-कचना गांव के लोगों पर लगाया लूटपाट का आरोप
नवादा : सुशासन की सरकार में आज अपराधी इतना बेलगाम हो गया है कि किसी भी घटना को अंजाम देने के लिए तनिक भी नहीं सोचता है। ख़बर नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड कबला की है जहां, अपराधियों ने बेखौफ होकर पंचायत मुखिया पति क़े साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।
मुखिया पति प्रमोद सिंह ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं रात्रि में अपने लोगों क़े साथ तीन गाड़ियों पर सवार होकर विनय सिंह की पुत्री क़े शादी में जा रहे थे तभी कचना गांव क़े पास ट्रक से रास्ता रोककर गांव क़े लोगों द्वारा लूटपाट किया गया। जिसके बाद हमलोगों ने इस घटना के बारे में स्थानीय थाना को फोनकर के दिया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन और आरोपियों क़ो धरपकड़ का प्रयास किया ,लेकिन सभी भागने में सफल रहा।
उन्होंने कहा इस जगह पर कई बार राहगीरों से लूटपाट की घटना पहले भी हो चुकी है ,जिसको लेकर हमलोग सतर्क थे। गाड़ी से उतरने क़े बाद जब हमलोग गाड़ी पर बैठने लगे, तभी लगभग एक दर्जन लोग आए और रिश्ते में रहे चचेरे भाई कुमोद सिंह क़े सोने का चेन छीन लिया। जब हमलोग सभी गाड़ी से उतरकर विरोध करते हुए पकड़ने का प्रयास किया तो सभी गांव की ओर भागने लगे। भागते-भागते एक व्यक्ति कचना गांव क़े अरविंद कुमार क़ो पहचान गया। जब वह भाग रहा था, तो मंदिर क़े पास लगे लाईट से उसका चेहरा दिखा।
जब सुबह क़ो हमने फोन से अरविंद क़े साथ बात करना चाहा तो वह गालियां देने लगा ,कि मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैं नहीं था, मैं घर में सो रहा था। जिसके बाद मैने भी उसे गाली-गलौज कर बात करने लगा। लेकिन अरविंद ने अपनी गाली गलौज की रिकॉर्डिंग क़ो हटाकर सिर्फ मेरे द्वारा दिए गए गाली का रिकॉडिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर हमारी छवि क़ो धूमिल किया जा रहा है।
कचना गांव निवासी अरविंद का कहना है कि मुखिया पति प्रमोद सिंह नशे में धुत होकर गाली-गलौज किया और झूठा लूटपाट का आरोप लगाया रहा है। मामला जांच का विषय है। बहरहाल थाने में अभी तक किसी प्रकार का आवेदन किसी पक्ष से नहीं दिया है। लेकिन शोशल मीडिया में गाली-गलौज का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट