कुर्था,अरवल : सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर कुर्था थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से आ रही है जहां, आज शुक्रवार की सुबह हुए सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में गया जिले के टेकारी थानाक्षेत्र के उर अमरपुर निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पिता अवधेश यादव ने बताया कि जैसे ही सूरा वाईपास की और बढ़े थे उसी समय सामने से तेज गति में आ रही मोटरसाइकिल ने हमे सीधा ठोक दिया हम जब तक संभल पाते तब तक वो भाग खड़ा हुआ।
दुसरी तरफ सच्चई मोड़ पर वाईपास के निकट एक तेज गति से आ रही बोलोरो गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल को सामने से ठोक दिया जिनमे मोलनाचक निवासी एक 3 वर्षीय बच्चे के साथ उनके माता सरिता कुमारी एवं पिता शैलेश कुमार घायल हो गए तो तीसरी घटना पंचतीर्थ के रास्ते मे घटी जहां पालीगंज के रहने वाली रूनी देवी घायल हो गई।
सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में कराया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने बताया मोलनाचक निवासी सरिता देवी को सिर में चोट लगने के कारण बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं अन्य सभी घायल खतरे से बाहर है। उनका प्रथिमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। कुछ लोगों को डाक्टर ने अभी तक अपने निगरानी में रखने की बात कही है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट