मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज भवानीपुर दलित टोले में बीती देर रात नशे में चूर एक युवक ने कई लोगों को चाकू से गोद दिया जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। घटना को आपसी लेन-देन के विवाद बाद नशे में चूर युवक के हिंसक हो जाने के कारण घटित होना बताया जा रहा है। इस हिंसक झड़प में पिता-पुत्र सहित दो अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में पुत्र और एक अन्य शख्स की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल बाप और एक अन्य शख्स को डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है।
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि आपसी लेन—देन के विवाद के बाद नशे में चूर युवक ने बड़ा चाकू लेकर दलित टोला के लोगों पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इस दौरान उसने बचाने आए लोगों को भी चाकू से वार कर घायल कर दिया। इससे कई लोग जख्मी हो गए। इस हमले में दीपक सदा, लालबाबू सदा और रामबाबू सदा के पेट में चाकू का घाव लगा। दीपक और रामबाबू तो मौके पर ही मुर्छित होकर गिर पड़े। घायल लालबाबू सदा और उनके पुत्र दीपक सदा तथा रामबाबू सदा को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देखते हुये सभी घायलों को डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में पुत्र दीपक सदा और अन्य शख्स रामबाबू सदा की मौत हो गई, जबकि लालबाबू सदा तथा एक अन्य शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी राहुल कुमार यादव ने विवाद के दौरान चाकू से हमला किया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस करीब दस मिनट में मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल इलाके में विधि- व्यवस्था सामान्य है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस प्रयासरत है। मधुबनी एसपी ने बताया कि हमलावर आरोपी की पहचान अरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत झोंझी गांव निवासी राहुल कुमार यादव के रूप में की गई है। रात साढ़े 10 बजे के आसपास उसकी मृतक के पिता के साथ लेने—देन को लेकर बहस हो रही थी। तभी अचानक उसने चाकू से पिता—पुत्र पर हमला कर दिया। इस दौरान कुछ अन्य लोग उन्हें बचाने आगे आए तो उसने उनपर भी चाकू से कई वार किये। पुलिस फिलहाल आरोपी राहुल कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।