स्वच्छता कर्मियों को किया गया आयुष्मान कार्ड का वितरण
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत नगर परिषद अरवल के स्वच्छता कर्मियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। साथ ही स्वच्छता कर्मियों को सलाह दी गई कि अपने परिवार के बाकी सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड अतिशीघ्र बनवा लें।
चूँकि स्वच्छता कर्मी सफाई का कार्य करते है और उनके बीमार पड़ने की आशंका ज्यादा रहती है, अतः आयुष्मान कार्ड बनवाकर वे स्वास्थ्य पर खर्च होने वाले आर्थिक बोझ से मुक्त रह सकते है। इसके साथ ही वे जल्द बीमार ना पड़े इसके लिए पीपीई किट भी प्रदान किया गया। इस दौरान उनको पीएम स्वनिधि योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि इस योजना के तहत दस हजार, बीस हजार, पच्चास हजार की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाकर वे कोई अपना रोजगार चालू कर सकते है और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है।
इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा हिट एण्ड रन केस में अपने स्वजन को खोने वाले कुल 05 लोगों मनिषा देवी दूर्गन बिगहा करपी, मनोरमा देवी बाजितपुर करपी, चाँदनी कुमारी बेलाबिगहा अरवल, सोनफी कुमारी सतपुरा बारा कोरियम अस्वल, कमख्या नारायण चौधरी ओझा बिगहा अरवल प्रत्येक को दो लाख रूपये का डमी चेक प्रदान किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं सिविल सर्जन के साथ अन्य उपस्थित रहें।
मतदाता महोत्सव का किया गया आयोजन
करपी,अरवल -सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मध्य एवं उच्च विद्यालयों में लोकसभा चुनाव 2024 के निमित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता महोत्सव आयोजित किया गया।मतदाता महोत्सव कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय चमंडी में बड़े धूमधाम से बच्चो ने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।
अपने कलाकृतियों से स्कूली बच्चों ने आम जनमानस को अपने मताधिकार का निश्चित रूप से प्रयोग करने का संदेश दिया। बच्चो ने कई नारों को अपने पेंटिंग के माध्यम से रखा,जो वाकई में जागरूकता संदेश देने वाले थे।इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य,प्रबुद्ध ग्रामीण,शिक्षाविद् ,सामाजिक कार्यकर्ता सहित कई अभिभावक भी बच्चो के कलाकौशल को देखने उपस्थित थे।सबों ने मुक्त कंठ से बच्चो के कार्य की सराहना की।विद्यालय प्रधान अशोक यादव ने बताया की इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किए जाते रहे है,ऐसे कार्यों के लिए विद्यालय के बच्चे काफी उत्सुक रहते है।
उन्होंने कहा की शिक्षको का भी काफी सहयोग मिलता है। इधर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, बीपीआरओ मनीष रंजन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित ने बच्चो के द्वारा बनाई गई पेंटिंग और रंगोली की सराहना करते हुए सहयोगी शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय प्रधान की प्रशंशा की है। कार्यक्रम में शिक्षिका अनुराधा कुमारी आरती कुमारी, पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, ऋतु विश्वकर्मा,वीना कुमारी, माहिरा रहन्नुम आफिम, मोहम्मद नयाज्यून, अनेश कुमार ,संजय कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।
उत्पाद विभाग की टीम ने 749 कार्टुन विदेशी शराब किया जब्त
अरवल – जिला अधिकारी वर्षा सिंह के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव एवं होली त्योहार को देखते हुए पूरे जिले में जबरदस्त वाहन जांच का अभियान चलाया जा रहा है ! जगह जगह स्थानीय व के केंद्रिय पुलिस बल के द्वारा जांच की जा रही है ! जिलाधिकारी के निर्देशानुसार होली व आगामी लोकसभा को देखते हुए शराब माफियाओं एवं शराबियों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा भी चलाया जा रहा हैं!
इसी कड़ी में बिते दिन अहले सुबह गुप्त सुचना के आधार पर मो० इरशाद अंसारी (अवर निरीक्षक मद्द निषेध अरवल) के नेतृत्व में NH 139 व शहरतेलपा बेलखरा पथ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें कि बेलखरा के नजदिक शहरतेलपा की ओर से आती एक ट्रक (UP17T-2324) को रुकने का इशारा प्रशासन के द्वारा किया गया चालक ने ट्रक को खड़ा कर दिया! उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा ट्रक को स्कैनर मशीन के द्वारा स्कैन किया गया जिसमें बोतल होने की पुष्टि हुयी! गाड़ी को अच्छे से जांच किया गया !
जांच में यह पाया गया कि ट्रक में प्लाईवुड के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को छुपा कर ले जाया जा रहा था ! उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब से लदे वाहन को जप्त कर लिया गया एवं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया !चालक प्रहलाद कुमार सिंह मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है ! चालक ने प्रशासन को बताया कि यह ट्रक छतरपुर से मुजफ्फरपुर जा रहा था !शराब की बरामदगी की पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है !जो प्रशासन के प्रति एक अच्छा नजरिया साबित करता हैं।
होली के पूर्व इतनी भारी मात्रा में शराब बरामदगी को प्रशासन की बड़ी सफलता मानी जा रही है ! एक महीने के अंदर क्षेत्र में लगातार दूसरी बार इतनी भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है !स्थानीय प्रशासन को भी होली एवं लोकसभा चुनाव के मध्य नजर शराबियों एवं शराब विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है!
पालना घर का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा समाहरणालय परिसर अन्तर्गत बन स्टॉप सेन्टर, भवन के भू-तल पर तैयार हो रहे पालनाघर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ हीं यह भी बताया गया कि जल्द हीं विभागीय निदेशानुसार पालनाघर का शुभारंभ किया जायेगा, जिसमें समाहरणालय, परिसर अन्तर्गत कार्यरत महिला पदाधिकारी/कर्मी अपने 08 वर्ष तक के बच्चों को कार्य अवधि में पालनाघर में रख सकते है।
जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निदेशित किया या कि जल्द से जल्द समाहरणालय परिसर अन्र्तगत कार्यरत पदाधिकारी / कर्मियों के बच्चों की सूची तैयार कर ली जाय। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, अरवल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अरयल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, अरवल, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
उत्पाद विभाग के छापेमारी अभियान से मचा हड़कंप
अरवल -अधीक्षक मद्यनिषेध, अरवल द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी, अरवल एवं पुलिस अधीक्षक, अरवल के निदेश पर आगामी होली पर्व एवं आसन्न लोकसभा चुनाव, 2024 को ध्यान में रखते हुए 13 मार्च को उत्पाद विभाग, अरवल, ए एलटीएफ एवं अरवल थाना के साथ अवैध शराब निर्माण बिक्री भंडारण पर विशेष अभियान के तहत संयुक्त छापेमारी की गई। इसके तहत दुना छपरा, पिपरा बंगला सोन दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाई गई।
इसके तहत ड्रम में (200 किलोग्राम क्षमता वाले 7 ड्रम) = 200 X 07= 1400 किलोग्राम किलोग्राम जावा पास विनष्ट किया गया पॉलीथीन में (1000 किलोग्राम क्षमता वाले 6 पॉलीथीन) = 1000 X 6 = 6,000 किलोग्राम जावा पास विनष्ट किया गया अवैध चुलाई शराब 22.000 लीटर विनष्ट किया गया साथ ही 07 भट्ठी ध्वस्त किया गया। हालांकि अभी भी सोन दियारा क्षेत्र में सघन अभियान चलाने की आवश्यकता है ताकि शराब तस्करों की मंसूबो ध्वस्त किया जा सके।
लोकसभा चुनाव को लेकर संयुक्त रूप से किया गया समीक्षात्मक बैठक
अरवल -आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के द्वारा संयुक्त रूप से समीक्षात्मक बैठक की गई। चुनाव के दौरान कर्मी, वाहन एवं पुलिस बल की उपलब्धता के बारे में पदाधिकारी से पूछताछ की गई तथा निर्देश दिया गया कि ससमय इनकी आपूर्ति कर ली जाए।
एस एस टी एवं एफ एस टी की संख्यात्मक विवरणी के बारे में जिला पदाधिकारी द्वारा पृच्छा की गई जिसमें यह बात बताई गई कि एफ एस टी एवं एस एस टी टीम का निर्माण सूचीबद्ध तरीके से कर लिया गया है तथा इन सभी के मोबाइल नंबर को ऑनबोर्ड भी कर दिया गया है। साथ ही पुलिस एवं मद्धनिषेध विभाग द्वारा लगाए गए चेक पोस्ट के बारे में भी चर्चा की गई तथा मतदान बूथों की वलनेरेबिलिटी और क्रिटिकेलिटी के बारे में भी जानकारी ली गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी मतदान केद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को मतदान करने में कष्ट ना हो। बैठक में भू अर्जन पदाधिकारी अरवल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अरवल, अनुमंडल पदाधिकारी अरवल, उप-निर्वाचन पदाधिकारी अरवल के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बगैर हेलमेट के वाहन चलाने पर तीन लोगों से वसूले गए तीन हजार की जुर्माना
कुर्था,अरवल। बुधवार को कुर्था थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप न्यू बाईपास मोड़ पर पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान हेलमेट एवं वाहन के विभिन्न कागजातों की सघन जांच की गई। जांच के क्रम में बगैर हेलमेट के वाहन चला रहे तीन वाहन चालकों से कुर्था थाने की पुलिस ने जुर्माने की राशि वसूल की। वहीं काफी संख्या में दो पहिया वाहन चालक पुलिस को देखते ही 200 मीटर दूर से ही गाड़ी घुमा कर भाग निकले।
इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत बिना हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे तीन वाहन चालकों से तीन हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई। वहीं उन्होंने बताया कि रोको टोको अभियान लगातार चलता रहेगा लोग हेलमेट का प्रयोग करें तथा वैध कागजात के साथ गाड़ी चलाएं।
मानिकपुर थाना की पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कुर्था,अरवल। मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल के नेतृत्व में मानिकपुर थाना की पुलिस ने बुधवार को सुबह एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर थानाक्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी कैसर अंसारी पिता मुमताज अंसारी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था इसी के आलोक में बुधवार को सुबह अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे राजेपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर जेल भेज दिया गया।
प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रों के ऊपर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने पर भाकपा माले प्रखंड सचिव ने कारवाई की कि मांग
कुर्था,अरवल। अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत बख्तर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा कुमारी एवं उनके पुत्र हरिओम उर्फ मानस के द्वारा छात्रों को जाति सूचक शब्दों का उच्चारण एवं छुआछूत व्यवहार किए जाने की घटना को लेकर भाकपा माले अरवल जिला कमेटी के सदस्य एवं कुर्था प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि बख्तर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका के द्वारा दलित छात्रों के ऊपर अपशब्द शब्दों का उपयोग किए जाने की घटना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसकी कितनी भी निंदा किया जाए वह कम ही है, उन्होंने जिला पदाधिकारी वर्षा कुमारी एवं पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील से मांग करते हुए कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय समिति से जांच कर दोषी प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा कुमारी और उनके पुत्र हरिओम पर कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए अविलंब बर्खास्त किया जाए।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट