगर थाना में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने हरि झंडी दिखाकर सभी बाइक को रवाना किया। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र को 4 ज़ोन में बांटा गया है। सभी जोनों में दो-दो मोटरसाइकिल उपलब्ध कराया गया है। इससे नवादा शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस की उपस्थिति और बेहतर ढंग से बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाएगा, वहां यह बाइक पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी और पीड़ित लोगों को सेवा उपलब्ध कराने का भी काम करेंगे।
उन्होंने नगर के लोगों से अपील किया है कि किसी भी तरह की अपराध , दुर्घटना जैसे कोई भी घटनाओं के लिए डायल 112 से संपर्क कर पुलिस की मदद ले सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व नगर में डायल 112 की 8 फोर व्हीलर गाड़ियां शहर में लगातार गश्त करती रहती है। तंग गलियों तक पहुंचने में फोर व्हीलर को परेशानी होती है, ऐसे क्षेत्रों में टू व्हीलर आसानी से पहुंच पाएगा।
हूटर, जीपीएस सिस्टम के साथ-साथ कई सहायक उपकरण बाइक में उपलब्ध कराए गए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, रस्सी, फर्स्ट एड बॉक्स बाइक में उपलब्ध रहेगी। बाइक पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ एक कांस्टेबल 8 घंटे का ड्यूटी इस बाइक पर करेंगे। एसपी ने कहा कि जल्द ही और वाहन उपलब्ध होने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे बाइक लोगों की मदद के लिए दिखेंगे. विदेशी तर्ज पर नवादा पुलिस भी हूटर बजाते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचने का काम करेगी। नगर थाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंस्पेक्टर अविनाश कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
मुफ्फसिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो सड़क लूट कांड का किया राजफाश
नवादा : मई माह के प्रथम सप्ताह में जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सड़क लूट मामले का राजफाश की है। घटना में शामिल तीन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। लूटी गई राशि व मोबाइल की जब्ती की गई है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि लगातार सड़क लूट की घटना को अंजाम दे रहे तीन विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध कर दो लूट कांड का सफलता पूर्वक राजफाश किया गया है।
शनिवार को एसडीपीओ सदर-टू सुनील कुमार ने मुफस्सिल थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल और एक मई की रात्रि नवादा-नारदीगंज पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अषाढ़ी पुल के पास 5-6 की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों ने बाइक रोककर दो लोगों के साथ लूटपाट किया था। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव निवासी गोपाल प्रसाद की बाइक रोककर अपराधियों ने उनके पास रहे 20 हजार नकद और मोबाइल लूट लिया था।
घटना बाद पीड़ित से प्राप्त आवेदन के आलोक में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी कांड संख्या-145/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू ही किया गया था। तभी एक मई 2024 को उसी स्थान पर रात्रि लगभग 10 बजे नारदीगंज से अपने घर लौट रहे झिकटौरा ग्रामीण सुबोध कुमार की बाइक रोककर 5-6 की संख्या में रहे अपराधियों ने 35 हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया था। घटना बाद सुबोध के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी कांड संख्या-150/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि दर्ज दोनों कांडों का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान तथा गुप्त श्रोतों के आधार पर छापेमारी कर तीन विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। उक्त तीनों बाल अपराधियों की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव के बधार स्थित मूंग के खेत से लूटी गई 2 मोबाइल और तीनों के घर से 4 हजार 500 रुपये बरामद किया गया। अन्य अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार तथा एसआइ दीपक कुमार राव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
देसी पिस्टल और कारतूस के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार
-बंगाल से बिहार आ रही बस से रजौली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में चढ़ा पुलिस के हत्थे
नवादा : एनएच-20 पर जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली चेकपोस्ट के पास एसएसटी व पुलिस बल के द्वारा एक युवक को 2 पिस्टल और 5 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली। कोलकात्ता से बक्सर जा रही यात्री बस में जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली।
गिरफ्तार युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव निवासी लाल बहादुर उर्फ नागा सिंह के पुत्र यशवंत सिंह उर्फ भोलू के रूप में की गई है। रजौली थाने के एसआई गौतम कुमार ने बताया कि चितरकोली चेकपोस्ट के पास एसएसटी टीम, एएसआई संतोष सिंह के द्वारा वाहन जांच की जा रही थी।
वाहन जांच के दौरान संदिग्ध युवक के बैग की तलाशी ली गई तो पिस्टल व कारतूस की बरामदगी हुई। मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। कोलकात्ता से बक्सर जा रही रौशन बस की जांच के दौरान यह कामयाबी मिली। गिरफ्तार युवक को जरूरी पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया।