नवादा : अज्ञात बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंद डाला, जिससे गंभीर रूप से वह जख्मी हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव गांव स्थित माली टोला के समीप की घटना बतायी गयी है। मृतक की पहचान स्वर्गीय अर्जुन मालाकार के पुत्र विपिन मालाकार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शौच के लिए घर से बाहर निकला था।
इसी दौरान अज्ञात बालू लदे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। परिजन मांग कर रहे हैं कि आसपास लगे सीसीटीवी से ट्रक की पहचान की जाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट