Patna : आज यानी कि शुक्रवार को लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान 33 राज्यों के 88 सीटों पर शुरू हो चुकी है। वहीं बिहार की बात करें तो इस चरण में बिहार की 5 सीटें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर मतदान हो रहा है। इसमें कुल 50 उम्मीदवार अपने किस्मत को आजमाने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर देश भर में प्रचार प्रसार भी जारी है।
पीएम मोदी भी इन दिनों जोर शोर से लगकर अपने उम्मीदवारों के लिए मैदान में उतरकर वोट मांग रहे हैं। वहीं, आज दूसरे चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी पहले अररिया में अपनी पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह के लिए प्रचार करेंगे। उसके बाद मुंगेर में जेडीयू नेता ललन सिंह के लिए वोट अपील करते नजर आएंगे।