नवादा : चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल रहे। जिले में गर्मी की वजह से लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह के 08 बजे से ही तेज धूप व गर्मी परेशान करने लगती है।
गर्मी के बीच पछुआ हवा से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तो न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा है। पछुआ हवा की रफ्तार 26 किलोमीटर प्रति घंटा रहा। पूरे दिन चिलचिलाती धूप से धरती गर्म तवे जैसी तपती रही। पंखे व कूलर की हवा आधी रात तक भी राहत देने में असफल साबित हो रही है। ऐसे में धूप और गर्म हवा के झोंके के कारण दिन में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है।
गर्मी के बीच हो रही बिजली की आंख मिचौनी
खास बात यह है कि जिले में गर्मी से बढ़ी परेशानी के बीच बिजली की आंख मिचौनी हो रही है। लोगों का कहना है कि बिजली आ रही है और जा रही है। कई बार घंटे भर तक बिजली गायब रहती है। बिजली की आंख मिचौनी ने गर्मी की तकलीफ और बढ़ा रही है। लोगों ने इलाके में बेहतर बिजली आपूर्ति करने की मांग विभाग से की है।
मौसमी फलों की मांग बढ़ी
42 डिग्री तक पहुंच चुके पारे से आंशिक राहत दिलाने के लिए मार्केट में कुछ उपाय मौजूद हैं। दरअसल, गर्मी की वजह से मौसमी फलों की मांग बढ़ गई है। चौक-चौराहों पर नींबू पानी, शिकंजी, फलूदा, गन्ने का रस, फलों का रस आदि के ठेले सजे हैं।
लू के थपेड़े से बचने के लिए आमझोर, तरबूज, खरबूज, खीरा एवं ककड़ी जैसे ठंडे फलों की मांग बढ़ गई है। जबकि, लस्सी की दुकानों पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ जुट रही है। इसके साथ ही ठंडे पेय पदार्थ की मांग बढ़ गई है। फिलहाल लू से राहत की कोई संभावना नहीं है।