अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस स्वास्थ्य को संरक्षित करने के लिए देता है संदेश – सत्येंद्र कुमार पाठक
जहानाबाद,अरवल – अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि महिलाएं स्वस्थ्य होने से परिवार स्वास्थ्य रहता है । प्रत्येक वर्ष 28 मई को महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास करते है। महिला स्वास्थ्य दिवस का प्रारम्भ 28 अप्रैल 1908 ई. से प्रारम्भ कर महिलाओं के स्वास्थ्य को संरक्षित करने के लिए चुना गया था।
अमेरिकी स्वास्थ्य और जनसंचार विभाग ने महिला स्वास्थ्य दिवस के रूप में मान्यता दी थी। महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संरक्षित करने के लिए जागरूकता फैलाने का महिलाओं को स्वस्थ जीवन जीने के लिए सही तरीके से खुद की देखभाल करने में मदद करती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1992 ई. में महिला स्वास्थ्य दिवस को प्रारम्भ विश्व में किया है। विश्व में महिलाओं के स्वास्थ्य को संरक्षित करने वाले उपायों पर जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है।
महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित देशों में, महिलाओं को स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए मुफ्त स्क्रीनिंग कैंप, ब्लड टेस्ट, वैक्सीनेशन कैंप और आरोग्य सम्बंधित शिविरों का आयोजन किया जाता है। और इस दिन महिलाओं के लिए स्वास्थ्य से संबंधित संदेश और विवरण साझा किया जाता है। महिला स्वास्थ्य दिवस में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के लिए गर्भावस्था देखभाल, मासिक धर्म, प्रजनन विवरण और अन्य संबंधित जानकारी मिलत्ती है। स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा उषा किरण श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं की स्वस्थ होने से परिवार और समाज का विकास संभव है।
ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर आग बुझाइ, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक
करपी,अरवल:बंशी थाना क्षेत्र के माली गांव में स्थित शारदा गैस एजेंसी के कार्यालय में रविवार को अहले सुबह तीन बजे बिजली सॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सुबह होने पर ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना अरवल में रह रहे गैस एजेंसी के मालिक ममता कुमारी के पति धर्मेंद्र कुमार को दी ।उधर धर्मेंद्र कुमार ने सूचना मिलते ही इसकी सूचना अग्निशन विभाग को दी। गाड़ी पहुंचने के पूर्व ही ग्रामीणों ने आग पर विभिन्न माध्यमों से काबू पा लिया था। गैस एजेंसी के मालिक के द्वारा जब कार्यालय खोला गया तो कार्यालय में रखा नगदी समेत सभी सामान जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।
गैस एजेंसी के मालिक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस अग्निकांड मैं मैं चार लाख 24 हजार रुपए नगद के अतिरिक्त तीन प्रिंटर, दो टीवीएस प्रिंटर, दो लैपटॉप ,एक डॉक्युमेंट स्कैनर, दो सीपीयू मॉनिटर सेट, दो सीसीटीवी कैमरा ,टीवी सेट कुर्सी वाई-फाई सिस्टम, सेलिंग फैन, वॉल फैन,पांच एंड्राइड मोबाइल सेट, स्टैंड फैन दो, ग्लास स्टोर दो ए स्टाइल स्टोर, फायर अलार्म ,सेफ्टी अलार्म, रेगुलेटर समेत सभी सामग्री जलकर पूरी तरह राख हो गई। इस घटना में 13 लाख 53 हजार 800 रुपए की छती पहुंची है। इस घटना की सूचना बांसी थाना को भी दिया गया है।
पांच शराब कारोबारी को पैंतालीस लीटर देसी शराब के साथ एएलटीएफ ने किया गिरफ्तार
करपी,अरवल : करपी पुलिस एवं एएलटीएफ की संयुक्त छापेमारी अभियान में रविवार को पांच शराब कारोबारियों को 45 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि मखमिलपुर मुसहरी, रामापुर मुसहरी, नेवना मुसहरी में एलटीएफ के साथ मिलकर करपी पुलिस ने रविवार को अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाई.
छापेमारी अभियान में नेवना मुसहरी गांव से तेरा तकिया निवासी रामजी यादव ,एकंगरसराय निवासी प्रमोद कुमार, हैबतपुर गांव निवासी मंडल कुमार तथा खजूरी गांव निवासी मंजय मांझी को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके उपरांत मखमिल गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई। यहां किंजर निवासी पिंटू मांझी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी के पास से कुल मिलाकर 45 लीटर देसी शराब बरामद किया गया तथा 4500 लीटर जावा महुआ भी नष्ट किया गया।
केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की बैठक
अरवल -बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की 2024 एवं 25 सत्र की प्रथम कार्यकारिणी समिति बैठक केमिस्ट भवन पटना में राज्य स्तरीय आयोजन किया गया जिसमें अरवल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार जिला सचिव मनोज कुमार जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुशर्रफ जया एवं कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार शामिल हुए। इस बैठक में केमिस्ट के सर्वांगिक विकास के मुद्दे सहित अन्य बहुत ढेर सारे मुद्दे पर चर्चा किया गया।
वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने में सभी लोग करें सहयोग आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने का लें संकल्प
अरवल,जहानाबाद -अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 152वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन अलगना गांव के किसान विनोद शर्मा के निजी जमीन पर किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित विनोद शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है।
इसका परिणाम हम सभी उच्च तापमान के रूप में झेल रहे हैं।भीषण गर्मी,सूखाड़,ग्लोबल वार्मिंग से हमें वृक्ष ही निजात दिला सकते हैं,वृक्ष ही तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं।इस प्रदूषण एवं उच्च तापमान को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है।वृक्षारोपण आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कम से कम प्रत्येक वर्ष 10 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
जिले को हरा-भरा बनाने के लिए गायत्री परिवार द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क चलाया जाता है। जिले के समस्त व्यक्तियों से करवद्ध प्रार्थना है कि वृक्षारोपण कार्य से जुड़कर जिले को हरा-भरा बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर आनेवाली पीढ़ी के लिए एक सुन्दर, स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने का संकल्प लें। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के रंगेश कुमार,कौशल कुमार, श्यामनारायण कुमार, कुमार श्रीकांत, गौरव कुमार,कृष्णकांत कुमार उपस्थित थे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट