कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले संजय निरुपम ने शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में उनकी नयी पारी और भूमिका के बारे में कोई ठोस बात तो सामने नहीं आई है लेकिन मुख्यमंत्री शिंदे ने इसकी पुष्टि की है। संजय निरुपम ने भी इसकी तस्दीक करते हुए कहा कि मेरी पुराने घर में वापसी तय है।
मुंबई में संजय निरुपम ने सीएम शिंदे से मुलाकात के बाद कहा कि हमारी मीटिंग में ढेर सारी बातें हुईं हैं। मैं उनसे मिलने गया था। पार्टी में ज्वाइनिंग और भविष्य की राजनीति में मेरी भूमिका पर चर्चा हुई। मैं खुद तो अभी कहीं से नहीं लड़ूंगा, लेकिन गठबंधन और पार्टी प्रत्याशियों के लिए सघन प्रचार करूंगा। हम वह प्रयास करेंगे कि हमारा एक—एक प्रत्याशी चुनाव जीते।