नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने पिंडरौनी करबला के पास छापामारी कर 50 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लोहसिंघना जंगल की ओर से बाइक सवार शराब लेकर पिंडरौनी के रास्ते नेशनल हाईवे 20 की ओर जा रहा है। सूचना के आलोक में गश्त पुलिस को छापामारी का निर्देश दिया। गश्त पुलिस ने पिंडरौनी के पास जाल बिछाया। करबला के पास बाइक सवार को आते देख नाकाबंदी की।
पुलिस पर नजर पड़ते ही बाइक सवार वाहन छोड़ भागने लगा लेकिन पुलिस के जवानों ने धर दबोचा। बाइक पर लदे बोरे की तलाशी में पाउच में महुआ शराब बरामद होते ही बाइक, शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान थाली थाना क्षेत्र पुरैनी गांव के सुनील कुमार यादव के रूप में की गयी।
भईया जी की रिपोर्ट