Gaya : गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गया में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेलवे के एक लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। लोको पायलट इंजन को गझंडी के लोगो बफर में खड़ा करने के बाद ट्रैक पार कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना गुरपा स्टेशन और गझंडी स्टेशन के बीच की है जहां इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायाम हो गया।
मृतक की पहचान पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है
मृतक की पहचान पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लोको पायलट पंकज सिंह शनिवार की सुबह इंजन को गझंडी के लोगो बफर में खड़ा करने के बाद वापस लौट रहे थे,इसी दौरान नई दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जिससे यह बड़ी दुर्घटना घट गयी।
असली वजह तलाशने में जुटी रेल पुलिस
इस घटना की सूचना रेल पुलिस को दी गयी जहां रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। लोको पायलट की मौत के पीछे की असली वजह को रेल पुलिस तलाशने में जुटी हुई है।