बाढ़ : नगर के बाढ़ बाजार एरिया में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर चर्चित गणित के पूर्व प्राचार्य सुरेशचन्द्र प्रसाद सिंह और शिक्षाविद सूर्यदेव प्रसाद ने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर विस्तार से बताते हुए विद्यालय के भैया-बहनों (छात्र-छात्राओं) को गणित के विषय पर विशेष अध्ययन करने की सलाह दी।
विद्यालय के शिक्षकों सहित अन्य कई वक्ताओं ने बताया की गणित के क्षेत्र में श्री रामानुजन में जो कार्य किया आज भी उसका शोध जारी है, इतने अल्प समय में उन्होंने गणित के संख्या एवं विभिन्न प्रमेय को सिद्ध किया।इस अवसर पर सभी भैया-बहनों ने मॉडल एवं चार्ट बनाएं एवं विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली प्रतियोगिता उल्टी पहाड़ा गिनती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर दर्जनों अभिभावकों सहित स्थानीय लोग मौजूद थे, अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट