बिहार में माफिया और दबंगो पर जोरो टॉलरेंस की नीति के तहत राज्य सरकार के गृह विभाग ने प्रदेश के 20 बड़े माहियाओं की लिस्ट तैयार कर उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। माफियाओं की लिस्ट को बस कोर्ट के ऑर्डर का इंतजार है। इसके लिए EOU ने कोर्ट के आदेश के अलावा इनपर कार्रवाई के लिए ED को भी एक प्रस्ताव भेजा है जिसके बाद इन सभी माफियाओं की करीब 54.88 करोड़ से अधिक की चल—अचल संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। बताया जाता है कि इस लिस्ट में दानापुर से राजद के पूर्व विधायक रीतलाल यादव के भाई का भी नाम शामिल है। लिस्ट में राज्य के भू-माफिया और अवैध बालू खनन से जुड़े 20 बड़े माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। इस संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाइ (EOU) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को एक प्रस्ताव भेजा है।
रीतलाल यादव के भाई की संपत्ति भी होगी जब्त
माफियाओं की इस लिस्ट में दानापुर के पूर्व RJD विधायक रितलाल यादव के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव का नाम भी शामिल है। पिंकू यादव और रीतलाल यादव दोनों पहले से जेल में बंद हैं। उन पर एक बिल्डर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) के DIG मनजीत सिंह ढिल्लों और SP विनय कुमार तिवारी ने बताया कि माफिया नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने साफ किया कि यह तो बस शुरुआत है और अवैध संपत्तियों की पहचान और जांच जारी रहेगी। EOU ने भू-माफियाओं के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कुल आठ प्रस्ताव भेजे हैं, साथ ही अवैध रेत खनन में शामिल 12 बालू माफियाओं की संपत्ति अटैच करने की भी सिफारिश की है।
लैंड माफिया की कुल 39 करोड़ की संपत्ति
EOU के प्रस्ताव के अनुसार, लैंड माफिया से जब्त की जाने वाली प्रॉपर्टी की कुल अनुमानित कीमत लगभग 39 करोड़ रुपये है। EOU का कहना है कि इन सभी के खिलाफ अवैध रूप से जमीन हड़पने, जाली दस्तावेजों से प्रॉपर्टी हासिल करने और क्रिमिनल नेटवर्क के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। जिन भू-माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी उनमें पटना के अश्विनी कुमार सिंह, दानापुर के राजबल्लभ कुमार और पारस राय, खुसरुपुर के संजय कुमार उर्फ संतोष डॉन, खगौल के टिकू कुमार, भोजपुर के कामाख्या सिंह, दरभंगा के मो. रिजवान और कैमूर के वीरेंद्र बिंद सहित अन्य नाम शामिल हैं।
बालू माफियाओं की 15.09 करोड़ की संपत्ति
अवैध बालू खनन से जुड़े 12 माफियाओं की करीब 15.09 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त करने की तैयारी है। इसमें प्रमुख रूप से पटना के रामप्रवेश सिंह और विशुन दयाल सिंह, भोजपुर के सोनू खान, विदेशी राय और सुनील कुमार यादव, औरंगाबाद के अमित कुमार, बांका के विभीषण यादव, निलेश यादव, संजय यादव, छोटू यादव, बादल यादव और आजाद यादव के नाम शामिल हैं। इन पर अवैध खनन, राजस्व को नुकसान पहुंचाने और संगठित अपराध से अवैध कमाई के आरोप हैं।
ED को मिला बिहार ईओयू का प्रस्ताव
ED को EOU से भेजा गया प्रस्ताव मिल गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी अब इस मामले में पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR की तरह ही एक एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज करेगी। इसके बाद, यह इस संगठित अपराध में शामिल सभी लोगों की संपत्तियों की जांच करेगी। रिपोर्ट फाइनल होने के बाद, संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।