सी ए ए और सजदा के दौरान अभद्र ब्यवहार के खिलाफ आक्रोश मार्च
अरवल -दिल्ली के इंद्रलोक में नमाज के सजदा करने वाले नमाजियों पर लात घूसों से हमला करने वाले पदाधिकारी मनोज सिंह सिंगर को गिरफ्तार करने, इलेक्ट्रॉल बॉन्ड को सार्वजनिक करने एवं सीएए को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के रूप में इस्तेमाल करने के खिलाफ आज अरवल में प्रतिवाद मार्च निकाला गया ।
प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा माले विधायक महानंद सिंह, जिला सचिव जितेंद्र यादव , राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव , गणेश यादव , उपेंद्र पासवान , जिला पार्षद शाहशाद , शोएब आलम समेत दर्जनों नेताओं ने किया । भाकपा माले कार्यालय से निकला प्रतिवाद जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रखंड परिसर में पहुंचा जहां एक सभा में तब्दील हो गया ।
सभा को संबोधित करते हुए अरवल विधायक कामरेड महानंद सिंह ने कहा की पूरे दुनिया के लोगों ने नमाज अदा करने वाले नमाजियों को लात घूसों से पीटते हुए देखा है। कोई भी भगवान का नाम लेने वाले, पूजा पाठ करने वालों के साथ बदतमीजी करता है अथवा उसके साथ किसी तरह की गड़बड़ी करता है तो उसे मनुष्य नहीं माना जाता । उसे राक्षस कहा जाता है । दिल्ली के इंद्रलोक में नमाज अदा करने वाले नमाजियों पर लात घूसों से हमला करने वाले उसी क्षेत्र के प्रभारी मनोज सिंह सिंगर को महज सस्पेंड कर देने भर से काम चलने वाला नहीं है । उसको गिरफ्तार किया जाना चाहिए और तत्काल उसे जेल में डाला जाना चाहिए । ताकि कोई भी पुलिस वाले इस तरह के गुंडागर्दी दुबारा न करे ।
उन्होंने कहा कि यह सब जो हो रहा है वह भाजपा द्वारा नफरत के माहौल बनाए जाने के कारण ही यह सब हो रहा है । उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रेन में आरपीएफ जवान चेतन सिंह द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई वह अभी जेल में है आज उसका परिवार बिखर गया है ।
वहीं कपिल गुर्जर द्वारा साहिनबाग में खुलेआम गोली चलाई गई। गुजरात के खेड़ा में चार पुलिस वाले पांच मुसलमान को कोड़े से पिटाई किया । बाद में उन्हें कोर्ट में सजा हुई । वहीं दिल्ली दंगा के दौरान सात पुलिस वालों ने मुसलमान को पिटाई किया और जबरदस्ती राष्ट्रगान गाने के लिए दबाव बनाने लगा । पिटाई के दौरान एक नौजवान फैजान की मृत्यु हो गई थी । नफरत की आग फैलाने वाले रिपब्लिक भारत , आजतक , न्यूज़ 24 के एंकरों सुधीर चौधरी, अमिस देवगन, हिमांशु दीक्षित, अमन चोपड़ा पर जुर्माना लगाया गया और झूठा वीडियो को तत्काल डिलीट करने का आदेश दिया गया ।
यह सब दृष्टांत हैं जो नौजवानों को दंगाई , हत्यारा और आतताई , बलात्कारी बनाने के लिए प्रेरित करता है । कपिल गुर्जर को तो जेल से आने के बाद भाजपाइयों ने माला पहनकर स्वागत भी किया गया । समाज में ऐसे लोगों को जगह देने पर गड़बड़ी करने वालों का मनोबल काफी बढ़ेगा । इसलिए यह सब जो पूरे समाज में पैदा हो रहा है इसके लिए भाजपा-आरएसएस ही जवाबदेह है । जो समाज में नफरत के आग बोने पर आमादा है । उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस पुलिस और सेना को सांप्रदायिक बनाने में लगा हुआ है ।
उन्होंने आगे कहा की 400 सीट का नारा देने वाले इलेक्ट्रोल बॉन्ड में आज जब फसने लग जा रहे हैं तो सीएए का झुनझुना देश के सामने थोपा जा रहा है । जो कहीं से उचित नहीं है । उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड से स्पष्ट हो जाएगा की चंदा देने वाले लोग आखिर कौन हैं और क्यों इतना ज्यादा चंदा भाजपा को दे रहे हैं।
30 वैसे कंपनियां जिन पर ईडी और सीबीआई का छापा मारा गया था । अचानक उन पर से कैसे केस खत्म क्यों हो गया। इलेक्ट्रॉल बॉन्ड जब सामने आएगा तो सारा कलई सामने खुल जाएगा कि मोदी शाह किन को मालोमाल करने पर तुले हुए हैं । लेकिन सुप्रीम कोर्ट के पांच बेंच के फैसले को भी रद्दी की टोकरी में डालने की सरकार कोशिश कर रही है।
मोदी सरकार स्विस बैंक से काला धन लाने की बात जोर-जोर से कहती थी । लेकिन सबसे सम्मानित बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को ही स्विस बैंक बनाने पर तूल गई है । जो कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया की आने वाले समय में 400 पार का नारा देने का मतलब इनका बहुमत से आने पर संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करना है।
सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन
कलेर,अरवल – सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रखंडस्तरीय सामान्य अध्ययन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए समिति के संयोजक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि आगामी 17 मार्च रविवार को कलेर स्थित दाउदनगर सेंट्रल स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 15 वर्ष के ऊपर युवाओ को प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 युवाओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफलता को लेकर समिति के सभी सदस्य गांव गांव जाकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। सामाजिक न्याय संघर्ष समिति का एक ही लक्ष्य है कि शिक्षा के प्रति छात्राओं को जागरुक कर शिक्षित समाज का निर्माण किया जाए। शिक्षा के बल पर ही सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है।पूर्व में भी समिति के द्वारा स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया है। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।
कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के जयपुर गांव में सोमवार को कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेश पंडित ने किया अपने संबोधन में कहा कि यदि हमारे समाज के लोग संगठित हो जाएं तो राजनीति में एक बड़ा अध्याय लिख सकता है। किंतु दुर्भाग्य है कि हमारे लोग छिन्न भिन्न हैं। परिणाम स्वरुप आबादी के अनुसार उन्हें राजनीति में उचित दर्जा नहीं मिल रहा है।
हालांकि इस मामले में उन्होंने बताया कि सामाजिक स्तर पर अपने समाज को जोड़ने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है ताकि हमें भी अवसर की समानता प्राप्त हो सके और राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिल सके। इस संबंध में उन्होंने समाज के लोगों को विकास की धारा में लाने के लिए जिला स्तर कार्यालय का उद्घाटन किया गया है जहां जिले भर के कुम्हार प्रजापति समिति से जुड़े लोग विचार विमर्श कर इस समाज को राजनीति में उचित स्थान दिलाने की दिशा में कार्य करेंगे।
समिति से जुड़े सभी सदस्य गांव-गांव में घूम कर अपने समाज को जागरूक करेंगे एवं आने वाले चुनाव में जो दल हमें प्रतिनिधित्व देगा उसकी मदद करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश युवा महामंत्री पिंटू जी उर्फ गुरुजी, जहानाबाद जिला अध्यक्ष लोकसभा प्रत्याशी डॉ अजय पंडित, डॉक्टर सुरेश पंडित, सत्येंद्र पंडित, बैजनाथ पंडित सहित दर्जनों नेताओं की उपस्थिति में जिला कार्यालय अरवल का शुभारंभ किया गया है।
सच्चा कर्म मनुष्य को जीवन को सुखी बनाता है – जीयर स्वामी
करपी,अरवल -सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर गांव में आयोजित श्रीमद् हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के समापन के मौके पर प्रसिद्ध संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि सच्चा कर्म मनुष्य के जीवन को सुखी बनाता है। अगर मनुष्य का कर्म सही है तो उसे कभी दुख नहीं होगा। श्रीमद् भागवत में भी कहा गया है कि कर्म प्रधान विश्व करि राखा। इसलिए मनुष्य को सच्चा कर्म करना चाहिए । सच्चा कर्म वही है जिसे करते समय मन प्रसन्न होता है ,प्रायश्चित नहीं होता है। इन्होंने धर्म एवं अधर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि यदि मनुष्य कोई कर्म करता है तो अंतरात्मा उसके परिणाम को बताता है। कर्म करने पर यदि अंतरात्मा से ग्लानि महसूस हो तो वह अधर्म है। और कर्म करते समय अंतरात्मा प्रसन्न हो जाए तो वह धर्म है।
इन्होंने बताया कि यह सृष्टि 50000 करोड़ वर्ष पहले की है। 432000 वर्ष कलयुग की आयु होती है, इसमें दो से गुना कर देने पर द्वापर हो जाता है, तीन से गुणा करने पर त्रेता होता है, तथा चार से गुणा करने पर सतयुग होता है। विश्व के जितने भी धर्म है उन सभी धर्म से सनातन धर्म पुराना है। रामानुजाचार्य जी महाराज का दर्शन हम लोगों का पथ प्रदर्शक है। ऐसा स्वामी विवेकानंद ने भी कहा तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भी कहा। विश्व का सबसे बड़े मंदिर के संस्थापक श्री रामानुजाचार्य जी महाराज है जो बालाजी तिरुपति मंदिर है। यहां लाखों लोग प्रतिदिन भोजन करते हैं ,जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा मंदिर रंगनाथ स्वामी जी का मंदिर है। इन्होंने सभी लोगों से सच्चे कर्म पर चलने का अनुरोध किया और कहा कि यही धर्म है।
चापाकल मरम्मती वाहन का हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिह द्वारा अरवल जिले के सभी पाँच प्रखंडों में सार्वजनिक स्थानों पर बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती करने से संबंधित मरम्मत वाहन (सह कारीगर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन प्रचार के साथ-साथ वाहन में मौजूद कारीगरों द्वारा बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती का कार्य भी करेगा। बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती हेतु सूचना अरवल जिला के पी०एच०ई०डी० कट्रॉल रूम के फोन नं० 06337229306 पर एवं सहायक अभियंता, लोक स्वा० अवर प्रमंडल, अरवल एवं कलेर के मोबाईल न०- 970937585 एवं करपी के मोबाईल न० 9651974605 पर दिया जा सकता है।
इसके साथ ही कनीय अभियंताओं, लोक स्वास्थ्य प्रशाखा से संपर्क हेतुः प्रखंड अरवल के मोबाईल न० 8210468852, कलेर एवं कुर्था के मोबाईल न० 8789424164, 8340029705 क्रमशः, करपी मोबाईल न०- 9234974764 एवं वंशी मोबाईल न०-8340629705 पर चापाकल मरम्मती हेतु सूचना दिया जा सकता है। मौके पर कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, अरवल, कलेर एवं करपी के साथ सभी कनीय अभियंता उपस्थित रहे।
विकास मित्रों को दिया गया चयनित पत्र
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिह की अध्यक्षता में प्रखण्ड अरवल के सोनवर्षा पंचायत, प्रखण्ड करपी के पुरैनिया शेखा पंचायत एवं प्रखण्ड कुर्था के अहमदपुर हरना पंचायत के रिक्त विकास मित्रों के पदों के विरूद्ध चयनित विकास मित्रों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी नियोजन पत्र किया वितरण
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिह द्वारा विज्ञापन संख्या 01,22 के अंतर्गत नवनियोजित मैनेजर , कॉर्डिनेटर एवं समाजिक कार्यकर्ता -सह- चाईल्ड एडुकेटर को नियोजन पत्र वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नवनियोजित कर्मियों को बाल-हित को सर्वोपरि मानते हुए अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन का निदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ विशेष कार्य पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
22 महीने के गाय ने दी दो बछिया को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड के कैथालोदीपुर गांव में मंगलवार सुबह एक गाय ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। इसे कुदरत का करिश्मा न कहा जाए तो क्या कहा जाए। मिली जानकारी के अनुसार कैथालोदीपुर गांव निवासी सह कुर्था के पूर्व प्रखंड उपप्रमुख अखिलेश यादव के 22 महीने के गाय ने मंगलवार को दो स्वस्थ बछिया को जन्म दिया।
जैसे ही यह खबर गांव में फैली देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। आमतौर पर गाय और भैंस एक ही बच्चे को जन्म देती हैं लेकिन मंगलवार सुबह एक गाय ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। जिसमें दोनों बछिया हैं इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। गाय और उसके नवजातों को देखकर लोगों ने कहा कि यह किसी वरदान चमत्कार से कम नहीं है। गाय और उसके दोनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।
कुर्था थाना की पुलिस ने दो पियक्कड़ को किया गिरफ्तार
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना की पुलिस ने थानाक्षेत्र स्थित धमौल मुसहरी से नशे में धुत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के धमौल मुसहरी गांव निवासी शशि कुमार,टिंकू कुमार एवं अमरजिता मांझी को गांव में नशे की धुत में थे इसी बीच उस रास्ते मे गश्ती कर रही गश्ती गाड़ी पर तैनात पुलिस बलों ने तीनों को पकड़कर थाने लाई उसके बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि की गई उसके बाद मंगलवार को सभी को उत्पाद मजिस्ट्रेट के यहाँ जहानाबाद भेज दिया गया।
अर्धनिर्मित मकान से समरसेबल मोटर की चोरी
कुर्था,अरवल। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामचरित्र कॉलेज के समीप एक अर्ध निर्मित मकान से समर्सिबल मोटर की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था बीच बाजार महावीर मिष्ठान भंडार के संचालक अनिल हलुआई रामचरित्र कॉलेज के समीप मकान बना रहे थे जिसमें समरसेबल मोटर कुछ दिन ही पहले ही लगाए थे जिसे सोमवार को रात्रि में चोरों ने चोरी कर ली।
इस संबंध में मकान मालिक ने बताया कि कुछ दिन पहले ही समरसेबल मोटर लगाया था मंगलवार को सुबह जब अर्धनिर्मित मकान में काम करने के लिए मिस्त्री गए तो देखा कि समरसेबल गायब है इसकी सूचना उन्होंने मकान मालिक को दिया हालांकि मकान मालिक ने इस संबंध में संवाद प्रेषण तक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया है।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट