नवादा : भाजपा नेता सांसद विवेक ठाकुर ने क्षेत्र के तीव्र शहरीकरण और बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर नवादा लोकसभा क्षेत्र की कुछ प्रमुख ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत में शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जिले के अकबरपुर, पकरीबरावां, रोह, गोविंदपुर ,सिरदला,समेत कई प्रखंड मुख्यालय बाजार के ग्राम पंचायतों की आवादी बारह से पन्द्रह हजार मतदाताओं से अधिक हो गयी है जो नगर पंचायत की अर्हता को पूरा करता है।
इन ग्राम पंचायतों को कब का नगर पंचायत बन जाना चाहिए था लेकिन स्थानीय विधायक व विधान परिषद सदस्य की उपेक्षा के कारण ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने मुख्यमंत्री से पंचायत चुनाव के पूर्व ऐसे बड़े पंचायतों को जो नगर पंचायत की अहर्ता को पूरा करता हो परिसीमन करा नगर पंचायत बनाये जाने का अनुरोध किया है।
भईया जी की रिपोर्ट