Patna: संविधान खतरे में है ये बातें विपक्ष लगातार कहती हुई दिखाई दे रही है।कांग्रेस और उसके सहयोगी दल या कहे तो तामाम घटक दल चुनावी सभाओं में लगातार दावा कर रहे हैं कि संविधान खतरे में है और बीजेपी अगर फिर से केंद्र की सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर देगी। दूसरी तरफ एनडीए के तमाम घटक दल विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं कि आरक्षण खत्म करने की बात कहकर विपक्ष लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। अब लोजपा (रामविलास) के कर्ता-धर्ता चिराग पासवान ने कहा है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी आरक्षण को पिछड़ों और दलितों से छीनकर एक खास धर्म के लोगों को देना चाह रहे हैं। यही बात पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक सभा में सम्बोधन के दौरान कहा था।
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर साधा निशाना
चिराग पासवान कहीं न कहीं PM मोदी के बयान से सहमत दिखाई दे रहे है और उन्होंने भी अब कुछ ऐसा ही बयान दिया है।चिराग ने कहा कि कर्नाटक जैसे राज्य में जिस तरीके से कांग्रेस और उसके सहयोगीदूसरे लोगों को दिया जा रहा है इससे साफ़ पता चालता है कि यह कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सोंच है और वे धीरे-धीरे आरक्षण को समाप्त कर किसी एक धर्म विशेष को आगे बढ़ाने की मंशा रखते हैं।
तुष्टीकरण की राजनीति का लगाया आरोप
कांग्रेस पर उन्होंने तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगया है और कहा कि खुद बोलकर ढंकने के लिए यह लोग हमलोगों पर इल्जाम लगाते हैं कि हमलोग आरक्षण समाप्त कर देंगे और संविधान खतरे में है। जबकि हकीकत में यह तमाम कदम कांग्रेस और उसके सहयोगी उठा रहे हैं।यानी कि चिराग ने सपष्ट तौर पर विपक्ष को जवाब
दे दिया है।