देसी कट्टा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
अरवल – पुलिस द्वारा देशी कट्ट्टा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि करपी निवासी रामबाबू यादव जो मनरेगा में सामग्री आपूर्तिकर्ता हैं। 28.मार्च को दिन में करीब 2.30 बजे सामग्री भुगतान कराकर मनरेगा कार्यालय, करपी से बाहर निकल रहे थे तभी प्रभात कुमार उर्फ निराला, पे०-स्व० बसंत सिंह, सा०जोन्हा, थाना-करपी देशी कट्ट्टा निकालकर रामबाबू यादव पर गोली चला दिया लेकिन गोली मिस फायर हो गया। वहीं पर अंचल गार्ड में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी पहुंच गये एवं प्रभात कुमार को एक कारतूस लोडेड देशी कट्ट्टा के साथ पकड़ लिये तथा इसकी सूचना करपी थानाध्यक्ष को दिये।
करपी बानाध्यक्ष पु०अ०नि० उमेश कुमार द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभात कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में प्रभात कुमार के पॉकेट से 03 कारतूस एवं मोटरसाईकिल के डिक्की से 05 कारतूस को बरामद किया गया। इस संबंध में करपी थाना काण्ड सं0 90/24, धारा-307 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। किया गया बरामद एक काला रंग का हिरो स्पलेण्डर मोटरसाईकिल ,एक देशी कट्ट्टा एवं 09 कारतूस।
दूसरी पत्नी को घर में आते ही पहली पत्नी हुई उग्र,दूसरी पत्नी वापस लौटी अपने घर पंजाब
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव निवासी अशोक पासवान पंजाब से दूसरी पत्नी लेकर ज्योहि अपने घर पहुंचा पहली पत्नी उग्र हो गई। इसने अपने मायके कल्पा थाना क्षेत्र के बाजार टाली निवासी पिता एवं बहन को ससुराल बुलाई तथा सभी को लेकर करपी थाना पहुंच गई ।मामला बढ़ते देख आसपास के गांव एवं अन्य लोग भी पहली पत्नी के पक्ष में खड़े हो गए। नतीजतन पति अशोक पासवान को भी सामाजिक दबाव के आगे झुकना पड़ा।
थाने में पहली पत्नी की उग्र तेवर के बाद राजत नेता अलख पासवान भी करपी थाने पहुंचे तथा दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया। लड़का के पिता पर दबाव डालकर पुत्र अशोक पासवान एवं उसकी नई पत्नी को भी थाने में बुलाया गया ।नई पत्नी पंजाब के लुधियाना जिले के शेरपुर गांव निवासी नीतू कुमारी ने बताई की लुधियाना में काम करने के क्रम में अशोक कुमार के साथ प्यार हो गया था। 2 वर्ष तक दोनों एक दूसरे से मिलते रहे और अंत में मंदिर में जाकर शादी कर ली।
शादी के समय इन्होंने बताया था कि मैं कुंवारा हूं। लेकिन घर आने के बाद पता चला कि यह पहले से शादीशुदा है तथा दो बच्चे भी हैं।राजद नेता एवं समाज के अन्य लोगों के द्वारा दिए गए दबाव के बाद नई पत्नी पति को छोड़ने पर तैयार हो गया। इसके उपरांत सभी को थाना में पदस्थापित महिला दरोगा प्रीति कुमारी के द्वारा समझाया बुझाया गया। समझाने के बाद नई पत्नी वापस अपने घर पंजाब जाने के लिए तैयार हो गई ।शुक्रवार को मनीरामपुर गांव में भी पंचायती हुई। वहां बौंड बनाने के उपरांत नई पत्नी को लड़का एवं लड़की के पिता लेकर वापस उसके घर पंजाब पहुंचाने चले गए।
अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाई, दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त
कलेर,अरवल – अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मेहंदिया थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाई है। इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष चंदन झा ने बताया कि सोन नहर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी बेलसार की तरफ से मेहंदिया आ रही एक बालू लदे ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक ने किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया जिसके कारण ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। वही अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ परासी थाना पुलिस ने अमरा गांव के पास से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अमरा गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया। उसके पास ना तो कोई चालान था नहीं बालू लदे होने का कोई उचित कागजात दिखाया। जिसके कारण ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। आगे कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय वलिदाद में नामांकन की प्रक्रिया शुरू -राजीव कुमार
कलेर,अरवल – बिहार में वंचित समूह के लड़कियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वलिदाद में प्लस टू तक की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए नए सत्र 24-25 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ़ अनय सिंह ने बताया की वर्ग नौ वी से लेकर 12वीं तक के छात्राओं का नामांकन प्रारंभ कर दिया गया है। आवेदन के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
इसी के साथ चयन प्रक्रिया में कुछ खास बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए कुल 100 रिक्तियां निर्धारित की गयी है। इसमें बीपीएल,अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 75 छात्राओं का नामांकन किया जाएगा। वही पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग से 25 छात्राओं का नामांकन निर्धारित किया गया है। आवेदन के साथ निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल सत्यापित प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अनाथ या एकल अभिभावक से संबंधित प्रमाण पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के साथ विद्यालय में आवेदन जमा करना होगा।
उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में अनाथ, एकल अभिभावक, सुदुर्वर्तीक्षेत्र निवास करने वाले,बीपीएल सूची में नामित व क्षितिज बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।वर्तमान में विद्यालय संचालन के लिए एक वार्डेन, तीन अंशकालिक शिक्षिका, एक रसोईया, एक रात्रि प्रहरी और एक आदेश पाल की नियुक्ति की गई है।सरकारी मापदंड के अनुसार बालिकाओं को निर्धारित हर प्रकार की निःशुल्क सुविधा विद्यालय प्रबंधन की ओर से दी जाएगी। क्षेत्र में पहली बार कस्तूरबा बालिका विद्यालय के संचालित होने पर वंचित समाज के लोगों के प्रति हर्ष व्याप्त हो गया है।
इस संबंध में वरिष्ठ नागरिक परमा रजक नें बताया कि पैसा के अभाव में वंचित समाज की बच्चियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थी। अब सरकार की इस योजना से वंचित समाज के बच्चियों भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगी।सरकार की यह पहल प्रशंशनीय एवं स्वागतयोग्य है। नामांकन प्रारंभ होने के पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार एवं कलेर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित द्वारा विद्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है।
लोकसभा के उम्मीदवारों के खर्चे पर आयोग की रहेगी पैनी नजर
अरवल – चुनाव आयोग ने लोकसभा में उम्मीदवारों द्वारा कार्यकर्ताओं को खिलाने पिलाने में खर्च होने वाली सामग्री का दाम तय कर दिया है। जिसमे चुनाव प्रचार के दौरान परोसी जाने वाली जलेबी 140 रुपये किलो, एक चाय आठ रुपये तो मिठाई 200 रुपये प्रति किलो कीमत तय की गयी है।चुनाव आयोग के स्तर पर तय दर के अनुसार ही प्रत्याशियों को खर्च दिखाना होगा। आयोग द्वारा जारी नियमों के अनुसार सैंडविच की कीमत 15 रुपये तय की गई है।
ग्रामीण इलाकों में कार्यालय के लिए पांच हजार रुपया मासिक किराया तो शहर में 10 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। एक समोसा की कीमत 10 रुपये तय है। उम्मीदवार को पूरे चुनाव के दौरान 95 लाख रुपये खर्च करने की सीमा तय की है। नियम के अनुसार हर उम्मीदवार को नामांकन कराने के साथ ही एक डायरी में रोजाना के चुनावी खर्च का हिसाब रखना होगा। जिसमे मतगणना से लेकर चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक खर्च का लेखा-जोखा रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये व्यय कोषांग को उम्मीदवार को खर्च की विवरणी भेजकर कर ओके रिपोर्ट लेनी होगी।
20 हजार से ज्यादा राशि का भुगतान चेक से
मतदाताओं की संख्या के आधार पर अधिकतम खर्च की सीमा तय की है। चुनाव आयोग के नियम के अनुसार हर उम्मीदवार को चुनावी खर्च के लिए एक अकाउंट रखना होता है। चुनाव में होने वाला हर खर्च इसी अकाउंट से होता है। 20 हजार से ज्यादा राशि का भुगतान चेक के जरिए करना होगा।आचार संहिता लागू होने के कारण उम्मीदवार या पार्टी के अन्य कार्यकर्ता अपने साथ 50 हजार से ज्यादा राशि नकद में नहीं रख सकता है। साथ ही, वे अपने वाहन में 10 हजार से ज्यादा कीमत का सामान भी नहीं रख सकते हैं
व्यय कोषांग का गठन
राजनीतिक दल के अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव पर किए जाने वाले खर्च का आकलन सही से करने के लिए अभ्यर्थी ब्यय कोषांग को अहम जिम्मेवारी भी दी गई है। चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों के ब्यय पंजी की प्रत्येक तीन दिनों के अंतराल पर जांच होगी। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे चुनाव खर्च की अपडेट विवरणी तैयार कर उसे व्यय प्रेक्षक को समय-समय पर अवलोकन के लिये भी उपलब्ध कराया जाएगा। व्यय पंजी में दर्ज विवरणी का सत्यापन भी होगा। व्यय कोषांग का यह भी दायित्व तय किया गया है कि व्यय विवरणी की जांच के लिए प्रत्याशियों ,एजेंट को समय, स्थान व तिथि की सूचना देंगे।
प्रत्येक विधानसभा के लिए हैं जांच दल
लोकसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा में पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी। यह टीम अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों अभ्यर्थियों अथवा अन्य लोगों द्वारा चुनाव प्रचार से संबंधित सभी व्यय का साक्ष्य प्राप्त करने के लिए वीडियो ग्राफी करवाएगी। वाहन, चुनाव प्रचार कार्यक्रम ,पोस्टर, कट आउट, पंडाल और अन्य खर्च की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
मजदूरों की शोषण किये जाने को लेकर माले नेताओं ने मजदूरों के साथ कि बैठक
कुर्था,अरवल। शुक्रवार को भाकपा – माले कार्यालय कुर्था में नगर पंचायत कुर्था के सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर भाकपा माले प्रखंड सचिव अवधेश यादव, जिला परिषद महेश यादव, जिला कमिटी सदस्य सोएब आलम के अध्यक्षता में सफाईकर्मीयों के साथ बैठक किया गया। जिसमें 22 सफाई कर्मी उपस्थित हुए उपस्थित सफाई कर्मियों ने कुर्था कार्यपालक अभियंता एवं ठीकेदार पर शोषण करने का आरोप लगाया।
बैठक में भाकपा – माले प्रखंड सचिव अवधेश कहा ने कहा कि भाजपा – जदयू की डबल इंजन की सरकार में गरीब मजदूर सफाई कर्मियों का काम किये हुए मजदूरी में भी मजदुरो का उचित मजदूरी नही दिया जा रहा है, बल्कि नगर पंचायत कुर्था के कार्यपालक अभियंता एवं ठीकेदार के द्वारा मजदुरो को शोषण किया जा रहा है।
भाजपा-जदयू के शासन काल में मजदुरो पर हो रहे शोषण को भाकपा-माले बर्दास्त नहीं करेगी। सफाई कर्मियों को लेकर आने वाले दिन में कार्यपालक अभियंता को भाकपा-माले घेराव करेगी। इस मौके पर चंदन कुमार, उमेश कुमार, दिलीप कुमार, सुरेंद्र डोम, कुणाल कुमार, सुषमी देवी, प्रियंका देवी, ममता देवी, योगेंद्र कुमार, पिंटू कुमार आदि सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
रामकथा सुनने से सारे क्लेश दूर हो जाते हैं:-रामप्रप्पन्नाचार्य जी
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड के बारा गांव में आयोजित श्री रामकथा सह ज्ञान यज्ञ के पहले दिन रात्रि में श्रद्धालु भक्त कथा के रसपान करने के लिए पहुंचे। कथा सुनने के लिए पहले दिन सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। श्री रामकथा में कथावाचक श्री श्री 1008 स्वामी रामप्रप्पन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि जहां भगवान श्रीराम की कृपा होती है, उसी जगह रामकथा संभव हो पाती है। राम की कृपा वहीं होती है, जहां उनके भक्त रहते हैं। उन्हाेंने कहा कि प्रभु ने ही मानव शरीर बनाया है। लेकिन पुरुषार्थ मानव का धर्म है। बिना परिश्रम के कुछ भी मिलना असंभव है। रामकथा से हर जीव की व्यथा दूर हो जाती है।
संसार के सभी जीवों का मंगल रामकथा के श्रवणपान से ही हो जाता है । स्वामी जी ने आगे कहा कि भगवान भक्ति के अधीन होते हैं। श्रद्धापूर्वक की गई भक्ति के आगे वह विवश रहते हैं। भगवान का सच्चा भक्त उन्हें जिस रूप में याद करता है, वह उसी रूप में दर्शन देते है। रामकथा सुनने से ही घर मे कलेश दूर हो जाते हैं, यह विवेक की अरणी है। उन्होंने कहा कि ज्ञान की दृष्टि से संसार को चार भागों में बांटा गया है पहला वर्ग है निरक्षर, दूसरा वर्ग है साक्षर,तीसरा वर्ग शिक्षित एवं चौथा वर्ग ज्ञानी है जो सबसे ऊपर होता है वह है विवेकी।
रामकथा विवेकी पैदा करता है।उन्होंने कथा को आगे बढाते हुए कहा कि राम नाम तो अविनाशी है। दुनिया इधर से उधर हो जाए, सब कुछ बदल जाए पर यह राम नाम ज्यों का त्यों यूं ही सदा बना रहेगा। इस राम नाम की महिमा कभी भी कम नहीं होगी बल्कि दिन-प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ते ही जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरित मानस के कथा श्रवण से मानव जीवन में मोक्ष प्राप्ति में सफलता मिलती है। श्रद्धालुओं को श्रीराम चरित मानस का महत्व बताते कहा कि तुलसीदास द्वारा रचित श्रीराम चरित मानस में मानव जीवन के रहस्य छुपे हुए हैं।
वहीं वाल्मीकि रामायण सहित अन्य रामायण में वर्णित चौपाई के माध्यम से श्री राम की जीवनी पर प्रकाश डाला। कथा सुनने के लिए पंडाल में पुरुषों के साथ ही सैकड़ों महिला भक्त भी मौजूद रहीं। कथा के पूर्व आचार्य ज्ञानी जी एवं धर्मदत्त जी ने भजन के माध्यम से कथा का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि राम कथा से पूरा वातावरण शुद्ध होता है। रामकथा को केवल सुनना नहीं बल्कि उससे मिलने वाली सीख को स्वीकार भी करना चाहिए। इस मौके पर रामकथा के आयोजक रामाधार शर्मा, सुभाष शर्मा, मालवेन्दु शर्मा नरेन्द्र शर्मा एवं मुख्य यजमान अंजय कुमार व उनकी पत्नी रेखा देवी मौजूद रहे।
कुर्था पुलिस ने छापेमारी कर 22 लीटर देशी शराब की बरामद
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के मानेपाकड से कुर्था थाना की पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने 22 लीटर देशी महुआ निर्मित शराब बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार एएलटीएफ के सहयोग से गुप्त सूचना के आलोक में दल बल के साथ मानेपाकड गांव में पहुंचे जहाँ सूचना दिए गए जगह पर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 22 लीटर देशी शराब बरामद की गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट