Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से पोस्ट कर पीएम मोदी और भाजपा से कई सवाल किया है और कहा है कि बीजेपी, मोदी और बीजेपी के नेताओं को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित देश के सबसे पवित्र ग्रंथ यानी कि संविधान से नफ़रत क्यों है? मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र और संविधान क्यों समाप्त करना चाहती है? क्या इस बात का जवाब दे सकती है..?
लालू प्रसाद यादव ने विपक्ष से पूछा सवाल
इस वक़्त पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। जहां सत्ता अपने विकास कार्यों को गिनाकर लोगों से वोट मांग रही है तो वहीं विपक्ष अब नए विजन के साथ चुनावी मैदान में दिखाई दे रही है। विपक्ष के तमाम नेताओं का कहना है कि भाजपा संविधान बदलना चाहती हैं और इसे बाबा साहब के संविधान से ऐतराज है। इस बात को समझने के लिए ये काफी है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिये सवाल किया है।
400 पार के दावा को बता दिया चाल
मालूम हो कि इससे पहले भी बीजेपी पर संविधान बदलने का आरोप लगता रहा है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यह कह चुके हैं कि नरेंद्र मोदी संविधान को बदलने और आरक्षण को समाप्त करने के लिए 400 सीट की मांग कर रहे हैं। सरकार बनाने के लिए तो 273 सीट ही काफी है। ये चुनाव संविधान और देश बचाने का चुनाव है। मतलब इन बातों से साफ़ पता चलता है कि भाजपा अपने किन रणनीतियों के साथ चुनावी मैदान में 400 पार का दावा कर रही है।
बीजेपी ने भी याद दिला दी पुरानी बात
संविधान के मसले पर बात करें तो पीएम मोदी कह चुके है कि मैं तो क्या अब खुद बाबा साहब भी आ जाएं तब भी संविधान बदला नहीं जा सकता है तो विपक्ष के जितने भी नेता है वो झूठा एजेंडा तय कर रहे हैं। जनता उनके इस मंसूबों को सफल नहीं होने देगी और न ही कर्नाटक मॉडल को देश भर में लागू नहीं होने देगी, विपक्ष चाहे जो भी आरोप लगा ले निराधार है ये तमाम चीजें आम जन को भ्रमित करने के लिए कि जा रही है।
शिवम प्रेरणा की रिपोर्ट