राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और नोएडा के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों में आज बुधवार को एक साथ बम की धमकी से हड़कंप मचा हुआ है। धमकी अलग—अलग आईपी एड्रेस से ई मेल के जरिये भेजी गई। इस मेल में कहा गया कि इन स्कूलों में बम प्लांट किया गया है। सभी स्कूलों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियां हरकत में आ गईं। स्कूलों को खाली कराया गया और बच्चों को घर भेजकर जांच शुरु कर दी गई। दिल्ली पुलिस की अब तक की तफ्तीश में पता चला है की सभी स्कूलों को एक जैसा ही ई मेल आया। जांच में इंटरपोल की भी मदद ली जा रही है।
ई—मेल के जरिये दी गई धमकी
गृह मंत्रालय के मुताबिक धमकी के मेल के आखरी में डॉट कॉम में सभी मेल को CC किया गया है और RU लिखा गया जो रशिया की तरफ इशारा करता है। हालांकि, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जरूरी नहीं है कि सभी मेल रशिया से स्कूलों को भेजी गई हो। यह भारत मे बैठकर भी की गई साजिश हो सकती है।
अभी तक जिन स्कूलों की जांच की गई है वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी इ मेल हो और इसे शरारत के मकसद से भेजा गया हो। पुलिस मेल के मदर आईपी स्रोत को खंगालने में जुटी है ताकि इसे भेजने वाले की असल लोकेशन ट्रैक की जा सके।