बिहार की राजधानी पटना आज शुक्रवार को एक बार फिर सिलेंडर धमाकों से दहल उठा। एक के बाद एक 6 गैस सिलेंडरों में धमाका हुआ और आग धधक उठी। घटना गोलघर से थोड़ा आगे बांस घाट के समीप बुद्ध घाट की है। बुद्धघाट स्थित झुग्गी—झोपड़ियों में अचानक धमाके के बाद भयानक लपटें उठने लगी। झोपड़ियां पूरी तरह स्वाहा हो गईं। अभी तक दो लोगों और कई मवेशियों के इस अगलगी में झुलसने की खबर है। दोनों घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया है।
गोलघर से सटे बांसघाट की घटना
जानकारी मिली है कि करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने किसी तरह आग को थोड़ा काबू किया है लेकिन वहां अंदर कई लोगों के फंसे होने की चर्चा है। घटनास्थल गंगा के किनारे होने से हवा भी काफी तेज है। इससे शांत होती लपटें अचानक फिर लपलपा उठ रही हैं। बताया गया कि करीब 6 गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। धमाकों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल पसरा हुआ है।
पछुआ हवा बनी विलेन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाकों के बाद कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। तेज पछुआ हवा के कारण विकराल होती आग की लपटों पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।