अरवल – भारत सरकार द्वारा ‘सुशासन सप्ताह 2025’ के अवसर पर देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में राष्ट्रव्यापी अभियान ‘प्रशासन गाँव की ओर 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला पदाधिकारी, अरवल, अमृषा बैंस के मार्गदर्शन में जिला अरवल के मुख्यालयों, पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान, सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा शासन को जन-जन तक पहुँचाना है।
“सुशासन सप्ताह” अंतर्गत “प्रशासन गाँव की ओर 2025” कार्यक्रम सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत माली के प्रांगन में आयोजित किया गया। इसमें जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय कुल 33 विभागों का स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों ने विभिन्न विभागों से संपर्क कर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किए तथा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
सर्वप्रथम ग्राम पंचायत, मुखिया, माली एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् सभी विभाग के प्रधान अपने-अपने विभाग से संचालित हो रहे मुख्य कार्यक्रमों के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को बताया तथा अनुरोध किये कि संबंधित स्टॉल पर जाकर अपनी समस्या का निराकरण करायें। कार्यक्रम में सभी विभागों से कुल 582 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा मौके पर ही अधिकांश मामलों का निष्पादन करते हुए लाभार्थियों को राहत प्रदान की गई एवं शेष में जाँचोपरांत कार्रवाई कर सूचित करने का अनुशंसा किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट