आसमान से बरसने आग, चढ़ने लगा पारा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
नवादा : अप्रैल का दूसरा सप्ताह शुरु हुआ ही है कि गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिले में लू का असर दिखने लगा है और गर्मी झुलसाने लगी है। मौसम विभाग ने आसमान से आग के गोले बरसने की चेतावनी दी है। जिले के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह लू लोगों को झुलसा सकती है। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 18 से 19 अप्रैल तक लू की स्थिति बने रहने की उम्मीद है। जिले के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है, यहां 17 से 19 अप्रैल तक तापमान बढ़ने का अनुमान है।
लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है।मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रैल से जिले में लू चलेगी। दिन-प्रतिदिन तामपान बढ़ने से गर्मी से लोग बेहाल हैं। जिले में अप्रैल शुरुआत में ही गर्मी ने अपना आतंक दिखाना शुरू कर दिया था। पिछले तीन दिनों में ही 5 डिग्री तक तामपान बढ़ा है। बुधवार को सुबह से ही तापमान बढ़ने के साथ लू का चलना शुरू हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार दिन के दौरान अत्यधिक गर्मी की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इस सप्ताह अधिक तापमान रहने की संभावना है। जिले का अधिकतम पारा 40 .2डिग्री सेल्सियस के पास रहा। जिले के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। न्यूनतम तापमान में 7.3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई।
चिकित्सकों ने भी इस मौसम में बच कर रहने की सलाह दी है। डॉक्टर्स का कहना है कि अधिक गर्मी पड़ने से शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है।
इससे बचने के लिए ज्यादा पानी पीने और तरल पदर्थों के सेवन की सलाह दी गई है। डॉक्टर्स ने गरीष्ठ खाना खाने से परहेज करने की बात कही है। तबीयत खराब होने पर बिना देर किए चिकित्सक की सलाह लेने की बात कही है। ओआरएस के सेवन की सलाह भी चिकित्सकों ने दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बिना काम के सड़कों पर नहीं निकलने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार बहुत जरुरी होने पर पूरे शरीर को ढ़क कर निकलने , तरल पेय पदार्थो के सेवन की सलाह दी है।
50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
नवादा : जिले की नेमदारगंज पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी मोबाइल ट्रैकिंग के लोकेशन पर संभव हो सका है। 50 हजार रुपए का ईनामी नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगांवा निवासी अमर ज्योति को राजीव कुमार ने गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी ट्रक चोरी हायर करके गुप्त तरीके से कटवाकर बेचता था। फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर था। ट्रक फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड अमर ज्योति की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित था।
कोडरमा के ट्रक मालिकों को झांसे में लेकर फर्जी एग्रीमेंट पर ट्रक लेता था फिर दूसरे जिले के गैरेज में इंजन,चेचिस न० बदलकर सस्ते दाम में बेचता देता था । इस बावत झारखंड राज्य कोडरमा के ट्रक मालिकों ने नेमदारगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करा रखी थी। इसके अलावा जिले के अकबरपुर, नेमदारगंज थाना सहित बिहार एवं झारखंड के कई थानों में है फर्जीवाड़ा से संबंधित कांड दर्ज था। गिरफ्तारी के भय से काफी दिनों से फरार चल रहा था।
मतदान कर्मियों को उपलब्ध करायी गयी चुनाव सामग्री
नवादा : लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए मतदान केद्रों पर तैनात होने वाले मतदान कर्मियों को बुधवार को चुनाव सामग्री उपलब्ध करायी गयी। इसके लिए जिला में तीन डिस्पैच सेंटर बनाये गये थे। जिला मुख्यालय के गांधी इंटर स्कूल में नवादा विधानसभा के लिए चुनाव सामग्री का वितरण किया गया जबकि कन्हाय इंटर स्कूल डिस्पैच सेंटर में वारसलीगंज व गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री उपलब्ध करायी गयी।
नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें जिले में पांच विधानसभा है जबकि एक विधानसभा शेखपुरा जिले के बरबिगहा में है। बरबिगहा विधानसभा क्षेत्र के लिए सामग्री शेखपुरा जिले से उपलब्ध करायी जायेगी, जबकि शेष बचे पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री मतदान कर्मियों को जिले के डिस्पैच सेंटर में उपलब्ध कराया गया है। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1795 मतदान केंद्र हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर चुनावकर्मियों को वोट करने के लिए सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराये गये हैं।
किये गये थे पुख्ता इंतजाम
चुनाव सामग्री का वितरण सही तरीके से हो इसके लिए सभी डिस्पैच सेंटर में पर्याप्त इंतजाम किये गये थे। डिस्पैच सेंटर में चुनाव सामग्री के साथ ही इवीएम, वॉलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी मशीन उपलब्ध करायी गयी। एक मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पी 1, पी 2 और पी 3 कर्मियों की प्रति नियुक्ति की गयी है। इन सभी लोगों को तीन बार प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया गया था। 17 अप्रैल को सामग्री उपलब्ध कराने के पूर्व सभी लोगों को फिर से ट्रेंड करने के लिए मास्टर ट्रेनरों को डिस्पैच सेंटर में बुलाया गया था।
सेक्टर मजिस्ट्रेट कर रहे थे मॉनीटरिंग
डिस्पैच सेंटर से सामग्री प्राप्त करने वाले चुनाव कर्मियों की मॉनीटरिंग का जिम्मा सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया था। सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी स्थानों पर चुनाव सामग्री पहुंचाने से लेकर वहां पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने तक की जिम्मेवारी की देखरेख करेंगे। इसके बाद शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने तक उनकी भूमिका होगी।
इन स्थानों पर बनाया गया था डिस्पैच सेंटर :- गांधी इंटर स्कूल- नवादा विधानसभा कन्हाय इंटर स्कूल- वारसलीगंज और गोविंदपुर विधानसभा इंटर विद्यालय रजौली- हिसुआ और रजौली विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्रों की संख्या रजौली विधानसभा 338 हिसुआ विधानसभा 397नवादा विधानसभा 370गोविंदपुर विधानसभा 328वारसलीगंज विधानसभा 362
सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती
विधानसभा सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या रजौली विधानसभा 45हिसुआ विधानसभा 46नवादा विधानसभा 43गोविंदपुर विधानसभा 40वारसलीगंज विधानसभा 48सभी मतदान केंद्र पर कुल 7252 चुनाव कर्मी तैनात किये गये हैं।
भाजपा का बंधुआ मजदूर नहीं है साहू समाज ,इस बार राजद क़ो देंगे अपना समर्थन
नवादा : नवादा लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रील क़ो प्रथम चरण का चुनाव होना है। ऐसे में समर्थन देने व विरोध का सिलसिला जारी है। इस बार के लोकसभा चुनाव में जिले क़े साहू समाज भाजपा क़ो वोट न कर राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा क़ो अपना मत देकर विजयी बनाने का निर्णय लिया है।
नगर क़े इंदिरा चौक स्थित सेलिब्रेशन होटल में जिले क़े साहू समाज ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता एवं महिला जिलाध्यक्ष किरण भारती क़े नेतृत्व में मोरवा विधायक रणविजय साहू ने की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद यह घोषणा किया गया है।
उन्होंने कहा कि साहू समाज क़ो भाजपा बंधुआ मजदूर समझ रखा था, कि ये तो हमें वोट करेंगे हीं। लेकिन इस बार नवादा क़े साहू समाज ने मन बनाया है कि समाज का एक -एक वोट राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा क़ो लालटेन छाप पर वोट देकर विजयी बनाएंगे।
राज्य सभा सांसद ने की विवेक ठाकुर के पक्ष में मतदान की अपील
नवादा : भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे का आगमन सदर प्रखंड प्रखंड के नेया ग्राम में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीताने की अपील की। ग्रामीणों से बात चीत करते हुए मोदी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि हमारा देश आज पूरे विश्व में अपने बलबूते मोदी जी की सरकार में निरंतर प्रगति पर आगे बढ़ रहा है। हमारे बगल के पड़ोसी देश का क्या हाल है ये सब ज्यादा बतलाने की जरूरत नहीं।
मोदी जी जो कहते हैं किए भी। जैसे राम मंदिर धारा 370 सामान्य वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस,आयुष्मान भारत योजना ये सभी धरातल पर लागू है। उन्होंने पुन:मोदी जी को दुबारा सरकार में लाने की अपील आम जनों से की।इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला महासचिव पाण्डेय अभिमन्यु कुमार,नवादा भाजपा कमिटी के जिला महासचिव विजय पाण्डेय रालोजपा के जिला प्रवक्ता पाण्डेय अमरेन्द्र कुमार, अमरावती कुमारी, राजेश पाण्डेय, गौरव कुमार, प्रेम कुमार, विनोद पाण्डेय, धीरज कुमार, गौरी शंकर पाण्डेय राहुल कुमार, सूरज ठाकुर,विक्की कुमार ,नंदन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।.
डीएम-एसपी ने किया रजौली डिस्पैच सेंटर में ब्रीफिंग,दिया आवश्यक निर्देश
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रजौली इंटर विद्यालय, रजौली डिस्पैच सेंटर में रजौली एवं हिसुआ विधान सभा का पोलिंग पार्टी के साथ संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया। उन्होंने सबसे पहले सभी पोलिंग पार्टी को एवं सभी कर्मी को रामनवमी त्योहार का शुभकामना दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आपलोग रामनवमी त्योहार से ज्यादा लोकतंत्र के महापर्व के महत्व को समझा और सभी पोलिंग पार्टियों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि प्राप्त किये गए सामग्री को अच्छी तरह से मिलान कर लें। गुरुवार को ईवीएम का डिस्पैच होना है। ईवीएम को सेक्टर पदाधिकारी के साथ सीधे बूथ पर जाने का निर्देश दिया और उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को ईवीएम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि ईवीएम को प्राप्त कर सीधा मतदान केन्द्र पर जाना है। मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद जितने भी कागजात है, वह कृपया शाम को ही भर लेंगे ताकि मतदान के दिन किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन सुबह में 03ः00 बजे ही उठकर तैयार रहें ताकि मॉक पोल मतदान के 90 मिनट पहले सम्पन्न हो जाये। मॉक पोल के समय कम से कम 02 अभिकर्ता उपस्थित हों।
19 अप्रैल 2024 को मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से निर्धारित है। उन्होंने कहा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर चुनाव सम्पन्न करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस सुरक्षा के बिना ईवीएम को नहीं ले जाने की अनुमति दी गयी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए ईवीएम को प्राप्त कर सीधा अपने मतदान केन्द्र पर जायें, रास्ते में कहीं न रूकें एवं मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न करायेंगे।
लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप,डीएम- एसपी ने पत्रकारों से साझा किया जानकारी
नवादा : जिले में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। मतदान कर्मचारियों को सामग्री की आपूर्ति कर दी गई है। गुरुवार को इवीएम सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से बूथों तक पहुंचा दिया जायेगा।
डीएम प्रशांत कुमार व एसपी कार्तिक के कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने को ले प्रशासन कटिबद्ध है। राज्य से लगी सीमाओं को सिल कर दिया गया है। वाहनों की लगातार जांच की जा रही है।
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 33 कंपनी अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावा जिला बल, होमगार्ड व चौकीदारों को चुनाव कार्य में लगाया गया है। नक्सल प्रभावित रजौली व गोविन्दपुर विधानसभा में सुबह छह से संध्या चार बजे तक तथा शेष तीन विधानसभा में सुबह छह से संध्या छह बजे तक मतदान संपन्न कराया जायेगा। शेष वीडियो व प्रशासन द्वारा उपलब्ध दस्तावेज पर अवलोकन किया जा सकता है।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट