नवादा : जिले में पिछले तीन दिनों से घने कोहरे ने यातायात व्यवस्था पर ब्रेक लगा दिया है। शनिवार सुबह से ही दृश्यता बेहद कम होने के कारण एनएच-20 पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। चालकों को लाइट जलाकर और बेहद धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा, जिससे जगह-जगह जाम जैसी स्थिति बनी रही। कोहरे के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ठंड और कोहरे से बचने के लिए ग्रामीण अलाव का सहारा लेने लगे हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
हालात यह है कि लोग घरों से निकलने में परहेज़ करने लगे हैं तो बाजारों व कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम देखी जा रही है। प्रशासन द्वारा अबतक अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं किये जाने से रात में टोटो चलाने वाले चालकों को परेशानी हो रही है। विद्यालय के समय में परिवर्तन नहीं होने से सुबह में विद्यालय जाने वाले नौनिहालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट