पटना : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपराजित लोहान ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए फतुहा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर उन्होंने आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित व विधि-सम्मत निष्पादन के लिए मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में ग्रामीण एसपी श्री लोहान ने फतुहा क्षेत्र की विधि-व्यवस्था की विस्तृत जानकारी पुलिसकर्मियों से ली तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता दरबार में उपस्थित नागरिकों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव सीधे वरीय पुलिस पदाधिकारी के समक्ष रखे, जिन पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई इस पहल की आम जनता ने सराहना की।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट