अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल अमृषा बैंस के द्वारा सदर अस्पताल, अरवल का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की उपलब्धता, ड्यूटी चार्ट, दवाओं की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य सेवाओं की समग्र स्थिति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आपातकालीन वार्ड, लेबर वार्ड, जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, ड्रेसिंग रूम, अल्ट्रासाउंड रूम, एक्स-रे रूम, पैथोलॉजी के साथ-साथ एम्बुलेंस की उपलब्ध सुविधा का भी निरीक्षण किया गया।
उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं, जांच सुविधाओं एवं आपातकालीन सेवाओं की स्थिति का अवलोकन किया। जिला पदाधिकारी ने असैनिक शल्य चिकित्सक एवं डीपीएम हेल्थ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विशेष रूप से सदर अस्पताल में नियमित एवं समुचित साफ-सफाई बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर, वाडों एवं सभी कक्षों में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ने डॉक्टरों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी चिकित्सकों को अपने निर्धारित रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मरीजों को चिकित्सकीय सेवाओं में असुविधा नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी माला कुमारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट