अरवल –जिला पदाधिकारी, अरवल अमृषा बैंस के द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, अरवल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में संधारित बच्चों से संबंधित मास्टर रजिस्टर, कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की कवरेज एवं उनकी क्रियाशीलता की भी जांच की गई तथा बच्चों की सुरक्षा, देखभाल एवं आवासीय व्यवस्था से संबंधित उपलब्ध सुविधाओं का गहन जायजा लिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि संस्थान में बच्चों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निर्धारित सभी मानकों का विधिवत अनुपालन हो। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, राजन कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में संस्थान में एक बच्चा आवासित है, जिसके दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया चल रही है तथा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा एवं मानसिक विकास से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाए साथ ही संस्थान के विषय में आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जाए। निरीक्षण के दौरान असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीएसपी (मुख्यालय), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं संस्थान के कर्मी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट