नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के प्रयाग गांव के पास फतेहपुर से दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे दुकानदार पर बदमाशों ने गोलियां चलाई। गोली लगने से दुकानदार जख्मी हो गया जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इस बावत जख्मी के बयान पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है।
जख्मी प्रयाग गांव के राहुल कुमार का आरोप है कि रात्रि करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे कि पिछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने गोलियां चला दी। गोली कंधे से पार कर गयी जिससे वहीं गिर गया। तत्काल सूचना परिजनों को दी।
सूचना के आलोक में पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पूर्व में दुकान के सामने मोटरसाइकिल लगाने पर शिवांक कुमार दुकानदार से झगड़ा हुआ था, तब उसने गोली मारी हत्या की धमकी दी थी। संभवतः उसने ही घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष ने आरोपी शिवांक को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट