नवादा : जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी 39 वर्षीय रामानंद प्रसाद की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में मृतक अपनी साइकिल से कोइरी बीघा गांव जाने के लिए निकला था। देर रात घर वापस नहीं पहुंचने के बाद परिवार वालों ने सीतामढ़ी थाने में खोजबीन के लिए आवेदन दिया। काफ़ी खोजबीन के बाद सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के कटघरा गांव के समीप तालाब में उसकी लाश मिली जिसे देख सीतामढ़ी थाने को सूचना दी गयी।
सूचना के आलोक में सीतामढ़ी थाने की पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंचकर तालाब से लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस बावत सीतामढ़ी थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि बुधवार को मृतक के लापता होने का आवेदन मिला था। पुलिस खोजबीन कर रही थी। मृतक की पहचान पथरा निवासी स्वर्गीय किशुन महतो के 39 वर्षीय पुत्र रामानंद प्रसाद के रूप में हुई है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट