Patna : पूरे देशभर में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं अगर बिहार की बात करें तो यहां की राजनीतिक गर्माहट का तापमान काफ़ी ज्यादा है। जहां एक तरफ़ पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पुत्र पूर्व उप मुख्यमंत्री ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी (pm modi) से कई सवाल पूछे हैं। वहीं, आज लालू प्रसाद यादव खुद ट्वीट (एक्स) करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तीखे अंदाज में हमला किया है।
लालू यादव ने भी किया पीएम से तीखा सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) ने ट्वीट (X) के माध्यम से सीधा पीएम मोदी (pm modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार और बीजेपी के नेताओं को बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित देश के सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान से नफ़रत क्यों है? वहीं, दूसरे लाइन में लिखा है कि मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र और संविधान क्यों समाप्त करना चाहती है? जवाब दें?
संविधान बचाने के लिए विपक्ष मांग रही 400 सीटें
जानकारी हो कि इससे पहले विपक्षी नेता राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ( tejashwi yadav) ने भी एक्स के माध्यम से और वीडियो जारी करते हुए पीएम मोदी से कई सवाल करते हुए संविधान को बदलने और आरक्षण को समाप्त करने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है साथ ही संविधान बचाने के लिए 400 सीट की मांग कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने दिया अपना जवाब
वहीं, कल बिहार में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए पीएम मोदी ने अपना बचाव करते हुए मंच से ही कहा था कि अब खुद बाबा साहेब भी आ जायेंगे तो संविधान को खत्म और बदल नहीं सकते हैं तो हमलोग क्या करेंगे। विपक्ष के लोग अपना एजेंडा बनाकर झूठ तरीके से अपना प्रचार प्रसार कर रही है। लेकिन, जनता काफी समझदार है, इनके मंसूबे पर पानी फेरकर रहेगी।