Patna : लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देशभर मे गहमागहमी का माहौल है। इसी क्रम में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। साथ ही अपने पार्टी को बढ़िया दिखाने के लिए दूसरे के कामियों को भी गिना रही है। साथ ही तरह-तरह के बयान को देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसबार कोंग्रेस अध्यक्षा ने अपना बयान जारी करने के बाद विपक्ष के नज़र पर चढ़ गए हैं। मलिकार्जुन के बयान पर पलटबार करते हुए लोजपा (रा०) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जोरदार हमला बोला है।
इंडी गठबंधन के लोग किसी के साथी नहीं : चिराग
चिराग पासवान ने मलिकार्जुन के बयान को अड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग धर्म का सीधे तौर पर खुद राजनीति में इस्तेमाल कर रहे हैं और आरोप हमलोगों पर लगाते रहते हैं। ये लोग भगवान को भी लड़ाई में शामिल कर रहे हैं बांट रहे हैं तो इंसानों के बारे में क्या ही कह सकते हैं। सच्चाई यह है कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ये लोग कुछ भी बोलकर चर्चा में रहना चाह रहे हैं।
BJP अपने वादों को पूरा कर रही है : चिराग
आगे उन्होंने कहा कि राम मंदिर बीजेपी के घोषणा पत्र का हिस्सा रही, जिसको कांग्रेस और उसके सहोयोगियों ने कभी पूरा नहीं होने दिया। लेकिन अब जब पांच सौ साल राममंदिर का निर्माण हो गया टोनी लोग अब संवेदना जाता रहे हैं। आज जब बीजेपी और एनडीए ने अपने वादों को पूरा कर दिया और कर रही है तो आज ये लोगों को शिव और राम को लड़बा रहे हैं। चुनाव के समय ये लोग जानबूझकर लोगों को लड़बाने के लिए और आम जनों की भावनाओं को ठेंस पहुंचाने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं।
शिव से शक्तिशाली कोई नहीं
बता दें कि पिछले दिनों चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कोंग्रेस को अध्यक्ष मलिका अर्जुनखड़गे ने कहा था कि ये जो लोकसभा चुनाव में पक्ष और विपक्ष की लड़ाई हो रही है। यह राम और शिव की लड़ाई है, किसी पार्टी और मुद्दा का नहीं। साथ ही उन्होंने खुद को शिवभक्त बताते हुए कहा कि शिव से अधिक इस जग में कोई भी शक्तिशाली नहीं है।