नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से डेढ़ माह पूर्व गायब युवती को सिरदला पुलिस ने मुरली मंदिर से बरामद किया। एस आई विकास कुमार ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व युवती के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। काफी खोजबीन के बाद क्षेत्र के प्रतापुर धीरौंध निवासी अरुण मांझी के पुत्र चंदन कुमार के साथ मंदिर में शादी करते पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
युवती के बरामद बाद मामला अपहरण नहीं बल्कि युवती अपने स्वेच्छा से अपनी जाति के प्रेमी के साथ प्रेम विवाह को लेकर घर से पढ़ने जाने के बहाने भागी थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गुप्त सूचना के आधार पर दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायालय के आदेश के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।
भईया जी की रिपोर्ट