patna : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पांचवें चरण के लिए नामांकन का पार्चा भरा जा रहा है। इसके लिए सारण सीट से लालू परिवार के तरफ से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने रजद सुप्रीमो लालू यादव, विधान परिषद की नेता विपक्ष राबड़ी देवी, विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती की मौजूदगी में अपना नामांकन दार्ज करवा लिया है। वहीँ, आज NDA की तरफ से दो बार के सांसद राजीव प्रताप रूडी भी आज अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद राजीव प्रताप रूडी एक जनसभा में भी शामिल होंगे। इस जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई नेता रहेंगे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार राजीव प्रताप रूडी नामांकन दाखिल करने के बाद राजेन्द्र स्टेडियम छपरा जायेंगे। जहां नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जदयू के राज्यसभा सांसद संझय झा, हम से राज्य सरकार में मंत्री सुमन मांझी, जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश महामंत्री सह सारण के प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
किडनी देकर काफ़ी चर्चा में रही रोहिणी आचार्या
मालूम हो कि इसबार सारण सीट काफी हॉट सीट बना हुआ है क्योंकि इस सीट से लालू यादव ने अपनी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या को मैदान में उतारा है। इसको लेकर विपक्ष के द्वारा लालू परिवार पर कई बार तीखा हमला भी बोला गया है। कई गंभीर आरोप बभी लगाए गाए हैं। रोहिणी आचार्य राजद सुप्रीमो लालू यदाव को किडनी डोनेट कर के चर्चा में आई थी। और विपक्ष के लालू यादव पर किडनी के बदले में टिकट देने का भी गंभीर आरोप लगाया गया था।