नवादा : राज्य अधिवक्ता संघ ने जिला अधिवक्ता संघ तदर्थ कमिटी की चुनाव नहीं कराने की मंशा पर पानी फेर दिया है। राज्य कमिटी ने तदर्थ कमिटी का सेवा विस्तार करते हुए 15 अप्रैल 26 कर दिया लेकिन इसके पूर्व अधिवक्ता संघ का चुनाव हर हाल में कराने का आदेश जारी किया है। इससे संबंधित आदेश तदर्थ कमिटी के साथ पूर्व महासचिव को उपलब्ध कराई गई है।
बता दें पूर्व कमिटी ने चुनाव प्रक्रिया आरंभ की थी। इस बीच राज्य कमिटी ने पूर्व कमीटी को भंग कर तदर्थ कमिटी का गठन कर चुनाव कराने का निर्देश दिया था। तदर्थ कमिटी बार बार चुनाव टालता रहा जिससे अधिवक्ताओं में राज्य कमिटी से विश्वास समाप्त होने लगा।
राज्य कमिटी के आदेश का तदर्थ कमिटी द्वारा लगातार ठेंगा दिखाते रहने के बाद आखिरकार उसका जमीर जागा तथा अपनी बैठक में न केवल तदर्थ कमिटी की सेवावधि बढ़ा दी बल्कि निर्धारित समय सीमा में चुनाव कराने का आदेश निर्गत किया। राज्य कमिटी के आदेश के बाद चुनाव की संभावना को देखते हुए अधिवक्ताओं ने चुनाव की तैयारियां आरंभ कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट