सीवान के दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने राजद की नींद उड़ा दी है। चुनावी शोर के बीच उनके सनातनी अवतार की हवा उड़ रही है जिससे राजद को अपने एमवाई समीकरण के छिन्न—भिन्न होने का डर सताने लगा है। हिना शहाब ने आज मंगलवार को बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों के साथ सीवान कलेक्टेरियट पहुंच निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पर्चा दाखिल किया। खास बात यह कि नामांकन से पहले उन्होंने सनातनी अंदाज में जहां गजराज की पूजा की वहीं उनके समर्थकों की वेश—भूष और उनका भी अंदाज काफी चौंकाने वाला था।
आरजेडी को एमवाई दरकने का डर
नामांकन और उससे पहले भी हिना के हाव—भाव में उल्लेखनीय चेंज आया है। इस चेंज ने राजद की बेचैनी बढ़ा दी है। राजद को सीवान में अपने कोर वोटबैंक ‘एमवाई के’ दरकने का डर सताने लगा है। हिना शहाब राज्यसभा चुनाव में अपनी उपेक्षा और संसदीय चुनाव में राजद से टिकट नहीं दिये जाने से काफी नाराज हैं। अब तो वे निर्दलीय मैदान में उतर आई हैं। अभी दो दिन पहले ही हिना की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे भगवा गमछा लिए अपने समर्थकों से घिरी नजर आ रही हैं। अब आज हिना के नामांकन में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा।
सनातनी अवतार में हिना का नामांकन
मंगलवार को हिना ने नामांकन से पहले गजराज की पूजा कि जिसमें उन्होंने सनातनी मान्यताओं के तहत गजराज को केला खिलाकर अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश किया। अपने हाव—भाव और संकेतों से हिना राजद को स्पष्ट संदेश दे रही हैं कि इस लोकसभा चुनाव में सिवान में एमवाई का ‘एम’ फैक्टर उसकी बपौती नहीं रहेगी। हिना के इस सनातनी अवतार ने राजद में खलबली मचा दी है।
सीवान में क्या है चर्चा, एनडीए की राह आसान
चुनावी टिप्पणीकारों की मानें तो अगर हिना को राजद कंट्रोल नहीं कर पाया तो उसे सीवान में बड़ा नुकसान हो सकता है। अल्पसंख्यक वोटरों पर अभी भी दिवंगत शहाबुद्दीन का अच्छा असर है। वे हिना के लिए सहानुभूति रखते हैं। ‘एम’ फैक्टर पहले से ही यहां हिना को राजद टिकट नहीं दिये जाने, विधान परिषद और राज्य सभा चुनावों में उनकी उपेक्षा आदि से काफी नाराज है। सीवान में हिना के सनातनी अवतार को लेकर यह चर्चा भी काफी गरम है कि वे एनडीए के पाले में जा सकती हैंं।