सब्जी मंडी में हुई अग्निकांड की घटना में सात दुकानें जलकर राख, लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर खाक
नवादा : नगर की सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई, जिसमे सात दुकानें जलकर राख हो गई। दुकानों से उठती आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की पांच गाडि़यां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सात दुकानें जलकर राख
भीषण आग की चपेट में आने से सात दुकानें जलकर राख हो गई। दुकानदारों का कहना है कि आग कैसे लगी पता नहीं चल सका है। रोज की तरह रात्रि आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात करीब 1:00 बजे जानकारी मिली कि सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई है और कई दुकानें आग की चपेट में आ गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा तो देखा कि करीब सात दुकानें जलकर राख हो गई जिसमे तीन किराना दुकान, दो कपड़े की दुकान, एक अंडा की दुकान और मिट्टी के बर्तन की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
आग के कारणों का नहीं चल सका पता
आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आयी है कि संभवतः शार्ट सर्किट की वजह से किसी दुकान में आग लगी और देखते ही देखते इस आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
अग्निशमन दल समय पर नहीं पहुंचती तो हो सकती थी बड़ी घटना:
स्थानीय लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी की दुकानों में आग लगने के बाद आग की लपटें आसपास के घरों तक पहुंचने लगी थी। इसी बीच दमकलकर्मियों ने आकर आसपास के घरों तक आग बढ़ने से रोका। लोगों का कहना है कि यदि दमकलकर्मी 20-25 मिनट और देर से आते, तो पूरा सब्जी मंडी आग की चपेट में आ जाता।
बीडीओ की अनुसंशा के बावजूद पदमुक्त नहीं किये जा रहे आवास सहायक
नवादा : जिले में आवास आवंटन से लेकर राशि विमुक्त में अधिकारियों व आवास सहायकों की भूमिका परिलक्षित होने लगी है। जब अधिकारी ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो तो फिर फरियाद सुनेगा कौन? आश्चर्य तो यह कि बीडीओ द्वारा आवास सहायक को पदमुक्त किये जाने की अनुसंशा के बावजूद उप विकास आयुक्त द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार मुक्त जिला की कल्पना बेमानी है।
क्या है मामला
सदर प्रखंड के केना व कुरमा पंचायत आवास सहायक की मनमानी से तंग आकर बीडीओ ने अपने पत्रांक 669 दिनांक 23/06/23 के द्वारा उप विकास आयुक्त से दोनों को पदमुक्त किये जाने की अनुसंशा की। अनुसंशा के आठ माह से अधिक की अवधि बीतने के बावजूद अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी।
एक है मुखिया पति
केना पंचायत की आवास सहायक राजेश कुमार मुखिया पति हैं। मुखिया पति होने के कारण इनकी अधिकारियों के साथ सांठगांठ जग जाहिर है। ऐसे में कार्रवाई करने में उप विकास आयुक्त का हाथ पांव फूल रहा है। फिर जिले में आवास आवंटन में भ्रष्टाचार को मिटा पाना असंभव है। ऐसा इसलिए कि जिनके कंधों पर भ्रष्टाचार दूर करने की जिम्मेदारी है खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
लोक शिकायत पहुंचा मामला
जब उप विकास आयुक्त ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की तो जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने लोक शिकायत में मामला दर्ज कराया। दर्ज कराये गये मामले की सुनवाई 14 मार्च को होनी है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसा कर पाना सभी के लिये संभव है? अगर नहीं तो क्या अधिकारियों को आवास से लेकर अन्य कार्यों में लूट की छूट दी जा सकती है? अगर नहीं तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं?
सदर प्रमुख पद पर बैजंती देवी निर्विरोध निर्वाचित
नवादा : जिले के सदर प्रखंड प्रमुख पद के लिए कराये गये चुनाव में बैजंती देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी। निर्वाचित होने के तत्काल बाद पंचायत समिति सदस्यों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बीडीओ अंजनी कुमार ने उन्हें जीत की बधाई दी तो उन्होंने गुलदस्ता भेंट कर सदन चलाने में सहयोग मांगा।
बैजंती देवी मूल रूप से घोस्तांवा गांव की रहने वाली है। उनके निर्वाचित होने से गांव वालों में खुशी का माहौल कायम हो गया। मूलतः वे कौशल यादव की समर्थक मानी जाती है। इस जीत का श्रेय उन्होंने कौशल यादव को दिया है। चुनाव संपन्न होते ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मौके पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
एसबीआई के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
नवादा : सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह अध्यक्ष नवादा जिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न करने एवं एसबीआई भाजपा को सहयोग करने के बिरोध में एसबीआई शाखा न्यू एरिया नवादा में प्रदर्शन किया गया और विरोध में नारे लगाए गए। एसबीआई सुप्रीम कोर्ट का आदेश का पालन करो, इलेक्रट्रॉनिक बांड द्वारा चंदा बसूली भाजपा के द्वारा उजागर करो, एसबीआई हाय हाय, एसबीआई की मनमानी नहीं चलेगी, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल सोनिया जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की मनमानी के आगे एसबीआई घुटना टेक दी है। भारत के सर्वोच्च न्यायलय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। एसबीआई एक उच्च संस्थान है जिसे कि मोदी सरकार की मदद नहीं करना चाहिए। एसबीआई की गरिमा पर सवाल उठने लगा है। एसबीआई पुरे हिंदुस्तान मे भाजपा को मदद करने मे अपनी साख को बेच दिया।
मौके पर एजाज अली मुन्ना कोंग्रेसी नेता सह मंत्री भारत जोड़ो यात्रा पूर्व बीस सूत्री सदस्य, मनीष कुमार इंटक सेल अध्यक्ष, शैलेन्द्र कुमार अध्यक्ष ब्यापार प्रकोष्ठ, जमाल हैदर, गायत्री देवी पूर्व प्रत्याशी रजौली विधान सभा, अरविन्द वारसी, रामाशीष, अजित, अखिलेश सिंह, फखरुद्दीन अली अहमद, ओमकार कुमार अध्यक्ष वारिसलीगंज प्रखंड, विनोद कुमार पप्पू सेवा दल, इशाद अंसारी अध्यक्ष, युवा कांग्रेस इत्यादि लोग शामिल थे।
रोजगारोन्मुखी युवा ही कर सकते समृद्ध भारत का निर्माण : कर्नल अजय कृष्णा
नवादा : भारतीय थल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल अजय कृष्णा ने कहा है कि रोजगार उन्मुख युवा ही समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं,जिसके लिए युवाओं को रोजगार का रास्ता अपनाना चाहिए। वे नवादा के कृष्णा पैलेस में रेडटेप शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी आनंदित प्रियदर्शनी भी मौजूद थी।
भारतीय सेना के अधिकारी कर्नल अजय कृष्णा ने कहा है कि युवा उद्यमी कृष्णा अब कई रोजगार उन्मुख कार्यों में जुड़ चुके हैं। नवादा में वैसे शोरूम की स्थापना की गई है, जो आजादी के बाद आज तक नहीं थी। उन्होंने कहा कि रेडटेप शोरूम की स्थापना के बाद आम नागरिकों को बेहतर तरीके के समान मिलने शुरू हो जाएंगे। बेहतर जूते तथा कपड़े की खरीदारी के लिए लोगों को पटना जाना पड़ता था।
इस शोरूम के उद्घाटन के बाद अब बेहतर कपड़े चाहने वाले नागरिकों को पटना जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा रोजगार के लिए ज्यादा कोशिश करें। नौकरी के चक्कर में परेशान ना हो। इस अवसर पर रीजनल मैनेजर संदीप कुमार,विकास कुमार, एक के शाही आदि उपस्थित थे। युवा व्यावसायिक कृष्णा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सामाजिक तथा रोजगार के क्षेत्र में विकास के लिए सबों का सहयोग की अपेक्षा की।
नियुक्ति के बाद दोबारा टाइपिंग टेस्ट लेने के निर्देश पर बढ़ा विवाद -स्वास्थ्य विभाग के डाटा इंट्री ऑपरेटर का फूटा गुस्सा, हड़ताल पर जाने की चेतावनी
नवादा : सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय के समीप स्वास्थ्य विभाग में बहाल डाटा ऑपरेटर ने उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा पुनः कंप्यूटर परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट लेने का विरोध किया। बताया जाता है कि जिले के स्वास्थ्य विभाग में उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा टाइपिंग टेस्ट एवं कंप्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद इनलोगों की बहाली हुई है। जिसमें लगभग 84 डाटा ऑपरेटर जिले के सरकारी अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं।
इस बीच उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें एक बार फिर डाटा ऑपरेटर को परीक्षा देने की बात कही गई है। जिससे परेशान होकर सभी डाटा ऑपरेटर सिविल सर्जन कार्यालय एवं जिला स्वास्थ्य समिति पहुंचे थे। इस दौरान डाटा ऑपरेटर ने पत्र के माध्यम से परीक्षा में शामिल नहीं होने को लेकर अनुरोध किया।
डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार, रंजीत कुमार एवं सोनगंगा ने बताया कि हम लोगों के मेल आईडी पर एक मेल उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड से आया था, जिसमें फिर से परीक्षा देने की बात कही गई है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया। उन्होंने बताया कि उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सभी डाटा ऑपरेटर का पूर्व में परीक्षा लिया जा चुका है। उत्तीर्ण होने के बाद ही उन लोगों को स्वास्थ्य विभाग में बहाल किया गया है।
लंबे समय से डाटा ऑपरेटर पद पर काम कर रहे हैं और फिर टेस्ट देने की बात कही जा रही है, जो न्यायोचित नहीं है। डाटा ऑपरेटर ने कहा कि 7 मार्च को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। उसके बाद भी हम लोग की मांग पर विचार नहीं किया जाता है तो 8 मार्च से सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। मौके पर विकास कुमार, सतीश कुमार, ऋतु राज, वीणा कुमारी, स्नेहा रानी, संजना रानी, गुड़िया कुमारी, शारदा कुमारी, राजीव रंजन, प्रशांत कुमार, बबलू कुमार आदि डाटा ऑपरेटर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नवादा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी विकसित भारत रथ को नवादा रेलवे स्टेशन से जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवाना किया। विकसित भारत रथ नवादा लोकसभा के सभी प्रखंडों का भ्रमण प्रधानमंत्री का विकसित भारत तथा केन्द्र प्रयोजित योजनाओं की जानकारी लोगों के बीच बताने का काम करेगी।
मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जीतेन्द्र पासवान, जिला मंत्री शिव यादव, कार्यालय मंत्री राधेश्याम चौधरी, कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार तथा नमो ऐप के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी तेजस सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। जिलाध्यक्ष मेहता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि 9090902024 नंबर पर कार्यकर्ताओं द्वारा मिस्ड काल करवाए और गाड़ी में सुझाव पेटिका है उसमें अपना सुझाव लिखकर जरूर डालें।
बाल विवाह रोकना महिला सशिक्तकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
नवादा : जिले में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न अभ्यास किये जा रहे हैं। 8 मार्च विश्व महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिन विशेष रूप से महिलाओं के लिए समर्पित है। महिला दिवस सप्ताह को लेकर स्कूलों तथा कॉलेजों में कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं की प्रतिभा को आगे लाने तथा उन्हें सशक्त करने के मार्ग पर चर्चा का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर जिले के पकरीबरांवा प्रखंड के डुमरांवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्राओं के साथ महिला सशिक्तकरण विषय पर चर्चा की गयी। मौके पर स्कूली बच्चियों ने गीत-संगीत, भाषण तथा पेटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं के उत्थान और प्रतिभा को निखार देने के रास्तों के बारे में चर्चा किया। बाल विवाह रोकना महिला सशक्तिकरण के लिए जरूरी पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में सौ से अधिक स्कूली बच्चियों ने हिस्सा लिया।
मौके पर महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि संविधान तथा भारतीय कानून ने महिलाओं को पढ़ने का अधिकार दिया हैं साथ ही लैंगिक समानता के भी अधिकार महिलाओं को प्राप्त हैं। इस दौरान पीरामल के राजेश कुमार द्वारा स्कूली बच्चियों को बाल विवाह की रोकथाम के बारे में बताया गया।
कहा गया कि बाल विवाह को रोकना भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इसके साथ ही बालिकाओं को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में भी बताया गया, ताकि यौन हिंसा व यौन उत्पीड़न को रोका जा सके।
अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान पीरामल फाउंडेशन टीम की नीलम तथा आशू के द्वारा बालिकाओं के साथ चेतना गीत गायन कार्य करवाया गया। इसके साथ ही पेंटिग प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं में महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की गयी। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक राकेश कुमार द्वारा बालिकाओं से महिला समानता पर चर्चा कर बच्चियों को पुरस्कृत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
नवादा : आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। एक जमाना था जब महिलाओं को घरों से निकलने के लिए काफी सामाजिक ताना-बाना सुनना पड़ता था, लेकिन आज की मौजूदा हालात में महिलाओं ने साबित कर दिखाया है कि हम बेटियां किसी से कम नहीं हैं।
उक्त बातें पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) जिले के हिसुआ में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार दास ने कही।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार दास, वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ सुबोध कुमार तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हिसुआ के निदेशक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक ने कहा कि पुरे विश्व में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा की गई उपलब्धियों तथा योगदानों को सम्मान देने के लिए पूरे दुनिया में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।भारत सरकार ने इस बार 4 मार्च से लेकर 8 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा मनवाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
मतदान को ले मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निदेशानुसार जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अब मगही गाने के माध्यम से भी जागरूक किया जायेगा।
हिंदी वीडियो सोंग रिलीज किया जा चुका है, जिसे लोगों के द्वारा प्रोत्साहन मिल रहा है, और अब मगही गीत के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने बताया कि लोकल भाषा लोगों को जोड़ने एवं समझने में काफी मदद करती है।
इसे जल्द सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जायेगा। ’’जाउन निकलबा अप्पन घर से करेले मतदान, एक एक भोट से होवा हे बिकास के समाधान।’’ राहुल वर्मा ने बताया कि वह मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, अभी तक राहुल वर्मा द्वारा धमनी, हरदिया सेक्टर सी, सुअरलेटि, भेलु बीघा, कलौन्दा, बर्डिहा बलियारी, सोनसा, एरूरि, सुंदरी, अमढी, दीरी, पैंग्री आदि जगहों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं ताकि हम लोकतंत्र को और भी मजबूत बना सकें।
लोकसभा चुनाव को ले प्रशिक्षण कार्य आरंभ, अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर तीन विधानसभा क्षेत्र गोविंदपुर-238, रजौली-235 और हिसुआ-236 में एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम गोविंदपुर-238 विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक गोविंदपुर के स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में किया गया। इसके उपरांत रजौली-235 विधान सभा अन्तर्गत रजौली प्रखंड के सभागार में एवं हिसुआ-236 विधान सभा अन्तर्गत प्रखंड कार्यालय हिसुआ सभागार में बैठक आयोजित की गयी। सेक्टर अधिकारी एवंं पुलिस अधिकारी को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने ईवीएम, वीवीपेट, मॉक पोल और पोस्टल बैलेट के बारे में बताया। हिुसआ विधान सभा में कुल सेक्टर की संख्या 46, गोविंदपुर में 40 एवं रजौली विधान सभा में 45 सेक्टर है।
जिला निर्वाचनको पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी कम प्रतिशत वाले बूथों पर जागरूकता अभियान चलाएं और वोट देने का महत्व के बारे में बताएं। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया जा चुका है। सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का सत्यापन दो दिनों के अन्दर करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा चुनाव से संबंधी कई अन्य बिन्दुओं की जानकारी सेक्टर पदाधिकारियों को दी गई। कई बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण कार्य करने की भी जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही सभी सेक्टर को मतदान के पूर्व सभी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं ताकि प्रशासनिक स्तर पर संवेदनशील एवं अति संवेदशनशील बूथों का पूर्ण ब्योरा तैयार किया जा सके।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित सेक्टर पदाधिकारी के लिए कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की सुविधा का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी को उपलब्ध कराये गए वैलनेरवल मैपिंग-01 रिपोर्ट के आधार पर वैलनेरवल मैपिंग -02 एवं वैलनेरवल मैपिंग -03 के रिपोर्ट की तैयारी करने का निर्देश दिया गया। गोविंदपुर विधान सभा अन्तर्गत तीन सेक्टर पदाधिकारियों के अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी के कार्याें और दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना की घोषणा के दिन से मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन प्रबंधन हेतु सेक्टर पदाधिकारी उत्तरदायी होते हैं।
इस अवसर पर दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्त्ता , अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियुष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, प्रमोद कुमार भूमि सुधार उपसमार्त्ता रजौली, राजीव कुमार वरीय उपसमाहर्त्ता, मो0 अबु हैदर अली अवर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ सभी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट