हाई वोल्टेज विद्युत की चपेट में आने से एक युवक की मौत
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के पचकेशर गांव में मंगलवार को बिजली की करंट से 36 वर्षीय जयप्रकाश प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इनके मकान पर करकट चढ़ाया जा रहा था। करकट चढ़ाने के क्रम में लोहे का पाइप हाई वोल्टेज विद्युत तार के संपर्कमें में आ गया। संपर्क में आते ही युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।परिजनों के द्वारा आनन- फानन में सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया जहां चिकित्सा के क्रम में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। करपी पुलिस के द्वारा अंत्य परीक्षण करवाया गया इसके उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है तथा परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक के वृद्ध पिता ललन साह का रोते-रोते बुरा हाल है। जहां पुत्र के कंधे पर उनकी अर्थी निकलती वहीं अब इन्हें अपने इकलौते बेटे की लाश घर से निकलते हुए देखने को मजबूर होना पड़ रहा है। मृतक के तीन संतान है। जिनमे आठ वर्ष के रोहित कुमार ,6 वर्ष की अर्चना कुमारी, एवम चार वर्षीय रौकी कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।
विशेष समकालीन अभियान के तहत तेरह अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
अरवल -जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 18 मार्च को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-सात, हत्या के प्रयास में-तीन, और मद्यनिषेध के कांड में-तीन कुल-तेरह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार
वंशी थाना से चार (वारंटी-04)
मानिकपुर थाना से तीन (हत्या के प्रयास में-03)
कलेर थाना से दो (वारंटी-02)
रामपुरचौरम थाना से एक (वारंटी-01)
करपी थाना से एक (मद्यनिषेध के कांड में-01)
अरवल थाना से एक (मद्यनिषेध के कांड में-01)
कुर्था थाना से एक ( मध निषेध के कांड में-01)
साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 1000 रू० जुर्माना वसूल की गयी है मद्यनिषेध के तहत 53 ली० देशी शराब बरामद किया गया है। 10000 ली० जावा महुआ विनष्ट किया गया है।
उत्पाद विभाग ने जिले के अनेक स्थानों पर चलाया छापेमारी अभियान
अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश पर उत्पाद विभाग, अरवल द्वारा होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के निर्माण ,बिक्रेता के विरूद्ध लगातार चिन्हित स्थान पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है इसके तहत मुसहरी वलिदाद नट बिगहा, थाना-मेहन्दिया अंतर्गत ड्रोन की सहायता से छापेमारी की गयी, जिसमें कुल-4475 किलोग्राम जावा महुआ (अर्द्धनिर्मित कच्चा शराब) एवं 04 लीटर चुलाई शराब घटनास्थल पर विनष्ट किया गया है।
जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश पर उत्पाद विभाग, अरवल द्वारा 18 मार्च रात्रि में वाहन जांच के क्रम में यात्री बस से दो व्यक्ति शशि भूषण सिंह नीतिश कुमार को 375 एम०एल० मैकडोवल एवं 750 एम०एल० ब्लैक डॉग कंपनी का अवैध विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
कलेर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
कलेर,अरवल – होली पर्व को लेकर मेहंदिया थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने की। बैठक में मुख्य रूप से होली पर विधि व्यवस्था को लेकर बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों से अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह एवं थाना अध्यक्ष ने विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में थाना क्षेत्र में होली के मौके पर होने वाले होलिका दहन को लेकर हुड़दंगियों पर कड़ी निगाह रखने पर बल दिया गया। मौके पर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ होली मनाएं। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर खुशी मनाते हैं। होली के साथ-साथ रमजान का भी पर्व चल रहा है वैसे व्यक्ति जो रंग एवं गुलाल लगाना नहीं चाहते हैं उन्हें रंग और गुलाल बिल्कुल ना लगाएं।
मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा की हुड़दंग करने वालों और शांति भंग कर अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया।वहीं उन्होंने कहा कि शराब का सेवन करने वाले व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पदाधिकारी ने इसके लिए आम लोगों से सहयोग करने की बात कही। जो भी लोग शराब पीकर नजर आएंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा।
शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।उपस्थित लोगों ने पर्व को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने का भरोसा दिलाया। मौके पर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह, जयपुर के मुखिया राजदेव पासवान,भजपा के जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, उसरी के पूर्व मुखिया जय नंदन शर्मा, पहलेजा के पूर्व मुखिया मेघनाथ सिंह, समाजसेवी पुनुष शर्मा, मनीष शर्मा, मोहम्मद फारुख अंसारी, तनवीर आलम सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
19 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
कुर्था,अरवल। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत सोमवार रात्रि में कुर्था थाना की पुलिस ने धर्मपुर गांव से एक ब्यक्ति को 19 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि धर्मपुर गांव निवासी पिन्टू यादव अपने घर मे शराब बिक्री करता है।
इसी के आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर धर्मपुर गांव में पिन्टू यादव के घर छापेमारी की गई तो उनके घर से 19 लीटर देशी शराब बरामद की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
अग्निशमन विभाग ने विद्यालय में आग से बचाओ को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय तकेया में मंगलवार को अग्निशमन विभाग के कर्मी दीपक कुमार के द्वारा आग से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान वर्ग आठ के बच्चों को आग लगने की घटना की रोकथाम, सुरक्षा हेतु मॉकड्रिल कर जानकारी दी गई।
कुर्था थाना में तैनात अग्निशमन कर्मी दीपक कुमार ने शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चो को अचानक आग लग जाने, घर के गैस सिलेंडर में लगी आग को कैसे बुझा कर खुद को और दूसरे को नुकसान होने से बचाया जाए इसकी जानकारी दी। आगजनी की घटना से बचाव हेतु गैस सिलिंडर के पास सूती कपड़ा व एक बाल्टी पानी अवश्य रखने की सलाह दी। वहीं स्कूल के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच आग से बचाओ से सबंधित पम्पलेट का वितरण किया गया।
संत कोलंबस विद्यालय कुर्था के 5 वीं कक्षा के छात्र निखिल कुमार का सैनिक स्कूल नालंदा में चयन
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित संत कोलंबस प्रोग्रेसिव स्कूल के शिक्षकों की मेहनत रंग लाई। विद्यालय के 5 वीं कक्षा के एक बच्चे ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में परीक्षा पास कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। मिली जानकारी के अनुसार करपी प्रखंड क्षेत्र के कुर्मी बिगहा गांव निवासी रविन्द्र कुमार जो वर्तमान में कुर्था के राणानगर में मकान बनाकर कुछ वर्षों से स्थायी रूप से अपनी पत्नी रिंकी कुमारी जो देवा बिगहा विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं तथा अपने बच्चों के साथ रहकर जीवन यापन करते हैं उनका पुत्र निखिल कुमार ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित की है।
जिसमें कक्षा 5 के छात्र निखिल कुमार का सैनिक स्कूल नालंदा के लिए चयन हुआ है। मेधावी छात्र के चयन होने पर विद्यालय परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। निखिल के चयनित होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्भिन रोज, डायरेक्टर राकेश कुमार एवं शिक्षक साकेत कुमार ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की।
वंशी पुलिस ने चार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कुर्था,अरवल। वंशी पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी अभियान चलाकर चार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर बलौरा गांव से तीन एवं अनुआ गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बलौरा गांव से ललन कुमार यादव, नीरज कुमार एवं मुनचुन यादव को गिरफ्तार की गई वहीं अनुवा गांव से संजय पासवान को गिरफ्तार किया गया जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
307 के आरोपित तीन अभ्युक्त को मानिकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर मानिकपुर पुलिस ने धारा 307 के तीन प्राथमिकी अभ्युक्त को सिमुआरा गांव से गिरफ्तार किया है। इस बाबत मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया की थाना क्षेत्र के सिमुआरा गांव से हत्या के प्रयास मामले में तीन अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसे मंगलवार को कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर जेल भेज दिया गया।
जन शिक्षण संस्थान द्वारा ली गई वायरमैन एवं हेल्पर की परीक्षा
कुर्था,अरवल : कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तहत जन शिक्षण संस्थान अरवल द्वारा मंगलवार को हेल्पर वायरमैन एवं असिस्टेंट एंब्रॉयडरी का परीक्षा ली गई। कुर्था प्रखंड के न्यू मुबारकपुर में हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान की कुर्था शाखा में जन शिक्षण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयकुमार के देखरेख मे परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 20 महिला एवं 20 पुरुष प्रतिभागी ने भाग लिया।
संस्था के निदेशक रोशन कुमार ने बताया कि यह संस्था गरीबों के उत्थान के लिए बहुत कारगर साबित हो रहा है जो पैसे के कमी के कारण प्रशिक्षण नहीं प्राप्त कर पाते हैं उनके लिए संस्था सहयोग करने के लिए तैयार रहती है एवं प्रतिभागियों को नियोजन मेला में नियोजित करना संस्था का प्रमुख उद्देश्य होता है। इस मौके पर प्रखंड अनुदेशक वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी अनुदेशिका निधि कुमारी अमरजीत कुमार सुनीता कुमारी रेणु देवी सहेंद्र कुमार एवं अन्य लोग शामिल थे।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट