लंपी रोग से बचाव के लिए तीस मार्च से किया जाएगा टीकाकरण
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार 30 मार्च 2024 से अरवल जिला के सभी प्रखंडो में लम्पी त्याचा रोग के विरुद्ध निःशुल्क गौजातीय पशुओं को टीकाकरण किया जाएगा। इस योजना द्वारा जिले के पाँचों प्रखण्डों के सभी पंचायतों ,गाँवों में घर-घर जाकर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। यह टीका गो जाति पशुओं को गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा जिले के पशुओं में टीकाकरण हेतु 61,100 खुराक वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। विभाग द्वारा 15 दिनों में टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निदेश दिया गया है।
उक्त टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण संबंधित प्रखंड में पदस्थापित पशु चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा एवं जिला में एक नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया गया है। लम्पी त्वाचा रोग भी एक पॉक्स फैमली वायरस संक्रमक जनित रोग है। इस रोग में गो जाति पशुओं को तेज बुखार, दस्त, निमोनिया, शरीर पर गोल-गोल गांठ पड़ जाते है। बीमार गो जाति के संपर्क में आने पर दूसरे गो जाति संक्रमित हो जाते है। इस रोग से बचाव के लिए पशु परिसर की साफ-सफाई रखना जरूरी है।
इस रोग से पशुओं की दूध एवं प्रजन्न क्षमता कम हो जाता है। जिसके कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान भी होता है। जिला के पशुपालकों से अनुरोध किया है कि इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवायें। टीकाकरण से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी , शिकायत हेतु जिला पशुपलान कार्यालय, अरवल (नियंत्रण कक्ष) अथवा संबंधित प्रखंड के पशु चिकित्सालय से संपर्क किया जा सकता है।
एक अप्रैल को किया जाएगा जलभरी
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के नगवां पंचायत के टेकारी गांव में श्री श्री 1008 श्री संत ब्रिज बिहारी दास महाराज, अयोध्या धाम के मार्गदर्शन में महालक्ष्मी महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है । इसकी जानकारी ग्रामीण यज्ञ कमिटी द्वारा दी गई। फलाहारी जी द्वारा बताया गया की एक अप्रैल को प्रातः टेकारी यज्ञ शाला स्थल से पैदल चलकर किंजर स्थित पुनपुन नदी में मंत्र उच्चारण के साथ विधिपूर्वक जलभरी की जाएगी । एक अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक यज्ञ कार्यक्रम निर्धारित है। प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे से वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला एवं रात्रि 8 बजे से रासलीला का आयोजन किया जाएगा । महायज्ञ कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ग्रामीण एवं आस पास के लोगों में उत्साह है।
हत्या के असफल प्रयास के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय के समीप रोहाई गांव निवासी व रितिका ट्रेडर्स के मलिक रामबाबू यादव की गुरुवार को हत्या का असफल किया गया। उन्होंने बताया कि मैं मनरेगा कार्यालय में भुगतान करवाने आया था ।मै मनरेगा से संबंध होकर भेंडर का काम करता हूं। बकाया भुगतान के सिलसिले में मनरेगा कार्यालय आया था। घर वापस लौटने के लिए अपनी गाड़ी के पास जा ही रहा था की इसी बीच 2:30से तीन बजे के बीच मनरेगा कार्यालय के निकट जोन्हा मोन्हा गांव निवासी प्रभात कुमार उर्फ निराला ने देसी कट्टा निकालकर मुझ पर फायर कर दिया।
लेकिन संयोग वस गोली मिस कर गई। हल्ला किए जाने के बाद आसपास खड़े लोगों ने भी शोरगुल मचाई इसके उपरांत अंचल गार्ड के द्वारा आरोपी प्रभात कुमार निराला को पकड़ लिया गया तथा देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ इसे करपी थाना को सौंप दिया गया ।थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है तथा इस मामले को लेकर छापेमारी भी चल रही है।
नेहरू युवा केंद्र के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
कलेर,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एनवाईवी उर्मिला कुमारी व क्लब के सदस्य ने संयुक्त रूप से किया।
नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उर्मिला कुमारी ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों सरकारी व गैर सरकारी सार्वजनिक जगहों पर सफाई अभियान चला कर सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित किया गया।मौके पर क्लब के सदस्य एवं समाजसेवी ने उपस्थित ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाया। छात्र छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नही करने और उपयोग करने वाले लोगो को मना करने की शपथ ली।
मौके पर उपस्थित रोशन कुमार, बृजनंदन पासवान,नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी एवं लेखपाल ने उपस्थित लोगों एवं छात्र छात्राओं को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के जलने से वातावरण दूषित होने व निकलने वाले धुंए से गंभीर बीमारी होना सौ फीसद तय है। एनवाईके के स्वयं सेवकों ने छात्र-छात्राओं के अलावे उपस्थित लोगों को साफ सफाई के बारे में जागरूक किया।
जागरूक करते हुए स्वयं सेवकों ने कहा कि साफ सफाई बहुत ही जरूरी है। स्वच्छता से ही हमलोग बीमारियों से दूर रह सकते हैं। इसलिए साफ सफाई के प्रति सभी लोगों को ध्यान देना चाहिए। मौके पर एनवाईके के स्वयंसेवक समेत कई लोग मौजूद थे।वहीं इस अभियान में रौशन कुमार, बृजनंदन पासवान,रंभा कुमारी,सत्यम कुमार,रिमझिम कुमारी,वर्षा कुमारी,सृष्टि कुमारी आदी नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
मताधिकार का प्रयोग केवल एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी नहीं बल्कि जागरूक नागरिक की पहचान है- जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत करपी प्रखंड के बेलखारा एवं शेखपुरा पंचायत का दौरा किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत में मौजूद मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यश्क दिशा निदेश दिया गया। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया, उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को अवगत कराया गया कि अरवल में लोकसभा चुनाव एक जून 2024 को निर्धारित है, अतः एक जून 2024 को सभी लोग अवश्य रूप से मतदान करने जाएं। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चुनाव एक महापर्व है, जो प्रत्येक पाँच वर्ष में आता है। अतः इसे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाय एवं अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के किया जाए।
मताधिकार का प्रयोग न केवल एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी है बल्कि यह एक जागरूक नागरिक की पहचान भी है। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को प्रपत्र 06. प्रपत्र 07, प्रपत्र 08 के भी बारे में भी बताया गया एवं वैसे व्यक्ति जिनका 18 वर्ष पूरा हो चुका है एवं मतदान पहचान पत्र नहीं बना है, उन्हें अपना मतदान पहचान पत्र यथा शीघ्र बनवाने को कहा गया ताकि वे भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
ज्ञात हो कि अरवल जिले का मतदान प्रतिशत 50.6% है अतः लोगों से इसे बढ़ाने हेतु अपील की गई एवं इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने को कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुष की अपेक्षा कम है अतः महिला अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।