धान की भूषि लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
कलेर,अरवल -पुलिस कप्तान राजेंद्र कुमार भील के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत कलेर थाना पुलिस ने एन एच 139 पर नहर पुल के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में बताया जा रहा है की होली पर्व को लेकर शराब तस्करों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। तस्कर रूट बदल बदल कर दूसरे राज्य से शराब की खेप बिहार पहुंचा रहे हैं। बीते दिन शहर तेलपा पुलिस द्वारा भी एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया जा चुका है। शराब तस्करों की मंसूबों पर पानी फेरने के लिए हर रोड पर पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई है। जिसका परिणाम है कि भारी मात्रा में शराब बरामद किया जा रहा है।
इस संबंध में कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा एन एच 139 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी औरंगाबाद की ओर से पंजाब नंबर की गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीवी 11 बी यू 7610 आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी रोक कर जांच पड़ताल किया।प्रथम दृष्टया गाड़ी में धान की भूषि लोड किया गया था जैसे ही भूषि की बोरी को हटाया गया तो उसके नीचे शराब का कार्टून दिखाई देने लगा। तत्काल गाड़ी को जप्त कर थाना लाया गया।
वहीं चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार चालक अमनदीप सिंह पिता बलवीर सिंह पंजाब के मुरैना थाना अंतर्गत सराना गांव का रहने वाला है। वही उपचालक रिशिपाल पिता कृपाल सिंह पंजाब के सोहन थाना अंतर्गत मनौली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया कि शराब लेकर पटना होते हुए दरभंगा जाना था तभी बीच में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शराब कितनी मात्रा में पकड़ी गई है इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। प्रेस वार्ता के लिए एस पी के आने की बात बताई गई किंतु देर शाम तक एसपी थाना नहीं पहुंचे थे।
होली मिलन समारोह में डॉक्टर भीम सिंह चंद्रवंशी को मूर्खाधिपति से नवाजा गया
अरवल -जिले के चंद्रवंशी समाज के द्वारा आर एन पी स्कूल इतवां में होली मिलन समारोह मनाया गया, इस समारोह का उद्देश्य भारत के इतिहास में लोकतंत्र के चारो सदन लोक सभा, राज्यसभा, बिहार विधान सभा, बिहार विधान परिषद में चंद्रवंशी समाज का प्रतिनिधत्व प्राप्त होने पर चारों सदनों के माननीय के साथ होली मिलन उत्सव समारोह मनाया गया। होली मिलन के कार्यक्रम में नवनिर्वाचीत राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह शमिल हुए जिन्हे महामूर्ख सम्राट के उपाधी से नवाजा गया वही सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवशी को मूर्खाधिपति से नवाजा गया और एमएलसी डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को मुर्ख शिरोमणी के उपाधि से विभूषित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी को महामूर्ख की उपाधि दी गई, वही डॉ अरविंद कुमार को मुर्ख गुरु की उपाधि दी गई, वही कार्यकर्म की अध्यक्षता मूर्खसभापति ललन कुमार चंद्रवंशी ने किया। वही अतिथि का स्वागत मूर्खाधिराज मुखिया राजेश चंद्रवंशी कर रहे थे। होली मिलन के व्यवस्था महामुर्खानंद अमित कुमार चंद्रवंशी, मुर्खाधीरज डॉ रंजय कुमार और मुर्खानंद संजीत उर्फ गुड्डू चंद्रवशी कर रहे थे।
होली मिलन कार्यक्रम में महिला टोली के नेत्रित्व मूर्खनंदनी मुन्नी चंद्रवंशी, जया देवी चंद्रवंशी ने सारे चंद्रवंशी परिवार को फूल और गुलाल की वर्षा कर रही थी। होली मिलन कार्यक्रम में मूर्खो के युवा सरदार सुजित चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, नारायण चंद्रवंशी, लालदेव चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी, सतीष चंद्रवंशी, सरपंच बीरेंद्र चंद्रवंशी, रविन्द्र चंद्रवशी, मिथलेश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों चंद्रवंशी परिवार शामिल होकर खूब होली खेले।
राम लखन बाबू शोषित पीड़ितों के सेवा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- रविंद्र कनौजिया
अरवल- जिले के होटल बुद्ध विहार में रविंद्र कनौजिया के अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शेरे बिहार के नाम से प्रख्यात स्वर्गीय राम लखन सिंह यादव का जयंती पखवाड़ा समारोह मनाया गया, जिसमें कई सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया, सभी लोगों ने शेरे बिहार राम लखन बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय राम लखन बाबू शोषितों पिछड़ों के नेता थे, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाए थे, उन्होंने संयुक्त बिहार झारखंड सहित देशभर में कई जगह विद्यालय एवं कॉलेज खुलवाने का कार्य किया था।
इस मौके पर रामनवमी पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुमार, चंदन कुमार, फखरपुर पंचायत के मुखिया पप्पू यादव, अहीर रेजिमेंट के जिला संयोजक इंजीनियर रमेश यादव, व्यवसायी संपत जी, महेश सिंह, विकास कुमार, बैजू जी, मंटू यादव सहित कई लोग उपस्थित हुए।
अमन-चैन के लिए नमाज ए तरावीह का आयोजन संपन्न
अरवल – रमज़ान के पाक महीने में हर साल की तरह इस साल भी अरवल शहर के शहीद भगत सिंह चौक के पास होनेवाला बिशेष नमाज तरावीह जिसमें मजहब ए इसलाम के पाक आसमानी किताब कुरआन शरीफ का जुबानी पाठ किया गया। जिसे रमज़ान के पाक महिने में पढ़ने-सुनने का काफी महत्व है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करके मांगी गई दुआ हर हाल में अल्लाह पाक कबुल करते हैं।
छह दिन का नमाज ए तरावीह इंतेजामिया कमेटी के एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने बताया कि अरवल शहर के भगत सिंह चौक स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक मास्टर मो अलाउद्दीन साहब के मकान में मौलाना बेलाल साहब ने पाक किताब कुरआन शरीफ को जुबानी सुनाने का काम किया. जिसमें काफी संख्या में अरवल इलाके भर के मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत करके आज अंतिम दिन देश – प्रदेश और अपने जिले अरवल में अमन-चैन व तरक्की के लिए दुआ किया. हर साल की तरह इस साल भी प्रोग्राम के सफल बनाने में इंतेजामिया कमेटी के एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी के अलावे मो सफीर अंसारी, मो युसुफ, डॉ अख़लाक़
विद्यार्थियों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन – संजीव कुमार सिन्हा
कलेर,अरवल -रविवार को सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें करीब 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर की छिपी प्रतिभा को निकालने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संघर्ष समिति लगातार मेधावी छात्रों को आगे बढाने का कार्य कर रही है। समाज के वैसे शोषित वंचित,गरीब बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री भी वितरित किया जा रहा है। समिति का एकमात्र लक्ष्य है की मेधावी बच्चों को हर हमेशा प्रोत्साहित किया जाए।
प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक बेलावं पंचायत के मुखिया मंटू पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को उसके अंदर छिपे प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है जिससे विद्यार्थी को खुद को पहचान और समाज में बेहतर ढंग से साबित करने का अवसर प्राप्त होता है। प्रतियोगिता का आयोजन दाउदनगर सेंट्रल स्कूल कलेर में किया गया।प्रतियोगिता का निरीक्षण समिति के सहसंयोजक वशिष्ठ पासवान, युवा नेता मुलायम यादव, राकेश कुमार आदि ने किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ 10 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में सम्हरिया के गुड्डू कुमार को प्रथम, बोध बिगहा के राजेंद्र कुमार को द्वितीय एवं सम्हरिया के पंकज कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस संबंध में समिति के लोगों ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा चरण 31 मार्च को पुनः कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के दिशा निर्देश पर किया गया भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
अरवल -पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल अरवल के नेतृत्व में पु०अ०नि० अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष कलेर पु०अ०नि० नवीन कुमार कलेर थाना एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा एन०एच० 139 पर नया पुल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जाँच के क्रम में एक 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-PB11BU7610 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गाड़ी को रोककर भागने लगा, जिसे पीछा कर नया पुल से कुछ दूरी पर कलेर बाजार में पकड़ लिया गया।
पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमनदीप सिंह उम्र-30 वर्ष पिता-बलवीर सिंह, सा०-सरहाना, थाना-मरीण्डा, जिला-अपनगर (पंजाब), एवं सह-चालक ऋषीपाल उम्र-28 वर्ष पिता स्व० सिरेन्दर पाल, सा०-मनोली सेन्टर 83, थाना-सोसड़ा, जिला-भोसली (पंजाब) बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तत्पश्चात उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैव विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाया। जिसमें193 कार्टून 2316 बोतल 1755 ली0
गोल्डन टाइगर व्हिस्की 750 एम0एल0 गोल्डन टाइगर व्हिस्की 375 एम0एल0 195 कार्टून 4680 बोतल 9360 बोतल
1684.8 ली गोल्डन टाइगर व्हिस्की 180 एम0एल0
कुल195 कार्टून 583 कार्टून
16356 बोतल 1737 ई 5176.8 ली0 बरामद सभी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है। साथ ही पकड़ाये दोनो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिख्क्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-42/2024, , धारा-30 (ए) बिहार मग्रनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त बैकवर्ड लिंकेज के बारे में पूछने पर चालक एवं सह-चालक के द्वारा बताया गया कि वह लखी सिंह, सा०-जीरखपुर मोाल, जो पंजाब का रहने वाला है से हिमाचल प्रदेश में शराब मिला था और बिहार के दरभंगा जिला जा रहे थे। फॉरवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
चालक अमनदीप सिंह उम्र-30 वर्ष पिता-बलवीर सिंह, सा०-सरहाना, थाना-मरीण्डा, जिला-रूपनगर (पंजाब),
सह-चालक ऋषीपाल उम्र 28 वर्ष पिता स्व० सिरेन्दर पाल, सा०-मनोली सेन्टर 83, थाना-सोसड़ा, जिला-भोसली (पंजाब)
किया गया बरामद
गोल्डन टाइगर व्हिस्की 16356 बोतल में 5176.8 ली० 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-PB11BU7610 नोकिया कम्पनी का एक की-पैड मोबाईल, सैमसंग कम्पनी का एक स्मार्ट फोन।
दरवाजे से बाईक चोरी
कुर्था,अरवल। मानिकपुर थानाक्षेत्र के केमदारचक गांव से दरवाजे पर खड़ी बाइक को चोर उड़ा ले भागे। मिली जानकारी के अनुसार केमदारचक गांव निवासी पवन कुमार की स्पलेंडर बाईक घर के दरवाजे पर शनिवार रात्रि में लगाई हुई थी जब रविवार सुबह उठकर घर से बाहर निकले तो दरवाजा पर बाईक नहीं थी इसके बाद उन्होंने काफी खोजबीन की परंतु बाईक का कोई अता पता नहीं चल सका इसके बाद उन्होंने मानिकपुर थाने में जाकर बाईक चोरी होने का लिखित आवेदन देकर बाईक बरामदगी की गुहार लगाई है।
एससी एसटी के आरोपित को कुर्था पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के चमंडी गांव से शनिवार रात्रि में कुर्था पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट मामले में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक चमंडी गांव निवासी विमल यादव पिता महेश यादव दो तीन महीने से एससी-एसटी एक्ट मामले में फरार चल रहा था। जिसको कुर्था थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने चौकीदारों के साथ कि बैठक
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी आलोक में रविवार को कुर्था थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने थानाक्षेत्र के चौकीदारों के साथ बैठक की। जिसमें उन्हें आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया। वहीं चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी देने की बात कही गई।
वहीं थानाध्यक्ष ने बारी बारी से सभी चौकीदारों से प्रत्येक गांव के सामाजिक संतुलन के बारे में भी जानकारी ली ताकि चुनाव में किसी को डराया तथा धमकाया न जाए। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि गांव के असल थानेदार आप ही हैं गांव की सारी गैर कानूनी चहलकदमी की आप सबों की जानकारी होती है। शराब व शराब तस्करी को रोकने में चौकीदार की भूमिका अहम है। क्योंकि गांव स्तर पर उन्हें हर जानकारी रहती है।
इसलिए थानाक्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर एवं शराब की तस्करी वगैरह पर कड़ी नजर रखें तथा ऐसा कुछ संदेह होने पर इसकी सूचना तुरंत थानाध्यक्ष को दें। इस मौके पर चौकिदार मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह, बबलू कुमार, सुभाष पासवान, रामभवन सिंह, अभिषेक कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, उमा सिंह, देवेन्द्र गोप सहित अन्य चौकीदार मौजूद थे।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट