जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 12 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
अरवल -पुलिस की बड़ी कार्रवाई पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 17 मार्च को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-चार हत्या के प्रयास में-दो, और मद्यनिषेध के कांड में-छह कुल-बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार
कुर्या थाना- से दो (वारंटी-02)
मानिकपुर थाना- से दो (हत्या के प्रयास में-02)
वंशी थाना- से एक (वारंटी-01)
करपी थाना- से एक (वारंटी-01)
कलेर थाना- से दो (मध्वनिषेध के कांड में-02)
रामपुरचौरम थाना- से दो (मद्यनिषेध के कांड में-02)
शहरतेलपा थाना- से एक (मद्यनिषेध के कांड में-01)
परासी थाना- से एक (मद्यनिषेध के कांड में-01)
> मद्यनिषेध के तहत 5176.08 ली० विदेशी शराब एंव 05 ली० देशी शराब बरामद किया गया है। पांच हजार ली० जावा महुआ विनष्ट किया गया है। साथ ही 01 ट्रक एंव अवैध बालु लदा 01 ट्रैक्टर जब्त किया गया है।
खनन क्षेत्र में पूर्व में लिए गए निर्णय के तहत नहीं लगाया गया चापाकल- महानंद सिंह
अरवल – स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने कहा है कि सोन तटीय इलाकों में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में खनन से प्रभावित इलाकों में चापाकल लगाने का पिछले साल ही निर्णय लिया गया था पिछले साल लिए गए निर्णयों को याद दिलाते हुए कहां की सोन तटीय इलाकों के (सोहसा, कमता, बाथे, अमरा, वैना समेत दर्जनों गांवों ) में चापाकल लगाने पर जोर दिया है । इस इलाके में चापाकल सूखने लगा है, लेकिन अभी तक चापाकल नहीं गाड़ा गया है । डीएम की अध्यक्षता में माइनिंग से प्रभावित इलाके में चापाकल लगाने की योजना ली गई थी।
विदित हो कि इस बार के विधानसभा में बजट सत्र में सोन तटीय इलाके में तीन महत्वपूर्ण संकट के बारे में अरवल विधायक महानंद सिंह ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया था । जिसमें सोन तटीय इलाकों में जहां बालू खनन होता है वहां जलस्तर नीचे जाना, बालू उठाव के कारण धूलकण उड़ने से सांस की बीमारी होना और उक्त इलाके के सभी सड़के बर्बाद होने जैसे समस्याओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान करने का सरकार से मांग की गई थी।
लेकिन जिला से जो जवाब दिया गया था वह गलत जवाब दिया गया था । जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया जवाब का पर्दाफाश होने लगा है । ये लोग सदन को भी गुमराह करने का काम किया था । आज उक्त इलाकों में जलस्तर नीचे चले जाने से चापाकल सूखने लगे हैं । इसलिए विधानसभा में जो विधायक द्वारा सवाल उठाया गया था कि गलत जवाब देने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए इस पर भी जिलाधिकारी को सोचना चाहिए। उस वक्त डीएम महोदया इसे प्राथमिकता के आधार पर काम करने का हिदायत भी दी थी । लेकिन अभी तक चापाकल नहीं लगा है।
जनता की समस्याओं को त्वरित समाधान करने में पदाधिकारियों की कोई रुचि नहीं रहती है। लिहाजा, पानी के लिए लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जल्दी चापाकल लकगवाए जाए। विधि व्यवस्था, आपदा वैसे भी आचार संहिता के दायरे में नहीं आता है । दूसरी बात कि यदि पानी का भारी संकट बढ़ेगा तो आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिला प्रशासन को इस दिशा में शीघ्र पहल करने की बात कही गई।
रसोईया और सहायकों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के सभागार में सोमवार को प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के रसोईया एवं सहायको की एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित ने किया गया।
पी एम पोषण योजना के द्वारा आयोजित रसोईया सह सहाएको के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए बीइओ ने कहा की बच्चो को गुणवतापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने में रसोईया सह सहायक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।भोजन सामग्री का सुरक्षित भंडारण, रसोई घर एवं वर्तनो की साफ सफाई,स्वच्छ जल, व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ भोजन बनाते समय खाद्य पदार्थों एवं शब्जियो की पौष्टिकता का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
तैयार भोजन का सुरक्षित भंडारण, सावधानी से परसना एवं भोजन बनाते समय चूल्हे की सावधानी भी महत्वपूर्ण है।आगलगी के दौरान के बचाव एवं राहत कार्य की भी जानकारी विद्यालय प्रबंधन,आपदा सुरक्षा टीम,बाल सांसद ,मीना मंच के साथ साथ रसोईया सह सहाएको की भी होनी चाहिए।प्रखंड साधनसेवी विनोद कुमार ने बताया की दो तिथियों 18 एवं 19 मार्च के कुल चार पालियों में प्रखंड क्षेत्र के सभी रसोइया सह सहायकों का प्रशिक्षण किया जाना है।इस अवसर पर कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
एएनएम को दिया गया अनमोल एप का प्रशिक्षण
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि सभी एएनएम को अनमोल एप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित प्रसव एवं स्वास्थ्य देखभाल के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत अनमोल एप के द्वारा गर्भवती महिलाओं का निबंधन किया जाना है।
गर्भवती महिलाओं के गर्भ का पता लगते ही प्रथम टीटी दिया जाता है जिसका अनमोल एप पर अपलोड किया जाता है। अनमोल एप पर अपलोड होते ही गर्भवती महिला की ट्रैकिंग शुरू हो जाती है तथा उन्हें भविष्य में सभी प्रकार की जरूरी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है। स्वास्थ्य की देखभाल भी की जाती है। अनमोल एप का संचालन कैसे होगा तथा इसमें एंट्री कैसे की जाएगी इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर आरसीएच प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है तथा लगातार कई प्रकार के प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं।
एएनएम को प्रशिक्षण दिए जाने के बाद एएनएम क्षेत्र में होने वाले टीकाकरण शिविरों में इस ऐप पर डाटा अपलोड करेंगे तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जरूरी जानकारी गर्भवती महिलाओं को दी जाएगी तथा उनसे संबंधित जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी मिलता रहेगा । इस मौके पर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक कृष्ण कुमार उपस्थित थे।
रमजान के मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
करपी,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्योति नगर मोहल्ले में रमजान महीने के शुभ अवसर पर गरीब निर्धन रोजेदारों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का आयोजन जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के सेक्रेटरी सह समाज सेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित के द्वारा किया गया है। शिविर का उद्घाटन हाफिज अमीरुद्दीन ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर हाफिज अमीरुद्दीन ने
मुल्क की तरक्की, खुशहाली व अमन-चैन कायम रखने के लिए खुदा से दुआएं मांगते हुए कहा कि जो इंसान दूसरे के दुखों को दूर करने का प्रयास करता है या दूर करता है वह असीम सुखों को प्राप्त करता है।
जिस तरह से डॉक्टर ज्योति 20 वर्षों से रमजान के मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीबों का कल्याण कर रहे हैं।रमजान भूख प्यास को समझने का महीना है ताकि रोजेदारों में भले बुरे को समझने की सलाहियत पैदा हो। ज्योति ने कहा कि रमजान महीने में मैं भी रोजा रखता हूं हमारी जानकारी के मुताबिक किसी भी धर्म के व्यक्ति को रोजा रखने की कोई मनाही नहीं है इसके लिए उन्हें सिर्फ रोजा के समय का ध्यान रखना होता है सेहरी और इफ्तारी के वक्त का जरूर ख्याल रखना चाहिए।
रोजा रखते समय साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए और रमजान के वक्त रोजेदार को कुछ भी नहीं खाना चाहिए । रोजा एक अच्छी जिंदगी जीने का प्रशिक्षण है। गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए गरीबों के साथ हमदर्दी का बर्ताव करना चाहिए। इस मौके पर हाजी मोहम्मद शमीम, अंसारी, सोनमती देवी ,जुबेदा खातून, नूरऐसा खातून, मकसूद अंसारी, विजय कुमार ,इमरान अंसारी, रामजीवन प्रसाद आदिउपस्थित थे।
आर्म्स एक्ट के आरोपी को तीन साल का कठोर कारावस के साथ अर्थदंड की सजा
अरवल – व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी उर्मिला आर्या की अदालत ने आर्म्स एक्ट के एक आरोपित प्रणाम शर्मा पिता अनिल शर्मा ग्राम कुसरे थाना करपी निवासी को तीन साल का कठोर कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाया। अभियोजन पदाधिकारी विवेकानंद श्रीवास्तव ने बताया कि करपी थाना काण्ड सं 41/2020 में स्वलिखित आवेदन देकर तत्कालीन थाना प्रभारी पु अ नि देवकान्त सिन्हा ने आरोप लगाया था कि 6 मार्च 2020 को करपी थाना अन्तर्गत कुसरे निवासी पुटुन शर्मा के दालान से अवैध्य एक दोनाली देशी कट्टा एवं थ्री फीफ्टीन का एक गोली बरामद किया गया था।
न्यायालय ने सुनवाई पश्चात अभियुक्त प्रणाम शर्मा को धारा 25(1-बी)ए एवं धारा26(1) आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया तथा सजा के बिंदु पर सुनवाई पश्चात की धारा25(1-बी)ए आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत तीन साल कारावास तथा 5000रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 26 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत तीन साल कारावास तथा 5000 रूपये अर्थदण्ड की सजा अभियुक्त प्रणाम शर्मा को सुनाया एवं अर्थदण्ड की राशि नही जमा करने पर पन्द्रह दिन काअतिरिक्त साधारण कारावास की सजा सुनाया। दोनो सजाएँ साथ साथ चलेगी।अभियुक्त को कारावास मे भेजा गया।
जिले के विभिन्न स्थानों पर उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल के निदेश पर होली एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कलेर,मेहन्दिया ,परासी थानान्तगर्त ड्रोन की सहायता से उत्पाद विभाग एवं एलटीएफ तथा पुलिस थाना के सहयोग से अवैध शराब के निर्माण, बिक्री,चिन्हित मुहसरी में लगातार संयुक्त छापेमारी की जा रही है।
जिसके अंतर्गत बलिदाद नट बिगहा, मेहन्दिया, अगनुर आदि क्षेत्रों में कुल-5650 किलोग्राम जावा महुआ (अर्द्धनिर्मित शराब) एवं 12.000 लीटर चुलाई शराब घटनास्थल पर विनष्ट किया गया है। वहीं दूसरी ओर गुप्त सूचना के आधार पर टहल बिगहा थाना अरवल के पास एक मोटरसाईकिल पर 30. लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति अनिल कुमार, पिता-गोरख चौधरी, सा०-बैदराबाद, थाना-अरवल, जिला-अरवल को गिरफ्तार किया गया है।
बिहार दिवस मनाने को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के निदेशानुसार बिहार दिवस कार्यक्रम (22 मार्च 2024) के सफल आयोजन को लेकर सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बिहार दिवस कार्यक्रम को लेकर विस्तृत विभागों से प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार दिवस कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष बिहार दिवस का कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस वर्ष चुनाव महापर्व भी है। हम मतदाता को जागरूक करने के अभियान के साथ बिहार दिवस कार्यक्रम मनाएँगें। इस दौरान उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कार्यालयों की साफ सफाई एवं लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया जायेगा। उनके द्वारा आगे बताया गया कि शेष कार्यक्रमों की योजना आयोग द्वारा प्राप्त निदेशों के आधार पर किया जायेगा, जिसकी सूचना ससमय सभी विभागों को प्रदान की जायेगी। बैठक में अपर समाहर्ता, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शांति अमन चैन क्षेत्र की विरासत है जिसे कायम रखना हम सबो का परम कर्तव्य है- थाना अध्यक्ष
कलेर,अरवल – कलेर थाना परिसर में सोमवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। शांति समिति की बैठक में क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने की। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि शांति एवं अमन चैन के क्षेत्र में कलेर लोकप्रिय रही है। शांति अमन चैन क्षेत्र की विरासत है जिसे कायम रखना हम सबों को का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा की होली हंसी-खुशी का पर्व है क्षेत्र के लोग अफवाहों से बचते हुए पर्व को हंसी-खुशी माहौल में मनाएं।
मौके पर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने कहा की होली आपसी भाईचारा और मिलन का पर्व है। हंसी-खुशी के पर्व में विघ्न डालने वाले सामाजिक तत्व पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। पर्व में विघ्न डालने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। होली में डीजे बजाना और जुलूस निकालना प्रतिबंधित रहेगा। शराब पीने वाले एवं बेचने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। नशा करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।
वही उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उन्होंने होली पर्व शांतिपूर्ण पूर्वक ढंग से मनाने के सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने भरोसा दिलाया कि आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ यह पर्व मनाया जाएगा। बैठक में आगानूर मुखिया अशोक कुमार बाजपेयी, कलेर सरपंच मोहम्मद शब्बीर खान, पैक्स अध्यक्ष इरफान खान,इन्तजारुल हक, समाजसेवी जयनाथ यादव,युवा राजद नेता मुलायम यादव सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।